रविवार, 17 अक्टूबर 2021

उत्तराखंड में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगी

देहरादून, 17 अक्टूबर (भाषा) उत्तराखंड में सभी पात्र लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को संवाददाताओं को यह जानकारी दी।

धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने इस लक्ष्य को तय समय से तीन माह पहले ही हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि राज्य में लगभग 74 लाख लोगों को कोविड टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है जबकि इनमें से 34.68 लाख लोग दूसरी खुराक भी ले चुके हैं। उन्होंने अपील की कि कोविड टीके की पहली खुराक लेने वाले लोग समय पर अपनी दूसरी खुराक भी लें।

धामी ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को भी जागरुक कर उनकी सहमति से टीका लगाया जा रहा है। शेष बचे लाभार्थियों में रक्त पतला करने की (ब्लड थिनर) दवा ले रहे, कुछ दवाओं से एलर्जी वाले, पूर्व में किसी टीके का प्रतिकूल प्रभाव झेल चुके और टीका लगवाने के अनिच्छुक लोग शामिल हैं।

धामी ने राज्य को आवश्यकतानुसार पर्याप्त संख्या में कोविड टीकों की खुराक उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में 16 अक्टूबर तक कुल 99.6 प्रतिशत स्वास्थ्यकर्मियों, 99.2 प्रतिशत अग्रिम मोर्चे के कर्मचारियों और 18 वर्ष से अधिक आयु के 96.1 प्रतिशत लाभार्थियों को कोविड-19 टीके की पहली खुराक लगायी जा चुकी है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3paTgTl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें