![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79844891/photo-79844891.jpg)
हरिद्वार, 21 दिसंबर (भाषा) हरिद्वार में 11 वर्षीय बालिका के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि अपराध में शामिल आरोपी का मामा फरार हो गया। रविवार की रात सामने आई इस घटना से क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया, जिसके बाद वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, मृतका का पोस्टमार्टम सोमवार को तीन चिकित्सकों के पैनल द्वारा वीडियोग्राफी के बीच कराया गया और इस दौरान भी भारी पुलिस बल घटना स्थल और जिला अस्पताल में मौजूद रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ऋषिकुल नई बस्ती निवासी 11 साल की बच्ची रविवार शाम करीब चार बजे खेलने गयी थी। उसके देर शाम तक घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी तलाश की लेकिन उसका पता नहीं चला। बालिका के लापता होने की सूचना पुलिस को दी गयी जिसके बाद उसने क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरों को खंगालते हुए तलाश शुरू की। इसी दौरान, एक पांच साल के बच्चे ने खुलासा किया कि कालोनी में स्थित राजीव के रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान पर काम करने वाले उसके भांजे राम तीरथ ने लापता बालिका को पंतग लेने के लिए बुलाया था। इस जानकारी के मिलते ही पुलिस ने तत्काल राम तीरथ को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की जिसके बाद मामला खुल गया। उसकी निशानदेही पर गोदाम की दूसरी मंजिल से लापता का शव बरामद किया गया। नगर पुलिस अधीक्षक कमलेश उपाध्याय ने बताया कि मृतका के पिता की तहरीर पर गोदाम मालिक राजीव और उसके भांजे राम तीरथ के खिलाफ दुष्कर्म, हत्या सहित पोक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस बीच, घटना से गुस्साए क्षेत्रवासियों ने राजीव के गोदाम में तोड़फोड़ करते हुए वहां पर खड़ी दो बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया और एक अन्य को आग लगा दी।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37G3eTz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें