देहरादून, 29 दिसंबर (भाषा) दिल्ली से उत्तराखंड के कोटद्वार और टनकपुर शहरों के लिए जल्द ही जनशताब्दी रेलगाडियां शुरू की जाएगी । इस बात की जानकारी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने भाजपा के प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी को एक पत्र के माध्यम से दी है । पत्र में गोयल ने बलूनी को बताया कि दोनों रेलगाडियों को चलाने का फैसला उनके अनुरोध पर किया गया है । गोयल ने कहा कि इन दोनों रेलगाडियों के चलने का टाइम टेबल जल्द ही रेल मंत्रालय जारी करेगा जिसके बारे में उन्हें बताया जाएगा । गोयल ने कहा कि इन रेलगाडियों के चलने से उत्तराखंड के लोगों को अच्छी कनेक्टिविटी मिलेगी । बलूनी ने गोयल का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उत्तराखंड की रेल सेवाओं के विस्तार और उच्चीकरण में उन्होंने उदारता का परिचय दिया है । बलूनी ने कहा कि दोनों रेलगाडियों के संचालन से नागरिकों, छात्रों, रोगियों और नौकरीपेशा लोगों को बडी राहत मिलेगी । उन्होंने कहा कि मोदी सरकार आमजन की सुविधा और सेवा के लिए कृतसंकल्प है ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34TQ83c
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें