शिमला/देहरादून नए साल पर पहाड़ों की रानी मसूरी (Mussoorie), शिमला (Shimla) और मनाली (Manali) घूमने जाने वालों के लिए अच्छी खबर है, क्योंकि इन सभी जगहों पर पहाड़ियां बर्फ से ढकी हुई हैं। वहीं नैनीताल (Nainital) में भी मौसम ने करवट ली है और नए साल पर यहां भी बर्फबारी होने का अनुमान जताया गया है। ऐसे में इन जगहों पर सैलानियों का पहुंचना भी शुरू हो गया है। जानकारी के मुताबिक, रविवार देर रात मौसम का मिजाज बदला और सोमवार सुबह पहाड़ों की रानी मसूरी बर्फ से चांदी की तरह चमक उठी। वहीं धनोल्टी में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया है। मसूरी में रविवार देर रात को सीजन का पहला हिमपात हुआ, जिससे पर्यटकों में खुशी का माहौल है। बर्फबारी के बाद शहर में शीतलहर का प्रकोप भी बढ़ने से स्थानीय लोग जहां घरों में दुबकने को मजबूर हैं, वहीं पर्यटक खुशनुमा मौसम का खूब आनंद उठा रहे हैं। उधर, मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है। शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हिमाचल प्रदेश के शिमला और मनाली में भारी बर्फबारी हो रही है। शिमला में मौसम विज्ञान विभाग केन्द्र के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि शिमला जिले के कुफरी में 30 सेंटीमीटर बर्फ गिरी है जबकि चम्बा जिले के डलहौजी में 32 सेंटीमीटर, कुल्लू जिले के मनाली में 14 सेंटीमीटर, शिमला शहर में नौ सेंटीमीटर तक बर्फबारी हुई है। उधर, बर्फबारी के चलते ऊपरी शिमला और मनाली के कई रास्ते बंद हो गए हैं और पुलिस ने लोगों को सड़कें साफ होने तक उन इलाकों में नहीं जाने की सलाह दी है। कड़ाके की ठंड में होगा नया साल उत्तर भारत के हिस्सों में मंगलवार से लेकर 31 दिसंबर तक रात के तापमान में 3-5 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की जा सकती है। कई राज्यों में शीतलहर चल रही है। यह बात भारत मौसम विभाग (आईएमडी) ने कही। आईएमडी ने कहा कि कि शीतलहर की स्थिति में दो जनवरी से कमी आने की संभावना है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pxvqy0
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें