![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79802123/photo-79802123.jpg)
ऋषिकेश, 18 दिसंबर (भाषा) ऋषिकेश की मेयर अनीता ममगाईं ने शुक्रवार को यहां एक हजार वर्गमीटर क्षेत्र के ‘वेंडिंग जोन’ का लोकार्पण किया जिसमें करीब 200 खोखे रखे जाएंगे। ममगाईं ने कहा कि यह उत्तर भारत का सबसे बडा ‘वेन्डिंग जोन’ है। अतिक्रमण करके ये खोखे रखकर कारोबार कर रहे लोग अब इस योजना से नगर निगम ऋषिकेश के एक तरह से किराएदार हो जायेंगे जिससे नगर निगम की आमदनी भी बढ़ेगी। नगर निगम ऋषिकेश ने बैंक ऑफ बड़ौदा से इनको ऋण दिलवाया और आधुनिक तकनीक से तैयार दो खोखे सांकेतिक रूप से देकर ‘वेंडिंग ज़ोन’ शुरू कर दिया गया। अभी 198 और खोखे तैयार करके इस ‘वेन्डिंग जोन’ में रखे जाने हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KaQsn8
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें