![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79871702/photo-79871702.jpg)
ऋषिकेश ऋषिकेश में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई। इस हादसे में दो दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को एम्स में रेफर किया गया है जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार देर रात तेज रफ्तार से आई20 कार ऋषिकेश से रुड़की की और जा रही थी। तभी मनसा देवी मार्ग पर गाड़ी एक पोल से टकराई और फिर एक पेड़ से टकराई। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि गाड़ी तेज गति में थी जिसके बाद गाड़ी पेड़ और खंभे से टकराई और गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। एयर बैग खुलने के कारण आगे की सीट पर सवार दो युवक तो बच गए लेकिन पीछे सवार तीन युवकों में से दो की तो मौके पर मौत हो गई और एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 1 दिसंबर को ही हुई थी मरने वाले की शादी प्रभारी निरीक्षक ऋषिकेश कोतवाली रितेश शाह ने बताया कि पांचों युवक रमेश सिंह, प्रशांत कुमार, अमित, सोनू और अवधेश पटेल सभी रुड़की के निवासी हैं। इन्होंने शराब पीया हुआ था। सड़क दुर्घटना में अमित और अवधेश की मौके पर ही मौत हो गई और सोनू की हालत गंभीर बनी हुई है जो कि इस वक्त एम्स में भर्ती है। यह भी पता चला है कि एक मृतक की शादी बीते एक दिसंबर को ही हुई थी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3aGchG1
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें