![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79839997/photo-79839997.jpg)
देहरादून, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में सोमवार को वर्ष 2020-21 के लिए 4063.79 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। विधानसभा के शीतकालीन सत्र के पहले दिन संसदीय कार्य मंत्री मदन कौशिक द्वारा पेश इस अनुपूरक बजट पर मंगलवार को चर्चा की जाएगी। कौशिक ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में 2071.42 करोड़ रुपये राजस्व लेखा तथा 1992.37 करोड़ रुपये पूंजीगत लेखा के लिए रखे गए हैं। उन्होंने बताया कि वेतन मद में 133.26 करोड़ रुपये, केंद्र की सहायता वाली परियोजनाओं के लिए 2293.38 करोड़, आपदा राहत के लिए 641 करोड़, शिक्षा के लिए 134 करोड़, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के लिए 500 करोड़, हरिद्वार कुंभ के लिए 200 करोड़ तथा निर्भया फंड में 1.98 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34xtttr
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें