बुधवार, 27 अक्टूबर 2021

रिश्वतखोरी के आरोपी पुलिसकर्मी की मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ में तैनाती

देहरादून, 27 अक्टूबर (भाषा) रिश्वतखोरी के एक मामले में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा गिरफ्तार किए गए उत्तराखंड पुलिस के एक उपनिरीक्षक को राज्य पुलिस द्वारा मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ में तैनाती दिए जाने पर सवाल उठ रहे हैं।

सीबीआई द्वारा इस वर्ष मार्च में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए हेमंत खंडूरी को देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खंडूरी ने मानव तस्करी रोधी प्रकोष्ठ में तैनात किया है।

इस संबंध में पूछे जाने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि संबंधित पुलिसकर्मी का निलंबन उनके पूर्ववर्ती द्वारा निरस्त किया जा चुका है।

उन्होंने कहा, ‘‘उसे पहले ही बहाल किया जा चुका है और पूरा वेतन लेने के बावजूद वह खाली बैठा था। मैंने सोचा कि जब वह पूरा वेतन ले रहा है तो उससे काम क्यों न लिया जाए।’’

रिश्वतखोरी के मामले में उपनिरीक्षक को जमानत मिल गई थी, लेकिन उसे निलंबित कर दिया गया था और पुलिस लाइन से संबद्ध कर दिया गया था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हालांकि कहा कि उपनिरीक्षक के खिलाफ चल रहे भ्रष्टाचार के लंबित मामले को देखते हुए उसे फील्ड डयूटी नहीं दी गई है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3GlWgCt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें