गुरुवार, 21 अक्टूबर 2021

उत्तराखंड : ट्रेकिंग दल के दो लापता सदस्य मृत पाये गये

उत्तरकाशी, 21 अक्टूबर (भाषा) हिमाचल प्रदेश में छितकुल जाने वाले मार्ग पर हाल में लापता ‘ट्रेकिंग दल’ के 11 सदस्यों में से दो सदस्य बृहस्पतिवार को मृत पाये गये।

उत्तरकाशी आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की एक टीम ने हवाई तलाश अभियान के दौरान शवों को 4,500 मीटर की ऊंचाई पर पाया।

उन्होंने बताया कि दल के दो सदस्य जीवित मिले थे और उन्हें हर्षिल लाया गया, जबकि शेष सदस्यों की तलाश जारी थी।

ट्रेकिंग दल ने उत्तरकाशी जिले के हर्षिल से अपनी यात्रा शुरू की थी और उन्हें लामखगा दर्रा होते हुए छितकुल पहुंचना था।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3B2h65O

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें