मंगलवार, 19 अक्टूबर 2021

Uttarakhand News: बारिश से मची तबाही के बीच आज उत्तराखंड पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह, प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करेंगे

देहरादून उत्तराखंड में भारी बारिश के बाद तबाही की स्थिति के मद्देनजर देश के गृहमंत्री अमित शाह आज उत्तराखंड पहुंचेंगे। शाह बुधवार शाम तक पहाड़ी राज्य पहुंच जाएंगे और गुरुवार को प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे करेंगे। प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से एक दिन में 42 लोगों की जान गई। इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 47 हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अमित शाह उत्तराखंड पहुंचकर सीएम पुष्कर धामी और उच्च अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें एनडीआरएफ के अधिकारी और राहत टीम में शामिल लोग भी मौजूद रहेंगे। प्रदेश के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश की वजह से भारी तबाही मची हुई है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्रों में भारी बारिश से प्रभावित लोगों से मुलाकात की और आपदा में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की। राज्य के विभिन्न हिस्सों, खासकर कुमाऊं क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण कई घर धराशायी हो गए और कई लोग मलबे में फंसे हैं। लगातार बारिश से नैनीताल को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी और भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गए हैं। नैनीताल में डीएम आवास भी भूस्खलन की चपेट में आ गया है। ज्यादातर नाले पानी से चोक हो गए हैं। नैनी झील का पानी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया है। मंगलवार को एक दिन में ही 42 लोगों की मौत हो गई। इन 42 मौतों में से 28 लोग नैनीताल जिले में, 6-6 लोगों की मौत अल्मोड़ा एवं चंपावत में, 1-1 व्यक्ति की मौत पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिले में हुई है। अभी तक 47 लोग मरे हैं। रामगढ़ में बादल फटा और कई जगहों पर सड़क, पुल, रेलवे लाइन भी टूट गई।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jgxpWw

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें