![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79709342/photo-79709342.jpg)
हरिद्वार, 13 दिसंबर (भाषा) ‘युवा भारत साधु समाज’ से जुडे संतों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं का तत्काल समाधान करने का आग्रह किया । संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी शिवानंद जी महाराज के नेतृत्व में संतों ने नगर मजिस्ट्रेट के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी के नाम भेजे ज्ञापन में यह मांग की है। ज्ञापन देते वक्त युवा भारत साधु समाज के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महंत जगजीत सिंह जी महाराज तथा राष्ट्रीय महामंत्री महन्त रविदेव शास्त्री जी महाराज भी मौजूद थे । ज्ञापन में किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर अगले साल होने वाले हरिद्वार कुम्भ मेला के पूर्ण बहिष्कार की चेतावनी भी दी गई है । संगठन के अध्यक्ष ने कहा कि देश का अन्नदाता देश की जनता को हर परिस्थिति में अन्न उपलब्ध कराने का कार्य करता है और हिन्दू धर्म में अन्न को देवता कहा गया हैं किंतु आज वही किसान दिल्ली की सड़कों पर अपने अधिकारों के लिये धरना प्रदर्शन कर रहा है । उन्होंने कहा कि यदि समय रहते दिल्ली में धरना दे रहे किसानों की समस्याओं को दूर नही किया गया तो युवा भारत साधु समाज हरिद्वार कुंभ का पूर्ण बहिष्कार करेगा ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Kj5XJe
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें