सोमवार, 21 दिसंबर 2020

Nainital Murder: घर के छोटे बेटे ने मां का चाकू से गला रेतकर किया मर्डर, गिरफ्तार

करन खुराना, नैनीताल उत्तराखंड के नैनीताल जिले में एक बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी। बेटे ने रात में रसोई से चाकू लाकर सो रही मां का गला रेत दिया। सुबह हत्या की वारदात का पता चलते ही घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार राजेंद्र शाही के परिवार में वह और उनकी धर्मपत्नी मंजू सिंह साथ में चार बेटी और दो बेटे हैं। इसी परिवार में संपत्ति को लेकर भाई-बहनों में आपस में विवाद चल रहा था। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। मंजू सिंह भी मानसिक अवसाद में थी और उनकी दवा चल रही थी। छोटा पुत्र राहुल उर्फ राजा उम्र 23 वर्ष कुछ काम नहीं करता है। इसी बात को लेकर 20 दिसम्बर की रात मंजू सिंह ने अपने पुत्र राहुल को डांटा और ताने कसे। इसी गुस्से में राहुल पूरी रात सोया नहीं और अपनी मां को गहरी नींद में देखकर रसोई से चाकू लाकर अपनी मां की हत्या कर दी। एसपी सिटी हल्द्वानी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि हत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी। सभी परिवार वालों से पूछताछ की गई तो पता चला कि परिवार में आपस में मनमुटाव चलता आ रहा है और सभी लोग अलग-अलग कमरे में सोते हैं। इसी दौरान राहुल ने अपना जुर्म कबूल लिया, जिसमें उसने बताया कि रात में मुझे मां के ताने सुनने के बाद नींद नही आई। रात में रसोई से चाकू लाकर मां का गला रेत दिया। पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने कहा कि फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34vrsOa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें