सोमवार, 14 दिसंबर 2020

सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई डुबकी

हरिद्वार, 14 दिसंबर (भाषा) सोमवती अमावस्या के पावन पर्व पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर की पौड़ी सहित अन्य घाटों पर गंगा में डुबकी लगाई। श्रद्धालुओं ने देवपुरा स्थित नारायणी शिला पर पहुंचकर अपने पितरों के निमित्त हवन तथा अन्य कर्मकाण्ड कराते हुए उनके मोक्ष के लिए भी प्रार्थना की। प्रशासन की ओर से स्नान पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा के व्यापक बदोबस्त किये गये थे। साथ ही कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्य सरकार के दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित किया। सोमवार तड़के से ही स्थानीय तथा देश के विभिन्न हिस्सों से हरिद्वार पहुंचे श्रद्धालुओं का सैलाब गंगा में डुबकी लगाने के लिए हर की पौड़ी सहित शहर के अलग-अलग गंगा घाटों पर उमड पड़ा। श्रद्धालुओं ने 'हर-हर गंगे’ के उद्घोष के साथ गंगा में स्नान और मन्दिरों में पूजा अर्चना करते हुए अपने परिजनों व प्रियजनों की कुशलता की कामना की। प्रशासन ने सोमवती अमावस्या स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला क्षेत्र को 10 जोन और 37 सेक्टरों में बांटा था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेथिंल अबुदेई कृष्णराज एस ने तड़के मौके पर पहुंचकर स्नान पर्व की व्यवस्था का जायजा लिया तथा हर की पौड़ी क्षेत्र का भ्रमण करते हुए अधीनस्थों को दिशा निर्देश जारी किये। उन्होंने कहा कि मेला क्षेत्र में स्नान सकुशल संपन्न हुआ ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2K39HP9

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें