सोमवार, 21 दिसंबर 2020

उत्तराखंड विधानसभा में योग कार्यक्रम

देहरादून, 21 दिसंबर (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा परिसर में सोमवार को विधायकों और विधानसभा कर्मचारियों को विभिन्न योग-आसन सिखाने तथा उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करने हेतु एक योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । विधानसभा का तीन दिवसीय शीतकालीन सत्र शुरू होने से कुछ देर पहले हुए इस कार्यक्रम में योग गुरू स्वामी रामदेव के नजदीकी सहयोगी आचार्य बालकृष्ण बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। आज का आयोजन 2018 में 21 जून को अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर शुरू की गयी योग श्रृंखला का 31 वां मासिक संस्करण था। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बालकृष्ण ने कहा कि योग और आयुर्वेद ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों की प्रतिरोधक क्षमता को बढाने में मदद की है। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि योग कार्यक्रम हाल के वर्षों में विधानसभा में शुरू की गयी कई नई पहलों में से एक है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3myaMMg

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें