शनिवार, 30 अक्टूबर 2021

Uttarakhand Elections News: हरीश रावत ने अमित शाह का चैलेंज स्वीकारा और कहा- नमाज की छुट्टी का जीओ ऑर्डर दिखाएं केंद्रीय गृह मंत्री

करन खुराना, देहरादून अगले साल होने वाले उत्तराखंड व‍िधानसभा चुनाव 2022 को लेकर राजनीत‍िक सरगर्मी तेज हो गई है। शुक्रवार को उत्तराखंड के दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अम‍ित शाह ने चुनावी ब‍िगुल फूंक द‍िया। देहरादून पहुंचे अमि‍त शाह ने चुनावी जनसभा में उत्तराखंड में कांग्रेस के रहनुमा पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को तर्क वितर्क का चैलेंज दिया। इसके साथ ही उन्‍होंने हरीश रावत पर शुक्रवार के दिन नमाज के लिए छुट्टी देने के मामले पर भी चुटकी ली। उधर, हरीश रावत ने अमित शाह का चैलेंज स्वीकार किया है और कहा है क‍ि केंद्रीय गृह मंत्री नमाज की छुट्टी का जीओ दिखाएं। इससे पहले पर अमित शाह ने कहा क‍ि हरीश रावत ने डेनिश शराब उत्तराखंड में बिकवाकर बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया। स्टिंग कांड में भी हरीश रावत की सच्चाई जनता ने देखी है।अकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा क‍ि कांग्रेस पार्टी उत्तराखंड में एक बड़ा गड्ढा खोद गई थी। उसको भरने में पांच साल कम पड़ गए, इसलिए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को एक और मौका दीजिए। धामी की तारीफ की अमित शाह ने पुष्कर सिंह धामी की खूब प्रशंसा की। अमित शाह ने कहा कि 2013 की आपदा में जो नुकसान हुआ उसकी भरपाई अब जा कर पूरी हो रही है। लेकिन अभी जो आपदा आई उसमें युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश को ऐसा संभाला की कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। हरीश रावत ने किया पलटवार उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने अमित शाह के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि वो हर तरह की डिबेट और तर्क वितर्क के लिए तैयार है। हरीश रावत ने कहा क‍ि डेनिश शराब आज भी उत्तराखंड बिक रही है। बीजेपी सरकार में नकली शराब से हरिद्वार जनपद में सैकड़ों मौतें हुई जिसमें आज तक किसी को सजा नहीं मिली। हरीश रावत ने कहा कि शुक्रवार को नामज की छुट्टी से संबंधित जीओ अमित शाह हमें भी दिखाएं। हरीश रावत ने कहा क‍ि मुझे पता लगा है कि पूरे संबोधन में मुझे ही टारगेट किया गया तो इससे में बहुत खुश हूं। मैं कहना चाहूंगा कि 'मोगैम्बो खुश हुआ'।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3EuokBJ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें