रजनीश कुमार, उत्तरकाशी उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में भारी बर्फबारी के कारण अलग-अलग स्थानों पर 10 ट्रेकर्स सहित कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में उत्तरकाशी जिले के भारत-चीन सीमा पर तैनात भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के लिए काम करने वाले तीन कुली भी शामिल हैं। इनमें से पांच लोगों को बचा लिए जाने व छह लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। बीते रोज ट्रेकर्स का दल उत्तरकाशी जिले के हर्सिल के पास लमखागा दर्रे के रास्ते में खराब मौसम के चलते लापता हो गया था। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी (उत्तरकाशी) देवेंद्र पटवाल ने बताया कि बचाव दल ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल और वायु सेना के जवानों के साथ लमखागा दर्रे के पास पांच शव देखे। शवों को एयरलिफ्ट किया गया। बचाव कर्मी एक ट्रेकर्स को बचाने में कामयाब रहे। इसे सैन्य अस्पताल में भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि आठ लापता ट्रेकर्स में से सात पश्चिम बंगाल के थे जबकि एक दिल्ली का था। वहीं 17 अक्टूबर को लापता हुए आईटीबीपी के जवानों को सीमा के पास उनकी चौकियों पर ले जाने वाले तीन कुलियों के शव गुरुवार को बरामद किए गए। उन्हें वायु सेना के हेलिकॉप्टर से आईटीबीपी बेस पर लाया गया है। कुली 15 अक्टूबर को आईटीबीपी के जवानों के साथ भारत तिब्बत-चीन सीमा के लिए रवाना हुए थे, 17 अक्टूबर को भारी बर्फबारी के कारण वह अलग हो गए और लापता हो गए थे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3vFmGdh
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें