रविवार, 20 दिसंबर 2020

तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत

पिथौरागढ़, 20 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के पिथौरागढ़ वन प्रभाग के पुखोरा गांव में तेंदुए के हमले में एक और महिला की मौत हो गई । क्षेत्र में पिछले दो दिनों में तेंदुए के हमले की यह दूसरी घटना है । लीला देवी (45) शनिवार शाम अपने घर के बाहर गौशाला में पशुओं को चारा दे रही थी कि तभी उस पर तेंदुए ने आक्रमण किया और घसीटकर उसे झाड़ियों में ले गया । राजस्व उपनिरीक्षक नवीन कापड़ी ने बताया कि महिला के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों के मौके पर पहुंचने से पहले ही वह दम तोड़ चुकी थी । क्षेत्र के खोलीगांव में 18 दिसंबर को भी तेंदुए के हमले में सरूली देवी नामक महिला की मौत हो गयी थी । वन क्षेत्र के सब डिवीजनल अधिकारी नवीन पंत ने कहा कि दोनों गांवों के आसपास होने के कारण दोनों घटनाओं में एक ही तेंदुए के शामिल होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mzbM2D

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें