देहरादून, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत रविवार को 60 वर्ष के हो गए । इस मौके पर मुख्यमंत्री को प्रदेश की राज्यपाल समेत तमाम लोगों ने शुभकामनाएं व बधाई दीं। प्रदेश भर से लोगों ने रावत को जन्मदिन की शुभकामना और बधाई संदेश भेजे और उनके कोरोनावायरस संक्रमण से जल्द स्वस्थ होने की कामना की । मुख्यमंत्री को बधाई देने वालों में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोशियारी और प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य भी शामिल हैं । कोविड-19 से पीड़ित होने के कारण घर पर पृथकवास में रह रहे मुख्यमंत्री ने बधाई संदेशों के लिए लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वह अभिभूत महूसस कर रहे हैं । उन्होंने कहा, “मेरे जन्मदिन पर आपकी शुभकामनाएं व आशीष पाकर मैं अभिभूत हूं। आपका हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।”
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3h2HRyC
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें