बुधवार, 23 दिसंबर 2020

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 564 नए मामले

देहरादून, 23 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को 564 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि आठ अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 564 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोनावायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87940 हो गयी है। ताजा मामलों में से सर्वाधिक 230 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 113, हरिद्वार में 37 और उधमसिंह नगर में 31 मरीज मिले। बुधवार को प्रदेश में आठ और मरीजों ने दम तोड़ दिया। इसके साथ ही महामारी से अब तक प्रदेश में 1447 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में बुधवार को 547 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 79888 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 5507 मरीज उपचाराधीन हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3rwlFC7

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें