मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक ने प्रधानमंत्री को 'एक जंग लड़ते हुए' पुस्तक भेंट की

देहरादून, 26 अक्टूबर (भाषा) पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की और उन्हें कोरोना काल में लिखी अपनी पुस्तक ‘‘एक जंग लड़ते हुए’’ की एक प्रति भेंट की।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने निशंक के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की|

निशंक ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘आज प्रधानमंत्री आवास में नरेंद्र मोदी से शिष्टाचार भेंट हुई| प्रधानमंत्री ने मेरे स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली और जल्द स्वस्थ होने की कामना की| एम्स में उपचार के दौरान दूरभाष से मेरा मनोबल बढ़ाने के लिए मैंने उनका आभार प्रकट किया|’’

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कोरोना काल में राजधानी स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में उनके द्वारा लिखी पुस्तक “एक जंग लड़ते हुए’’ की प्रति प्रधानमंत्री को भेंट की। प्रधानमंत्री ने इस पुस्तक के लिए निशंक को शुभकामनाएं दी।

निशंक ने यह पुस्तक दिल्ली एम्स में भर्ती रहने के दौरान लिखी थी ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/312IOTQ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें