![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87114701/photo-87114701.jpg)
विनिता कुमार, नैनीताल नैनीताल में बीते लगभग 40 घंटों से हो रही लगातार बारिश से सरोवरनगरी को दूसरे राज्यों से जोड़ने वाले हल्द्वानी, कालाढुंगी और भवाली रोड जगह-जगह भूस्खलन होने से बंद हो गए हैं। वहीं, नगर के ज्यादातर नाले पानी से चोक हो गए हैं, जबकि प्रसिद्ध नैनी झील का पानी सोमवार सुबह 9 बजे से निकासी के बावजूद भी तल्लीताल में मॉल रोड और डॉठ सड़क पर आ गया है। जिससे लोवर मॉल रोड पर भी जल भराव हो गया है। नगर के मल्लीताल स्थित नगर की आराध्य देवी माता नयना देवी के मंदिर प्रांगण में भी नैनी झील का पानी भर गया है। दूसरी ओर भवाली रोड पर लगभग आधा दर्जन स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आ गया है। ऐसे में पुलिस-प्रशासन ने नैनीताल नगर से लौट रहे सैलानियों से रात्रि में नगर में ही रुकने की अपील की है। मौसम की बेरुखी को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुमाऊं विश्वविद्यालय के डीएसबी परिसर केपी छात्रावास के बी-ब्लॉक के भूस्खलन की जद में आने की संभावना को देखते हुए ए-ब्लॉक को भी खाली करा दिया है। उपजिलाधिकारी प्रतीक जैन की अगुवाई में प्रशासनिक टीम ने पुलिस एवं डीएसबी परिसर के अधिकारियों के साथ छात्रावास का निरीक्षण किया और ए-ब्लॉक में रह रही छात्राओं को दूसरे छात्रावासों एवं एटीआई के पास स्थित यूथ हॉस्टल में शिफ्ट करा दिया है। हालांकि, उपजिलाधिकारी ने लोगों से बारिश के दौरान घर पर ही रहने और कोई घटना होने पर यथाशीघ्र प्रशासन को सूचित करने की अपील की है। नैनीताल के निम्न मार्ग पूर्ण से अवरोध हैं
- रूसी बाईपास/ कालाढुंगी रोड़ में अत्यधिक वर्षा होने से नालों का पानी मार्ग में आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
- वीरभट्टी के पास अत्यधिक मात्रा में मालवा आ जाने से मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
- खैरना के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
- विनायक पदमपुर भीमताल में मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
- राष्ट्रीय राजमार्ग 121/309 में गर्जिया चौकी से आगे मौहान के बीच में पनोद व धनगढ़ी के नालें उफान में होने के कारण मार्ग पूर्णरूप से बाधित है।
- कॉर्बेट रामनगर के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
- विनायक मार्ग पदमपुरी भीमताल के पास मालवा आ जाने के कारण मार्ग पूर्णरूप से अवरोध है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pg4kOW
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें