![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/79784064/photo-79784064.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार हरिद्वार के साधु-संतों ने निर्देशक प्रकाश झा की वेब सीरीज 'आश्रम' पर अपनी आपत्ति दर्ज की है। साधु-संतों का कहना है कि इस तरह का नाम प्रयोग में लाकर उन्हें ठेस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने केंद्र सरकार से वेब सीरीज आश्रम को बैन करने की मांग की गई है। बता दें कि 'आश्रम' सीरीज तथाकथित बाबा पर बनी एक वेब सीरीज है जिसमें आश्रम में होने वाले कुरीतियों को दिखाया गया है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने कहा, 'यह बहुत गलत है, अमर्यादित है। आश्रम पवित्र स्थान होता है, आश्रम शब्द का अपमान साधु संतों का अपमान है। हम केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि को बैन किया जाए।' श्रीमहंत नरेंद्र गिरी ने यह भी कहा , 'साधु संतों को आश्रम नाम से आपत्ति है, अगर किसी तथकथित बाबा के कर्म गलत है तो वह उसके अपने निजी कर्म हैं, उसके कर्मों से सभ्यता का नाम कलंकित करना उचित नहीं है।'अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरी ने कहा कि अखाड़ा परिषद अपने स्तर पर फर्जी साधु संतों पर कड़ी कार्रवाई करता आया है लेकिन भारतीय संस्कृति की परम्पराओं पर कोई आघात करे वह बर्दाश्त नहीं है। इसलिए हम यह मांग करते हैं कि आश्रम वेब सीरीज को बैन किया जाए।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3apNTbk
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें