सोमवार, 21 दिसंबर 2020

Haridwar News: साइकल चलाने घर से निकली थी 11 साल की बच्ची, पड़ोसी के कमरे से शव बरामद

करन खुराना,हरिद्वार हरिद्वार में एक बच्ची की हत्या से हड़कंप मच गया है। शहर के मध्य में बसे ऋषिकुल में यह दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। परिवार वालों और पड़ोसियों ने हत्या का आरोप पड़ोस में रहने वाले युवकों पर लगाया है। पुलिस ने इस सिलसिले में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की जांच चल रही है। जानकारी के मुताबिक रविवार दोपहर 4 बजे बच्ची मोहल्ले में साइकल चलाने के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक जब बच्ची घर वापस नहीं आई तो परिजनो ने उसे ढूंढना शुरू किया। जब बच्ची नहीं मिली तब पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस और आस पड़ोस के लोग बच्ची को ढूंढ़ रहे थे। इसी दौरान एक बच्चे ने बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक उसको पतंग दिलवाने के नाम पर अपने साथ ले गया था। पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी युवक को हिरासत में लिया और सख्त पूछताछ की। पुलिस ने आरोपी के कमरे की तलाशी ली तो कपड़ों के बीच में बच्ची की लाश मिली। लाश मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और परिजनों ने घर में तोड़-फोड़ शुरू कर दी। मौके पर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया, जिसके बाद एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुडई कृष्ण राज मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि आरोपी पिछले दो घंटों से हमारे साथ ही बच्ची की खोजबीन करवा रहा था। जब किसी से आरोपी से यह पूछा कि वह बच्ची से क्या बात कर रहा था, तभी वह बोखला गया। उसकी बौखलाहट देखकर बच्ची के पिता और दादा ने युवक को मारना शुरू किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस युवक को थाने ले गई। आरोपी युवक के कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो वहीं बच्ची की लाश मिली। एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुडई ने कहा कि बच्ची का शव बरामद हुआ है। बच्ची का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने से पहले कुछ साफ नहीं कहा जा सकता।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/37Awk6y

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें