![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87437908/photo-87437908.jpg)
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को पौडी जिले के कोटद्वार में आयोजित सैनिक सम्मान समारोह में पूर्व सैनिकों, शहीद सैनिकों के परिजन और वीरांगनाओं को सम्मानित किया।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि वीर सैनिकों ने हमेशा अदम्य साहस का परिचय देते हुए तमाम लड़ाइयां जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है ।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की सेना और सैनिकों का आत्मविश्वास बढ़ा है और वह होली, दिवाली और अन्य त्योहार अपने आवास में नहीं बल्कि देश के वीर सैनिकों के साथ ही मनाते हैं ।
धामी ने कहा कि वह एक सैनिक के पुत्र हैं और इसलिए जानते हैं कि भाजपा की सरकार द्वारा 'एक पद एक पेंशन' के लागू होने से लाखों पूर्व सैनिकों को कितनी बड़ी राहत मिली है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने भारत माता के साथ ही वीर जवानों के नाम का भी नारा लगाया ।
उधर, कांग्रेस ने भी रविवार को पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं को सम्मानित करने का कार्यक्रम किया । राज्य पार्टी मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस महासचिव और पार्टी की चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने पूर्व सैनिकों को 20 प्रतिशत टिकट देने पर विचार करने की घोषणा की ।
कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, ' मैंने कांग्रेस से जुड़े पूर्व सैनिकों से पार्टी के कार्यक्रमों से जुड़ने और उसके लिए जुटने का आह्वान किया है और कहा है कि हम 20 प्रतिशत स्थानों पर टिकट देने के लिए उनके नामों पर विचार करेंगे ।'
हालांकि, उन्होंने साथ ही यह भी जोडा कि टिकट दिए जाने में जीतने की संभावनाएं पहले देखी जाती हैं और इसमें उन्हें भी देखा जाएगा ।
पार्टी उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि यह बहुत प्रशंसनीय है कि कांग्रेस द्वारा देश के महान शहीदों तथा सैन्यबलों के परिजनों को सम्मानित किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि इससे आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति व सेना में जाने की प्रेरणा मिलेगी ।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3nJ911o
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें