गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

छह वर्षीय बाघिन कॉर्बेट से राजाजी स्थानांतरित की गई

ऋषिकेश, 24 दिसंबर (भाषा) राजाजी टाइगर रिजर्व में बाघों की आबादी बढ़ाने के लिए छह वर्षीय एक बाघिन को कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से स्थानांतरित कर बृहस्पतिवार तड़के राजाजी रिजर्व की मोतीचूर रेंज पहुंचा दिया गया। उत्तराखंड के अतिरिक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रंजन कुमार मिश्रा ने 'भाषा' को बताया कि मोतीचूर स्थित बाड़े में पहुंचाने से पहले इस बाघिन को ‘रेडियो कॉलर’ लगाया गया। मिश्रा ने बताया कि बाघिन को करीब चार दिन बाद मोतीचूर रेंज के जंगलों में सुरक्षित छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके बाद कॉर्बेट टाइगर रिजर्व से दो बाघों तथा दो बाघिनों को शीघ्र ही राजाजी टाइगर रिजर्व में स्थानांतरित किया जाएगा। इस योजना के लिए राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (एनटीसीए) ने 40 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। उन्होंने बताया कि इस बाघिन का चयन करने से पहले कॉर्बेट प्रशासन तथा वन्यजीव संस्थान के वैज्ञानिकों ने यह सुनिश्चित किया था कि इसके साथ कोई शावक नहीं हो।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WFwYJO

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें