सोमवार, 21 दिसंबर 2020

उत्‍तराखंड छात्रवृत्ति घोटाले में जिला समाज कल्याण अधिकारी अरेस्‍ट, 60 मुकदमों में आरोपी

करन खुराना, ऊधमसिंह नगर उधमसिंह नगर पुलिस ने छात्रवृत्ति घोटाले के मुख्य सूत्रधार तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को गिरफ्तार कर लिया है। अनुराग शंखधर पर छात्रवृत्ति घोटाले में करोड़ों रुपये गबन का आरोप है। अनुराग शंखधर पूर्व में भी हरिद्वार से गिरफ्तार किए गए थे, बाद में जमानत पर रिहा हो गए थे। शंखधर के खिलाफ हरिद्वार और उधमसिंह नगर में अनेक मुकदमे दर्ज हैं। यह उत्तराखंड का बहुत बड़ा घोटाला है जिसमें सैकड़ों शैक्षिक संस्थान के मालिक गिरफ्तार हो चुके हैं। करोड़ों रुपये के इस घोटाले में हाई कोर्ट के निर्देशानुसार एसआईटी जांच चल रही है। इसमें मुख्य तौर पर हरिद्वार, देहरादून और उधमसिंह नगर में सैकड़ों लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है। एसआईटी प्रमुख आईजी संजय गुंज्याल ने बताया कि तत्कालीन जिला समाज कल्याण अधिकारी अनुराग शंखधर को जसपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले की जांच कर रहे सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि अनुराग शंखधर पर उधमसिंह नगर में 60 मुकदमें दर्ज हैं और अभी एक मुकदमे में गिरफ्तारी हुई है। सीओ काशीपुर अक्षय प्रहलाद कोंडे ने बताया कि एक शैक्षिक संस्थान में 235 बच्चों के फर्जी दस्तावेज दिखाकर अनुराग ने 1 करोड़ 18 लाख रुपयों का गबन किया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34yJsrb

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें