![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87139019/photo-87139019.jpg)
रजनीश कुमार, चमोली उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह से अस्तव्यस्त हो गया है। भूस्खलन होने से दर्जन से ज्यादा मोटर और पैदल संपर्क मार्ग कट गए हैं। कई गांवों तक का संपर्क मार्ग कटने से ग्रामीणों तक बचाव दल नहीं पहुंच पाए हैं। चमोली जिले के मारवाड़ी, जोशीमठ में भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी के मजदूरों के घर मे मलबा आने से 4 से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है। जिला प्रशासन के अनुसार, गौचर-बद्रीनाथ मार्ग अधिकांश जगहों पर बाधित हो गया है। बाबा आश्रम, क्षेत्रपाल, पागल नाला, पाखी, हाथीपर्वत, गुलाब कोटि, टंगणी, लामबगड़, रडागबैण्ड, बैनाकुली, हनुमानचट्टी, कर्णप्रयाग-गैरसैंण मार्ग भटोली व कर्णप्रयाग-ग्वालदम मार्ग, थराली नासिर बाजार मार्ग पर भारी मलबा आ गया है। सीएम धामी ने हवाई दौरा कर लिया जायजा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हवाई दौरा कर आपदा ग्रस्त इलाकों का जायजा लिया और अधिकारियों को रेस्क्यू में तेजी लाने व सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है। लगातार हो रही बारिश की वजह से अधिकांश सड़कें टूट गई हैं। वहीं, प्रशासन व आपदा प्रबंधन की टीम मुस्तेदी से रेस्क्यू ऑपरेशन कर आपदा से घिरे लोगों को सकुशल बाहर निकाल रही है। लगातार संपर्क मार्ग टूटने से गढ़वाल मंडल और कुमाऊं मंडल का संपर्क तक कट गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vr1TtS
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें