मंगलवार, 26 अक्टूबर 2021

कार्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ वन प्रभाग के रेंजर निलंबित

ऋषिकेश, 26 अक्टूबर (भाषा) कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ वन प्रभाग में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई तथा बिना पूर्वानुमति के निर्माण कार्य कराने एवं अनधिकृत रूप से उप वन प्रभागीय अधिकारी के पदनाम का उपयोग करने के आरोप में वन क्षेत्राधिकारी (रेंजर) बृज बिहारी शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है ।

उत्तराखंड के प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल की संस्तुति पर यह कार्रवाई की है ।

शर्मा पर कालागढ़ वन प्रभाग की पांखरो व मोरघट्टी वन क्षेत्र में बिना पूर्वानुमति के पेड़ों की कटाई तथा अन्य निर्माण गतिविधियां करने तथा रेंजर की जगह अनधिकृत रूप से उप वन प्रभागीय अधिकारी के पदनाम का उपयोग करने का आरोप है ।

निलंबन की अवधि के दौरान शर्मा को उत्तराखंड के शिवालिक वन वृत से सम्बद्ध किया गया है ।

गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण द्वारा कालागढ़ वन प्रभाग में सक्षम अधिका री की पूर्वानु मति के बिना निर्माण कार्य किए जाने तथा इसके लिए वृक्षों की अवैध कटाई के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति ने इन आरोपों को सही पाया था तथा इसमें संलिप्त कालागढ के वन प्रभागीय अधिकारी तथा अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की सिफारिश की थी ।

समिति ने सभी अवैध निर्माण ध्वस्त किए जाने, वन क्षेत्र में पुरानी स्थिति बहाल करने तथा निर्माण पर आने वाले सभी व्यय की भरपाई आरोपी अधिकारियों से करने की सिफारिश भी की थी ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3bdivfm

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें