देहरादून उत्तराखंड में भारी बारिश की आपदा की वजह से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 64 पहुंच गया है। ट्रेकिंग करने गए 11 लोगों में से 9 का शव बरामद किया गया है। राज्य सरकार ने बारिश के कारण राज्य को 7,000 करोड़ रुपये का नुकसान होने की बात कही है। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र के कापकोट में पांच पर्यटकों की मौत होने के साथ ही बारिश की आपदा से जूझ रहे राज्य में वर्षा जनित आपदा में मरने वालों की संख्या गुरुवार को 64 हो गई। सबसे अधिक 34 लोगों की मौत नैनीताल जिले में दर्ज की गई है। बागेश्वर जिले में कापकोट के पास सुन्दरधुंगा ग्लेशियर (हिमनद) के पास फंसे पर्यटकों की मृत्यु की पुष्टि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के राज्य के दौरे के दिन ही हुई है। शाह राज्य में बाढ़ से हुए नुकसान का हवाई सर्वेक्षण करने आए। राज्य सरकार ने इस त्रासदी में 7,000 करोड़ रुपये के नुकसान का दावा किया है। पढ़ें: चंपावत जिले में 11 लोगों की मौत दर्ज हुई है। NDRF की 17 टीम, SDRF की 60 टीम, पीएसी की 15 कंपनी और 5 हजार पुलिसकर्मी अभी भी राहत और बचाव अभियान में जुटे हुए हैं। वहीं ट्रेकिंग के लिए गए 11 में से 2 को सुरक्षित बचा लिया गया है, बाकी 9 की मौत हो गई। अधिकतर बंगाल से थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3GaavtV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें