गुरुवार, 24 दिसंबर 2020

रावत ने स्वामी सुंदरानंद को श्रद्धांजलि दी

देहरादून, 24 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को प्रख्यात हिमालयी फोटोग्राफर और संत स्वामी सुंदरानंद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वह सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे। यहां जारी अपने शोक संदेश में मुख्यमंत्री रावत ने कहा, ‘‘स्वामी सुंदरानंद जी सच्चे मायनों में हिमालय के योगी थे। उन्होंने हिमालय की दिव्यता, पवित्रता और सुंदरता को अपने कैमरे के माध्यम से दुनिया के सामने रखा।’’ स्वामी सुंदरानंद के शिष्य और गंगा विचार मंच के राज्य संयोजक लोकेंद्र बिष्ट ने बताया कि 94 वर्षीय संत का यहां बुधवार की देर रात निधन हो गया। उन्होंने बताया कि स्वामी सुंदरानंद को वृद्धावस्था संबंधी परेशानियां थीं जिनका 25 अक्टूबर से यहां इलाज चल रहा था। मुख्यमंत्री रावत ने कहा कि उनके द्वारा गंगोत्री में स्थापित 'तपोवनम हिरण्यगर्भ आर्ट गैलेरी' और उनकी पुस्तक ‘हिमालय : थ्रू ए लेंस ऑफ ए साधु’ विश्व को एक अनुपम देन है। उन्होंने कहा, ‘‘उनका पूरा जीवन हिमालय के लिए समर्पित रहा और वह हम सभी के लिये सदैव प्रेरणास्त्रोत बने रहेंगे।’’ तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा विमोचन की गयी उनकी पुस्तक 'हिमालय : थ्रू ए लेंस ऑफ ए साधु’ की 3500 प्रतियां बिकी थीं । गंगोत्री में तपोवन आर्ट गैलरी में उनके द्वारा लिए गए करीब ढाई लाख फोटो लगे हुए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/34FkF4s

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें