![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/87418819/photo-87418819.jpg)
देहरादून उत्तराखंड के देहरादून जिले में रविवार सुबह भीषण की घटना सामने आई है। यहां के चकराता में हुए हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। वहीं कई अन्य लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। गाड़ी के खाई में गिरने की वजह से यह हादसा हुआ। देहरादून के चकराता तहसील के बायला गांव में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत की खबर है। हादसे में कई लोग घायल हैं। यूटिलिटी वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरने से यह हादसा हुआ। बचाव राहत दल और प्रशासन की टीम मौके की ओर रवाना हो गई है। चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने बताया कि सुबह 8 बजे करीब यह हादसा हुआ है। हादसा काफी बड़ा है। एक व्यक्ति जिसकी हालात गंभीर है लेकिन वो जीवित है, उसको अस्पताल पहुंचा दिया गया है। 6-7 शव भी निकाल लिए गए हैं। गहरी खाई में हादसा हुआ है, कुछ नहीं कहा जा सकता। एसपी देहात देहरादून स्वतंत्र सिंह ने बताया की यह एक बस हादसा नही है, बल्कि एक पिकअप गांव के लोगों को लेकर निकली थी। गांव के पहले बैंड पर ही खाई में गिर गई। रेस्क्यू जारी है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bvc1mV
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें