![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79880000/photo-79880000.jpg)
देहरादून, 22 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में मंगलवार को विपक्षी कांग्रेस ने नए कृषि कानूनों के विरोध में सदन से बहिर्गमन करते हुए आरोप लगाया कि वे सिर्फ किसानों को बर्बाद करने के लिए हैं। कांग्रेस सदस्यों ने उस समय बहिर्गमन किया जब राज्य के कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कृषि कानूनों का समर्थन करते हुए कांग्रेस पर बिचौलियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि वह पार्टी की खोई राजनीतिक जमीन हासिल करने के लिए आंदोलन को भड़का रही है। उनियाल ने कहा, लगता है कि कांग्रेस सदस्यों ने नए कृषि कानूनों के बारे में अच्छी तरह पढा नहीं है और उनकी पार्टी अपने राजनीतिक हितों को साधने के लिए किसानों को गुमराह कर रही है। इस पर उत्तेजित कांग्रेस सदस्य नेता प्रतिपक्ष इंदिरा ह्रदयेश के नेतृत्व में अपने स्थानों पर खड़े हो गए। इंदिरा ने पूछा कि अगर केंद्र सरकार द्वारा किए जा रहे दावे के अनुसार कृषि कानून किसानों के पक्ष में हैं तो वे इतनी ठंड में बाहर सड़कों पर प्रदर्शन क्यों कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसानों के प्रदर्शन ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी तरफ ध्यान खींचा है और कनाडा ने भी इस आंदोलन का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर चर्चा के बीच सत्ता पक्ष और विपक्षी सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mLO2Z3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें