मंगलवार, 31 अगस्त 2021

Success Story: TV सीरियल से प्रेरित होकर IAS ऑफिसर बनीं सी. वनमती

Success Story : TV पर गंगा यमुना सरवती नाम का एक सीरियल (Serial) आता था जिसकी मुख्य नायिका एक महिला आईएस (IAS) अधिकारी थी. इस सीरियल और महिला जिला कलेक्टर से प्रेरित (Inspire) होकर वनमती ने IAS ऑफिसर बनने की ठान ली.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3DzERod

धामी ने पिथौरागढ़ में आई आपदा के मृतकों के परिजनों को एक लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला के जुम्मा गांव पंहुचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए के अलावा राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दिए जाने की घोषणा की ।

जुम्मा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान तीन मकानों के ढह जाने से तीन सगी बहनों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। दो अन्य व्यक्ति अब भी लापता हैं ।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीडितों के साथ खडी है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस दौरान उनके साथ अल्मोडा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया तथा कहा कि इसके अलावा, मृतकों के परिवार को एक लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी दी जाएगी ।

इससे पहले, उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा भी लिया तथा एलागाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल के शिविर में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल भी जाना ।

उन्होंने जुम्मा गांव में आपदा में लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे बचाव कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, जुम्मा में आपदा में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति दो मिनट का मौन भी रखा गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gKYFvm

धामी ने पिथौरागढ़ में आई आपदा के मृतकों के परिजनों को एक रुपए की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिले की सीमांत तहसील धारचूला के जुम्मा गांव पंहुचकर आपदा प्रभावित क्षेत्र का जायजा लिया तथा हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों के लिए चार लाख रुपए के अलावा राज्य सरकार की ओर से एक लाख रुपए की अतिरिक्त सहायता दिए जाने की घोषणा की ।

जुम्मा गांव में रविवार देर रात भारी बारिश के दौरान तीन मकानों के ढह जाने से तीन सगी बहनों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गयी थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे। दो अन्य व्यक्ति अब भी लापता हैं ।

धामी ने कहा कि राज्य सरकार दुःख की इस घड़ी में पीडितों के साथ खडी है और उनकी हर संभव मदद करेगी। इस दौरान उनके साथ अल्मोडा से लोकसभा सांसद अजय टम्टा भी मौजूद थे ।

मुख्यमंत्री ने आपदा में मारे गए लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का चेक प्रदान किया तथा कहा कि इसके अलावा, मृतकों के परिवार को एक लाख रुपए की अतिरिक्त धनराशि मुख्यमंत्री आर्थिक सहायता कोष से भी दी जाएगी ।

इससे पहले, उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा भी लिया तथा एलागाड़ स्थित सशस्त्र सीमा बल के शिविर में जुम्मा के जामुनी एवं सिरौउयार तोक के आपदा प्रभावितों से मिलकर उनका हाल भी जाना ।

उन्होंने जुम्मा गांव में आपदा में लापता व्यक्तियों की खोजबीन हेतु चलाए जा रहे बचाव कार्य का भी निरीक्षण किया। इस दौरान, जुम्मा में आपदा में मारे गए व्यक्तियों की आत्मा की शांति दो मिनट का मौन भी रखा गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WCrh2H

ऋषिकेश एम्स ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ एमओयू किया

ऋषिकेश, 31 अगस्त (भाषा) कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर से अधिक कारगर तरीके से निपटने के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश ने लंदन के किंग्स कॉलेज के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) किया है।

सोमवार को हुए इस एमओयू के तहत, ब्रिटिश टेलीकॉम कंपनी ने एम्स ऋषिकेश को वर्चुअल आईसीयू संचालित करने व अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों से संवाद स्थापित करने के लिये एक खास सॉफ्टवेयर से सुसज्जित 4जी सपोर्टेड 50 टेबलेट कंप्यूटर उपलब्ध कराए हैं। इन टैबलेट के अंदर सॉफ्टवेयर के जरिये संबंधित अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ की सलाह के साथ मरीज की क्वालिटी केयर की जाएगी।

एम्स ऋषिकेश के निदेशक रविकांत ने बताया कि किंग्स कॉलेज ब्रिटेन में करीब 180 अस्पतालों में 'लाइफ साइंस यूके' नाम से इस तरह की खास सेवायें उपलब्ध करा रहा है। इन विशेषज्ञ सेवाओं की परियोजना ब्रिटेन के शिक्षाविदों, चिकित्सकों व कई कंपनियों ने मिलकर तैयार की है। इस करार के जरिये ई-आईसीयू भी संचालित किए जा सकेंगे।

इन टैबलेट में लोडेड प्रोग्राम के जरिये लंदन के किंग्स कॉलेज से आभासीय परामर्श लिया जा सकेगा जिसका लाभ यहाँ गंभीर बीमारी से ग्रस्त मरीज को मिल सकता है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DAttsf

कांग्रेस ने कोश्यारी के उत्तराखंड के सरकारी विमान से आने पर आपत्ति जताई

देहरादून, 31 अगस्त (भाषा) कांग्रेस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के उत्तराखंड सरकार के विमान से हाल में देहरादून आने पर आपत्ति प्रकट करते हुए कहा कि यह नियमों के विरूद्ध है और कर्ज से दबे राज्य के खजाने पर बोझ है।

प्रदेश कांग्रेस की मीडिया प्रभारी गरिमा दसौनी ने कहा, '‘महाराष्ट्र का राज्यपाल होने के नाते कोश्यारी को सरकारी विमान से उत्तराखंड भेजने के जिम्मेदारी महाराष्ट्र सरकार की थी।’’

उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से पूछा कि किस नियम के तहत सरकारी विमान कोश्यारी को उपलब्ध कराया गया। दसौनी ने कहा कि राज्य पहले से ही 70,000 करोड़ रुपये के कर्ज तले दबा हुआ है और ऐसे में उत्तराखंड के सीमित संसाधनों पर यह अतिरिक्त बोझ है।

दसौनी ने कहा, ‘‘अगर मुख्यमंत्री अपने राजनीतिक गुरू को सुविधा देने के इतने उत्सुक थे तो उन्हें यह राज्य के राजकोष पर अतिरिक्त बोझ डालने की बजाय व्यक्तिगत खर्चे पर करना चाहिए था।’’

उन्होंने धामी से यह भी पूछा कि क्या वह यही सुविधा अन्य सभी पूर्व मुख्यमंत्रियों को भी उपलब्ध कराएंगे।

इस संबंध में पूछे जाने पर प्रोटोकॉल मंत्री धनसिंह रावत ने कहा कि इस मामले पर बोलने से पहले कांग्रेस को आत्मनिरीक्षण कर लेना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के शासन के दौरान तो पार्टी नेताओं ने भी सरकारी विमान का इस्तेमाल किया।’’

उत्तराखंड सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए सरकारी विमान में को श्यारी के आगमन को उचित ठहराते हुए रावत ने कहा कि उन्हें यह सत्कार दिया जाना बिल्कुल ठीक है क्योंकि न केवल वह पूर्व मुख्यमंत्री हैं बल्कि महाराष्ट्र के राज्यपाल भी हैं और यहां वह राज्य अतिथि के रूप में आए हैं।

धामी के राजनीतिक गुरू माने जाने वाले कोश्यारी रविवार को उत्तराखंड सरकार के सरकारी विमान से यहां आए थे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3yAUkRb

Uttarakhand News: उत्तराखंड में बढ़ रहे हैं डेल्टा वेरिएंट के मामले, पौड़ी गढ़वाल में AY.12 सब लीनिएज का पहला केस

देहरादून कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आहट से पहले उत्तराखंड में के नए रूप का केस सामने आया है। पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार इलाके में डेल्टा वेरिएंट के AY.12 सब लीनिएज का पहला मामला सामने आया है। जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी मनोज शर्मा ने यह जानकारी दी। उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के लिए जरूरी गाइडलाइंस जारी करते हुए उसे होम क्वारंटीन कर दिया है। हेल्थ डिपार्टमेंट की तरफ से मेडिकल टीम मरीज के स्वास्थ्य को लगातार मॉनिटर कर रही है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना के 15 नए केस मिलने से जिले में आने वाले सभी पॉइंट्स पर चेकिंग की जा रही है। सीएमओ शर्मा ने कहा, 'डेल्टा प्लस मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री भी चेक की जा रही है। उसके संपर्क में आए रिश्तेदारों को भी ट्रेस किया जा रहा है।' प्रदेश में कोविड के 38 नए केस सामने आए हैं। वहीं कोविड कर्फ्यू को एक सप्ताह के लिए 7 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है। वहीं रुद्रप्रयाग जिले में डेल्टा प्लस वेरिएंट का नया केस सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 15 हो गई है। संक्रमित में वेरिएंट की पुष्टि 27 अगस्त को हुई थी। सीएमओ बी के शुक्ला के अनुसार ट्रैवल हिस्ट्री खंगाली जा रही है। उधमसिंहनगर में भी डेल्टा प्लस के 3 नए केस मिले हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bt0kO0

मौसम LIVE: उत्तराखंड के नैनीताल में भूस्खलन, यूपी के नोएडा में खूब बरसे बादल

देहरादून/लखनऊ उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के तमाम इलाकों में बारिश को लेकर मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। पश्चिम यूपी के मेरठ समेत तमाम हिस्सो में मंगलवार को बारिश की आशंका जताते हुए विभाग ने सतर्कता बरतने के लिए कहा है। वहीं उत्तराखंड के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के कारण कुछ इलाकों में भूस्खलन होने की खबरें हैं। दूसरी ओर दिल्ली से लेकर नोएडा तक बारिश राजधानी दिल्ली के अलावा एनसीआर के कई इलाकों में भी आज सुबह मौसम का मिजाज बदला-बदला नजर आया। दिल्ली से सटे नोए़डा में भी सुबह-सुबह बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। वहीं, कनॉट प्लेस समेत दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में बारिश देखने को मिली। उत्तराखंड से मंगलवार सुबह मिली जानकारी के मुताबिक, भूस्खलन की एक घटना नैनीताल की ठंडी सड़क के पास हुई है। इसके कारण यहां पर मलबा इकट्ठा हुआ है, जिसे डोजर मशीन से हटाने का काम किया जा रहा है। वहीं प्रशासन ने भूस्खलन को देखते हुए यहां पर स्थित कुमाऊं विश्वविद्यालय के महिला छात्रावास के निवासियों को अलर्ट किया है। 300 सड़कें हुई थीं बंद उत्तराखंड के संवेदनशील गंगोत्री और यमुनोत्री राजमार्ग पर ट्रैफिक सुचारू रूप से चल रहा है। उत्तराखंड में हाल ही में हुई भूस्खलन की घटनाओं के कारण करीब 300 सड़कों पर परिवहन बंद था, जिनमें से 90 से अधिक सड़कों को खोल दिया गया है। धारचुला में भूस्खलन के बाद अब तक 5 शव बरामद इससे पहले उत्तराखंड के धारचुला में रविवार को हुई भूस्खलन की एक घटना में कई मकान जमींदोज हो गए थे। धारचुला के जुम्मा गांव में मूसलाधार बारिश के कारण यहां के जामुनी और नालपोली में सात मकान ध्वस्त हो गए। इस घनटा में तीन बहनों समेत एक परिवार के सात लोग दब गए। अब भी इस इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। अब तक यहां कुल 5 शव बरामद किए गए हैं। पश्चिम यूपी में बारिश का अलर्ट उत्तराखंड के अलावा पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी करते हुए लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है। मौसम विभाग ने मंगलवार सुबह जारी सूचना में नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, दादरी, मेरठ, मोदीनगर और बुलंदशहर के कुछ इलाकों में बारिश होने की बात कही है। (ऋषिकेश की संवाददाता विनीता कुमार से मिले इनपुट्स के साथ)


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WECsI9

सोमवार, 30 अगस्त 2021

Uttarakhand News: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब के लिए बनेंगे रोपवे लिंक... सुगम और किफायती हो सकती है यात्रा

देहरादून उत्तराखंड में पहुंचना हो या हेमकुंट साहिब, आने वाले समय में इनकी यात्रा सुगम और किफायती हो सकती है। सरकार की योजना है कि इन जैसे प्रमुख धामों तक रोपवे की सुविधा शुरू की जाए। अभी केदारनाथ के लिए हेलिकॉप्टर सुविधा है। मगर कई लोगों के लिए यह महंगी होती है। नैशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आठ रोपवे लिंक शुरू करने के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। इनमें हिमाचल प्रदेश के तारा देवी मंदिर, हत्तू पीक, चुंजा ग्लेशियर, भारमणी मंदिर शामिल हैं। इन सभी के रोपवे लिंक की कुल मिलाकर लंबाई 42.5 किलोमीटर होने का अनुमान है। वहीं उत्तराखंड में तीन रोपवे लिंक शुरू करने योजना है, जिनकी कुल लंबाई 29 किलोमीटर होने की संभावना है। इनमें नैनीताल के हनुमान मंदिर के लिए 12 किलोमीटर लंबा रोपवे लिंक प्रस्तावित है। गोविंदघाट-घांघरिया-हेमकुंट के लिए 8.8 किलोमीटर का रोप वे प्रस्तावित है। वहीं सोनप्रयाग/गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर के लिए 8.5 किलोमीटर का रोपवे लिंक प्रस्तावित है। हाल ही में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर सरकार से अपील की थी कि वे टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए और रोपवे लिंक शुरू करने की सोचें।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sYv8Dj

बारिश नियंत्रित करने वाली ऐप विकसित की जा रही है : रावत

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के आपदा प्रबंधन मंत्री धन सिंह रावत का एक वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह कह रहे हैं कि एक ऐसी ऐप्लीकेशन विकसित की जा रही है जो अत्यधिक बारिश को नियंत्रित कर सकती है ।

रावत ट्विटर पर सामने आए एक वीडियो में यह कहते सुनाई दे रहे हैं कि ऐसी ऐप आने वाली है, जिससे किसी भी स्थान पर बारिश को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कहा, ‘‘अब तो एक ऐसी ऐप भी आ रही है, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि अगर कहीं ज्यादा बारिश हो रही है तो उसे आगे-पीछे या ज्यादा-कम कर सकते हैं।’’

उन्होंने कि वह इस संबंध में जल्द ही केंद्र के सामने प्रस्तुतिकरण देंगे और अगर केंद्र ऐप को अनुमति दे देता है तो यह कई राज्यों के लिए बहुत उपयोगी होगा ।

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस वीडियो को लेकर आश्चर्य व्यक्त किया है कि क्या मंत्री यह बयान देते समय गंभीर थे। हालांकि अभी यह साफ नहीं है कि यह वीडियो कब और कहां बनाया गया ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bq326W

पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बहनों समेत पांच की मौत

पिथौरागढ़, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के कारण तीन मकान ढहने से तीन नाबालिग बहनों समेत पांच व्यक्तियों की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए ।

घटना में दो अन्य व्यक्ति लापता हैं जिनकी तलाश की जा रही है ।

घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि रविवार देर रात जुम्मा गांव में यह हादसा हुआ ।

सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एम पी सिंह ने बताया कि प्रभावित स्थल से तीन बालिकाओं समेत पांच व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है ।

मृतक बालिकाओं की पहचान जुम्मा गांव के रहने वाले जोगा सिंह की पुत्रियों संजना (15), रेनू (11) और शिवानी (नौ) के रूप में की गई है। इसके अलावा हादसे में दो अन्य महिलाओं सुनीता देवी और पार्वती देवी की भी मौत हो गई। घटना में घायल हुई जयामती देवी और लाल सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने बताया कि हादसे में लापता हुए चंदर सिंह और हजारी देवी को ढूंढने के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है ।

कमांडेंट सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हेलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है ।

जिलाधिकारी चौहान ने कहा कि लापता लोगों के मिलने तक तलाश अभियान जारी रहेगा ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हेलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेक्षण किया है और पुलिस एवं राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ (राज्य आपदा मोचन बल) और एनडीआरएफ (राष्ट्रीय आपदा मोचन बल) के दलों को भी गांव में भेजा गया है ताकि वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके।’’

जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की ।

इस बीच, देहरादून में मौजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने कुमाऊं आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए ।

धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t0aNgO

Car accident: नैनीताल से लौट रहे सैलानियों की कार 150 फीट गहरी खाई में गिरी, 4 गंभीर घायल

विनिता कुमार, उत्तराखंड के नैनीताल में सोमवार को सैलानियों की एक कार 150 फीट गहरी खाई में गिर गई। जिसमें सवार 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। सोमवार दोपहर को हल्द्वानी-नैनीताल रोड पर मुख्यालय से लगभग 8 किलोमीटर पहले रूसी बाइपास के पास नैनीताल से हल्द्वानी लौट रही सैलानियों की एक कार धुंध होने और बस को ओवरटेक करते समय खाई में गिर गई। नैनीताल के तल्लीताल थाना प्रभारी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस और अग्निशमन विभाग के जवानों ने दुर्घटना स्थल पर खोज एवं बचाव अभियान चलाया। चारों घायलों को खाई से निकाल कर सड़क पर लाया गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना प्रभारी विजय मेहता ने बताया कि चारों घायलों को काफी चोटें आई हैं। कार सवार दिल्ली के रहने वाले हैं। बचाव कार्य में अग्निशमन विभाग के अधिकारी चंदन राम, अमर सिंह, संदीप सिंह, भोपाल सिंह, कुलदीप कुमार, मनोज भट्ट, जसबीर सिंह, मोहन सिंह, दिनेश सिंह और राजेंद्र सिंह शामिल रहे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38mgWui

पिथौरागढ़ में मकानों के ढहने से तीन बच्चों समेत पांच की मौत

पिथौरागढ़, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों समेत पांच व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा दो अन्य लापता हो गए ।

घटनास्थल पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी कर रहे पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि रविवार देर रात जुम्मा गांव में यह हादसा हुआ ।

सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एमपी सिंह ने बताया कि प्रभावित स्थल से तीन बच्चों समेत पांच व्यक्तियों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि दो अन्य लापता लोगों की तलाश जारी है।

सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हैलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है ।

चौहान ने कहा कि लापता लोगों के मिलने तक तलाशी अभियान जारी रहेगा । उन्होंने कहा कि प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया गया है ।

उन्होंने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि प्रभावित गांव दूरस्थ क्षेत्र में एक पहाडी की चोटी पर स्थित है ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हैलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेंक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है जिससे वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके ।’’

जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की ।

उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं के आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय की प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए ।

धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WDk7ef

NMP प्रोग्राम के खिलाफ कांग्रेस के 'मुद्दा' बनाने पर भड़के केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट, 'विपक्ष का मानसिक संतुलन खराब हो गया है'

देहरादून कांग्रेस ने केंद्र के (NMP) प्रोग्राम के खिलाफ बड़ी मुहिम चलाने का प्‍लान बनाया है। कांग्रेस पार्टी ने इसे 'मुद्दा' बनाने का फैसला किया है और इसे लेकर पार्टी के नेता देशभर में 31 अगस्त से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने करेंगे। इस पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने काग्रेस पर हमला बोला है। अजय भट्ट ने कहा, 'विपक्ष का मानसिक संतुलन खराब हो गया है। पीएम मोदी जो भले काम कर रहे हैं वो कांग्रेस को अखरते हैं। सदन में बताने, बहस करने का तो आपमें दम नहीं है, भ्रम फैलाते हैं।' इससे पहले विपक्षी दल ने आरोप लगाया कि देश की मूल्यवान संपत्तियों को बेचा जाना भारतीय अर्थव्यवस्था के प्रभावी तरीके से प्रबंधन में केंद्र सरकार की 'सरासर अक्षमता' को दर्शाता है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने 'पूंजीवादी मित्रों' के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। सुरजेवाला ने कहा, 'इस प्रोग्राम का मकसद पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाना है। मोदी जी अपने दोस्तों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं। देश की संपत्ति अब सुरक्षित हाथों में नहीं है।' 'आम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़क अपना खजाना भर रहे प्रधानमंत्री' सुरजेवाला ने यह भी आरोप लगाया कि इकनॉमिक ग्रोथ में गिरावट के बीच बदहाल आम लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने के लिए प्रधानमंत्री उनकी जेब से मेहनत की कमाई निकाल रहे हैं और अपना खजाना भर रहे हैं। कांग्रेस के प्रवक्ता ने आरोप लगाया, 'पीएम ने अब देश की छह लाख करोड़ रुपये की मूल्यवान संपत्ति बेचने का फैसला किया है। इसमें सड़क, रेल, खदान, दूरसंचार, बिजली, गैस, हवाई अड्डे, बंदरगाह, खेल स्टेडियम और कई चीजें शामिल हैं।' क्‍या है NMP प्रोग्राम?वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते सोमवार को नेशनल मोनेटाइजेशन पाइपलाइन (NMP) प्रोग्राम का ऐलान किया था। इसके तहत सरकार की रेलवे, बिजली से लेकर सड़क जैसे अलग-अलग इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर एसेट को बेचकर पैसा जुटाने की तैयारी है। इसके तहत छह लाख करोड़ रुपये के एसेट्स की बिक्री की जाएगी। यह बिक्री 4 साल में होगी। वित्‍त मंत्री ने बताया है कि एसेट्स के मोनेटाइजेशन (संपत्तियां बेचकर पैसा जुटाना) में जमीन की बिक्री शामिल नहीं है। यह मौजूदा संपत्तियों (ब्राउनफील्ड एसेट्स) की बिक्री से जुड़ा प्रोग्राम है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t0bRS0

पिथौरागढ़ में मकान ढहने से तीन बच्चों समेत चार की मौत

पिथौरागढ़, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों समेत चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य लापता हो गए ।

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने यहां सोमवार को बताया कि जुम्मा गांव में रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रभावित स्थल से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है ।

इस बीच, बचाव और राहत कार्य के लिए सबसे पहले मौके पर पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एमपी सिंह ने कहा कि गांव के एक अन्य हिस्से से एक और शव मिला है जिससे मरने वालों की संख्या चार हो गई है ।

सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हैलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है ।

जिलाधिकारी ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि प्रभावित गांव दूरस्थ क्षेत्र में एक पहाडी की चोटी पर स्थित है ।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने हैलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेंक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है जिससे वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके ।'

जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की ।

उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं के आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली ।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे।

मुख्यमंत्री ने आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए ।

धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zptoVU

कुंभ के दौरान फर्जी कोविड जांच घोटाले में तीन के खिलाफ गैर जमानती वारंट

देहरादून, 30 अगस्त (भाषा) कुंभ के दौरान फर्जी कोविड जांच मामले में हरिद्वार की एक अदालत ने मैक्स कॉरपोरेट सर्विसेज की मल्लिका और शरत पंत तथा नलवा पैथ लैब्स के डा नवतेज नलवा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए हैं ।

मामले में तीनों मुख्य अभियुक्तों के खिलाफ गैर जमानती वारंट हरिद्वार की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत ने शनिवार को जारी किए ।

इस मामले में तीन फर्मों के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी में ये दोनों कंपनियां भी शामिल हैं ।

हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस ने बताया कि अदालत से गैर जमानती वारंट हासिल करने के बाद विशेष जांच दल उनकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रहा है ।

उन्होंने बताया कि पुलिस टीमों को अभियुक्तों की तलाश में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और नयी दिल्ली रवाना किया गया है ।

इस साल हरिद्वार में कुंभ के दौरान सैकडों ऐसे लोगों को निगेटिव कोविड जांच रिपोर्ट दे दी गई जिनके नमूने भी नहीं लिए गए थे । इसके अलावा, इनमें से अनेक लोग तो हरिद्वार कुंभ में भी नहीं गए थे ।

कुंभ के दौरान कोविड जांच कराने के लिए नोएडा की मैक्स कॉरपोरेट सर्विस को जिम्मा सौंपा गया था जिसने आगे यह काम दिल्ली के लालचंदानी लैब्स और हिसार के नलवा लैब्स को दे दिया ।

हरिद्वार कुंभ में फर्जी कोविड जांच घोटाले में कथित संलिप्तता के लिए हाल ही में उत्तराखंड के दो अधिकारियों को भी निलंबित किया गया था ।

तत्कालीन मेलाधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डा अर्जुन सिंह सेंगर और तत्कालीन प्रभारी अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डा एनके त्यागी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर 26 अगस्त को निलंबित कर दिया गया था ।

यह कार्रवाई कथित फर्जी कोविड जांच घोटाले की जांच के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा गठित जांच समिति की संस्तुति के आधार पर की गयी ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3kCNm9n

Dharchula Hadsa: उत्तराखंड के धारचूला में आई जल प्रलय, मलबे में बहे तीन बच्चों के शव बरामद, कई अभी भी लापता

पिथौरागढ उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में आई जल प्रलय ने तीन बच्चों को लील लिया। अभी भी कई लोग लापता है। मामला धारचूला क्षेत्र के जुम्मा गांव का है, जहां रविवार रात को बदल फटने के बाद भारी बारिश हुई। बताया जा रहा है कि तीन मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए और तीन बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि मलबे के साथ बहकर कई अन्य लोग अभी भी लापता हैं। पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जुम्मा गांव में रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रभावित स्थल से तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है । दूर ऊंची पहाड़ी पर है गांव चौहान ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि प्रभावित गांव सबसे दूर इलाके में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। राहत कार्य चल रहा है और लापता लोगों की तलाश अब भी जारी है। हेलिकॉप्टर से प्रभावित इलाके का हुआ हवाई सर्वेक्षण डीएम ने कहा, 'हमने हेलिकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है। वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा रहा है। सीएम ने डीएम को दिए निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में पता करने के लिए पिथौरागढ के जिलाधिकारी से बात की और उन्हें प्रभावित लोगों तक तत्काल हर संभव मदद पहुंचाने को कहा। राहत कार्य के लिए बन रहा हेलिपैड जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने को कहा। प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हेलिपैड बनाया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gJPOKp

पिथौरागढ में मकान ढहने से तीन बच्चों की मौत

पिथौरागढ, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य लापता हो गए । जिले के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जुम्मा गांव में रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रभावित स्थल से तीन बच्चों के शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है ।

चौहान ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि प्रभावित गांव दूरस्थ क्षेत्र में एक पहाड़ी की चोटी पर स्थित है ।

उन्होंने कहा, 'हमने हैलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है जिससे वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके ।'

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी बारिश से हुए नुकसान के बारे में पता करने के लिए पिथौरागढ के जिलाधिकारी से बात की और उन्हें प्रभावित लोगों तक तत्काल हर संभव मदद पहुंचाने को कहा ।

जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में चर्चा की ।

प्रभावित क्षेत्र में सडकों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हैलीपैड बनाया जा रहा है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WAsEi2

रविवार, 29 अगस्त 2021

पिथौरागढ में मकान ढहने से दो की मौत, कई लापता

पिथौरागढ, 30 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ जिले के धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने तथा पहाडों का मलबा घरों में घुस जाने के कारण दो व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य लापता हो गए।पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पिथौरागढ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि जुम्मा गांव में रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रभावित स्थल से दो शवों को बरामद कर लिया गया है जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है ।

उन्होंने बताया कि एक आपातकालीन बैठक कर इस बात पर विचार किया जा रहा है कि स्थिति से कैसे निपटा जाए ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3BkEOuL

Uttarakhand news: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, घरों के मलबे समेत बहे लोग, दो लाशें मिलीं, 7 से ज्यादा लापता

पिथौरागढ़ उत्तराखंड के धारचूला में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां के जुम्मा गांव के ऊपर बादल फटने के बाद भारी नुकसान हुआ है। कई लोग अपने घरों समेत बह गए हैं। सात लोग अभी लापता है। दो लोगों की लाशें बरामद हो चुकी हैं। मरने वालों का आंकड़ा बढ़ सकता है। घटना देर रात हुई। बताया जा रहा है कि लोग अपने घरों में थे। कई लोग सो रहे थे। तभी बादल फटने से मूसलाधार बारिश हुई। देखते ही देखते कई मकान बह गए। घरों में सो रहे लोग भी मलबे से साथ बह गए। इलाके में मचा कोहराम घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया। लोगों की चीख-पुकार गूंज उठी। पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि दो शव बरामद कर लिए गए हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है। राहत कार्य में लगाई गईं टीमें जिला मजिस्ट्रेट ने कहा कि स्थिति से निपटने के लिए इमरजेंसी मीटिंग बुलाई गई है। पुलिस, प्रशासन, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें राहत कार्य में लगाई गई हैं। जुम्मा गांव उत्तराखंड के चीन-नेपाल बॉर्डर पर पड़ता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Br2uNQ

Rain Alert: उत्तराखंड से लेकर केरल तक ऑरेंज अलर्ट, कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना

देहरादून देश के हिस्सों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड से लेकर केरल और पश्चिम बंगाल से लेकर गुजरात के हिस्सों तक भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग की तरफ से पश्चिम और दक्षिण अरब सागर में तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताते हुए तटीय इलाकों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। उत्तराखंड में बीते कई दिनों से भारी बारिश जारी है। वहीं केरल के कन्नूर, वायनाड, मलप्पुरम, कोट्टायम, एर्नाकुलम, पलक्कड़ जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मध्य प्रदेश में बालाघाट, छिंदवाड़ा, सागर, बैतूल, विदिशा, रीवा, होशंगाबाद में गरज के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही सिक्किम, पश्चिम बंगाल, बिहार के हिस्सों से लेकर महराष्ट्र और गुजरात तक बारिश संभव है। वहीं हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लेकर तेलंगाना और केरल तक बारिश का अलर्ट है। अंडमान निकोबार द्वीप समूह और ओडिशा में भी बारिश हो सकती है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DvBM8U

मसूरी में कैंपटीफॉल में उप्र का सैलानी डूबा

नई टिहरी, 29 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से मसूरी घूमने आया एक सैलानी रविवार को पर्यटन स्थल कैंपटीफॉल में नहाते समय डूब गया।

पुलिस और स्थानीय लोगों ने शव को बाहर निकाला। घटना की सूचना मृतक अरविंद उर्फ जौहर (35) के परिजनों को दे दी गई है ।

थाना प्रभारी नवीन जुराल ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के हीरापुर गांव से सात लोग कैंपटीफॉल झरने में नहाने के लिए पहुंचे थे।

उन्होंने बताया कि इन दिनों भारी बारिश के कारण झरने के नीचे मुख्य तालाब के आसपास दो-तीन और तालाब बन गए हैं। नहाते समय अरविंद मुख्य तालाब के नीचे वाले तालाब में चला गया जबकि उसके साथी ऊपर की ओर नहा रहे थे।

जुराल ने कहा कि थोड़ी देर बाद अरविंद के नजर न आने पर उसके साथियों ने स्थानीय लोगों को इसकी जानकारी दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों के साथ रस्सी के सहारे तालाब में तलाशी अभियान चलाया।

उन्होंने कहा कि अरविंद का शव बरामद हुआ। मसूरी घूमने आए सभी लोग आपस में रिश्तेदार थे।

शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jqErbX

उत्तराखंड : मुख्यमंत्री ने खेल दिवस पर की कईं घोषणाएं

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की तरह राष्ट्रीय खेलों में जीतने वालों को भी सरकारी नौकरी देने, हर साल 50-50 बालक और बालिकाओं को खिलाड़ी उन्न्यन छात्रवृत्ति देने तथा महिला खेल विद्यालय बनाने जैसी कई घोषणाएं कीं।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को भी एशियाई, राष्ट्रमंडल, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेताओं की तरह सरकारी सेवा प्रदान की जाएगी।

उन्होंने कहा कि आठ से 14 वर्ष तक की आयु के 50-50 बालक बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिह्नित कर उन्हें प्रति वर्ष मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर 225 रुपये करने तथा महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास के लिए उधमसिंह नगर जिले में महिला खेल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी की।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों में नि:शुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।

धामी ने कहा कि महाविद्यालयों और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पांच प्रतिशत उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता लाने के लिए वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तकनीक सुनिश्चित करने के वास्ते राज्य खेल विकास संस्थान में 'खेल विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की जाएगी तथा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खेल दुर्घटनाओं एवं अन्य खेल आकस्मिकताओं के दृष्टिगत बीमा और आर्थिक सहायता दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के लिए 'मेजर ध्यानचंद निजी क्षेत्र खेल प्रतिभागिता प्रोत्साहन कोष' की स्थापना की जाएगी।

धामी ने घोषणा की कि राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभागिता करने के लिए खिलाड़ियों को यात्रा मार्ग व्यय, खेल किट इत्यादि की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के लिए अलग से हॉल की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के व्यापक हित में बेहतर खेल नीति बनाई जाएगी ताकि खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशन में चलकर वह भी अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रुपये की धनराशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल बनाने के लिए ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अपनी मेहनत, मनोयोग एवं संकल्प के साथ मैदान में आसमान छूने के लिए प्रयत्नशील बनने को कहा।

कार्यक्रम के दौरान धामी ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से भी बात कर उन्हें बधाई दी तथा उन्हें उत्तराखंड आने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की महानता का भी उल्लेख किया और कहा कि वह न केवल खेल के प्रति प्रतिबद्ध थे, बल्कि राष्ट्र के प्रति भी उनका श्रेष्ठ आदर भाव रहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हिटलर ने ध्यानचंद से जर्मनी की नागरिकता ग्रहण करने की बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mQ6GTg

उत्तराखंड सरकार लाएगी नई खेल नीति : मुख्यमंत्री

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को कहा कि सरकार खिलाडियों के प्रोत्साहन के लिए ऐसी नई खेल नीति लाने जा रही है जिसमें उन्हें तैयारी के लिए संसाधनों की कोई कमी न हो और किसी अभाव के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे।

राष्ट्रीय खेल दिवस के मौके पर यहां गांधी पार्क से 'नीरज चोपड़ा ग्लोरी क्रॉस कंट्री रन’ को रवाना करने के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि नई खेल नीति में खिलाड़ियों को तैयारी के लिए संसाधनों की कमी नहीं होगी।

उन्होंने कहा, ‘‘राज्य सरकार की कोशिश है कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक प्रोत्साहित किया जाए। अभावों के कारण खेल प्रतिभा दबी न रहे। आगे बढ़ने के पूरे अवसर मिलें।’’

हॉकी के जादूगर दिवंगत मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए धामी ने खेल दिवस की बधाई भी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले दिनों ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन गौरवान्वित करने वाला रहा है।

खेल भावना को सर्वोपरि बताते हुए धामी ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में ‘‘स्पोर्ट्समैनशिप’’ होनी चाहिए और जीवन में भी खेल की तरह कभी आगे बढ़ना और कभी पीछे हटना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि जीवन में बहुत से अभावों का सामना करना पड़ता है लेकिन संकल्प लेकर प्रयास और मेहनत करने से सफलता की मंजिल जरूर मिलती है।

‘क्रॉस कंट्री रन’ में मुख्यमंत्री ने भी ‘जॉगिंग’ करते हुए कुछ दूर तक हिस्सा लिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3sUn9XT

मुख्यमंत्री धामी ने खेल दिवस पर की कई घोषणाएं

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में खेल और खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के विजेताओं की भांति राष्ट्रीय खेलों में जीतने वालों को भी सरकारी नौकरी देने, हर साल 50—50 बालक और बालिकाओं को खिलाडी उन्न्यन छात्रवृत्ति देने तथा महिला खेल विद्यालय बनाने जैसी कई घोषणाएं कीं ।

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर यहां आयोजित एक कार्यक्रम में उदीयमान खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं को भी एशियाई, राष्ट्रमंडल, विश्व चैंपियनशिप और ओलंपिक पदक विजेताओं की भाँति सरकारी सेवा प्रदान की जाएगी ।

उन्होंने कहा कि आठ से 14 वर्ष तक की आयु के 50-50 बालक बालिकाओं को उनकी खेल प्रतिभा के अनुसार चिन्हित कर उन्हें प्रति वर्ष मुख्यमंत्री खिलाड़ी उन्नयन छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

इसके अलावा, मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों का दैनिक भत्ता बढ़ाकर 225 रू करने तथा महिला खिलाड़ियों के खेल कौशल विकास हेतु उधमसिंह नगर जिले में महिला खेल कॉलेज स्थापित करने की घोषणा भी की । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य परिवहन निगम की बसों में निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान की जाएगी।

धामी ने कहा कि महाविद्यालयों और व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु पांच प्रतिशत का उत्कृष्ट खिलाड़ी खेल कोटा प्रदान किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के प्रदर्शन में उत्कृष्टता लाने के लिए वैज्ञानिक एवं मनोवैज्ञानिक तकनीक सुनिश्चित करने हेतु राज्य खेल विकास संस्थान में 'खेल विज्ञान केंद्र’ की स्थापना की जायेगी तथा ओलंपिक खेलों में प्रदेश के खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित करने हेतु प्रशिक्षक की व्यवस्था की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज को खेल विश्वविद्यालय बनाए जाने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय खेलों में हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों को खेल दुर्घटनाओं एवं अन्य खेल आकस्मिकताओं के दृष्टिगत बीमा और आर्थिक सहायता दी जाएगी।

राज्य में खेल सुविधाओं को बढ़ावा देने के लिए निजी क्षेत्र द्वारा स्पोर्ट्स कांपलेक्स, खेल अकादमी, खेल विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु 'मेजर ध्यानचंद निजी क्षेत्र खेल प्रतिभागिता प्रोत्साहन कोष' की स्थापना की जाएगी।

राष्ट्रीय / अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने हेतु खिलाड़ियों को यात्रा मार्ग व्यय, स्पोर्टस किट्स इत्यादि की सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। टेबल टेनिस के खिलाड़ियों के लिये अलग से हॉल की व्यवस्था की जायेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में खिलाड़ियों के व्यापक हित में बेहतर खेल नीति बनायी जायेगी ताकि हमारे खिलाड़ी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलों में प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पदचिन्हों पर चल कर वह भी अपने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हॉकी खिलाड़ी वंदना कटारिया को 25 लाख रू की धनराशि प्रदान करने के साथ ही उन्हें 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' मिशन को सफल बनाने के लिये ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।

मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों से अपनी मेहनत, मनोयोग एवं संकल्प के साथ मैदान में आसमान छूने के लिये प्रयत्नशील बनने को कहा । कार्यक्रम के दौरान धामी ने तोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता नीरज चोपड़ा से भी बात कर उन्हें बधाई दी तथा उन्हें उत्तराखंड आने के लिये आमंत्रित किया।

उन्होंने इस अवसर पर हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की महानता का भी उल्लेख किया और कहा कि वह न केवल खेल के प्रति प्रतिबद्ध थे बल्कि राष्ट्र के प्रति भी उनका श्रेष्ठ आदर भाव रहा। उन्होंने कहा कि जब हिटलर ने उनसे जर्मनी की नागरिकता ग्रहण करने की बात की तो उन्होंने स्पष्ट तौर पर मना कर दिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t4lQ8Q

उत्तराखंड में भारी बारिश जा री, धामी ने प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया

देहरादून, 29 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गढ़वाल क्षेत्र के प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।

सरकारी सूत्रों ने बताया कि धामी ने आज सुबह हेलीकॉप्टर से गढ़वाल मंडल के देवप्रयाग, तोताघाटी, तीनधारा, कौड़ियाला, ऋषिकेश, रानीपोखरी, नरेंद्रनगर, फकोट एवं चंबा के प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया। इस दौरान उनके साथ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और राज्य के मुख्य सचिव एस एस संधु भी रहे।

बाद में, रावत ने संवाददाताओं को बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों में बारिश से प्रभावित सड़कों और पुलों का ब्योरा सरकार को भेजें ताकि उनके लिए धन की व्यवस्था की जा सके।

उन्होंने कहा कि अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में दवाइयों और खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने को भी कहा गया है।

वहीं, प्रदेश के लोकनिर्माण मंत्री सतपाल महाराज ने अपने विभाग के अधिकारियों से बारिश से क्षतिग्रस्त सड़कों और पुलों को ठीक करने तथा यातायात बहाल करने के लिए वैकल्पिक मार्गों की व्यवस्था करने को कहा है। उन्होंने लोगों से भी भारी बारिश के दौरान अपने आवागमन को 'सीमित' रखने का आग्रह किया है।

प्रदेश के आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार, राज्य में राष्ट्रीय राजमार्गों सहित कुल 107 सड़कें और पुल भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के कारण बंद हैं जिन्हें खोलने का प्रयास जारी है।

विभाग के अनुसार, नरेंद्र नगर में गांव भिन्नू के पास ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क कटाव के के कारण यातायात के लिए बंद है। ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तोताघाटी और पागलनाला सहित आधा दर्जन स्थानों पर भूस्खलन के चलते मलबा और पत्थर गिरने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, हरबर्टपुर-बडकोट राष्ट्रीय राजमार्ग जूडो के पास भूस्खलन के कारण बंद है। देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर शुक्रवार को टूटे रानीपोखरी पुल पर यातायात अभी बहाल नहीं हो पाया है और रानीपोखरी-भोगपुर-थानों मार्ग के जरिए यातायात को निकाला जा रहा है।

इस बीच, प्रदेश के अनेक स्थानों पर लगातार बारिश जारी रही।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, पिछले 24 घंटों में ऋषिकेश के निकट जौलीग्रांट में 254 मिमी, सितारगंज में 60 मिमी, कपकोट में 55 मिमी, बनबसा में 53 मिमी, मुनस्यारी में 46 मिमी, नरेंद्रनगर में 40.2 मिमी, भटवाडी में 30 मिमी और गैरसैंण में 27 मिमी वर्षा दर्ज की गयी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bpa9N0

शनिवार, 28 अगस्त 2021

उत्तराखंड विधानसभा ने ‘सतत विकास लक्ष्यों’ पर चर्चा की

देहरादून, 28 अगस्त (भाषा) संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) पहल के तहत निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के संभावित तरीकों पर सदस्यों के सुझाव और ‘‘सतत विकास लक्ष्यों’’ पर एक दिन की चर्चा के बाद उत्तराखंड विधानसभा को शनिवार को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और राज्य के सुदूर पर्वतीय क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाएं बनाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस पर भी सदस्यों ने अपनी राय दी। उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों के विकास की आकांक्षा उत्तराखंड के निर्माण के आंदोलन के मूल में थी और यह राज्य सरकार की जिम्मेदारी है कि वह यह सुनिश्चित करके इस लक्ष्य को पूरा करे ताकि विकास की पहल का लाभ दूर-दराज के गांवों तक पहुंचे।

कांग्रेस विधायक करण माहरा ने कहा कि राज्य में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान सामने आई। हालांकि इस तथ्य को स्वीकार करते हुए कि महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार किया गया है, माहरा ने कहा कि डॉक्टरों और पुलिस कर्मियों सहित अग्रिम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को पर्याप्त भुगतान नहीं किया जा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक हरबंस कपूर ने स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार उपलब्ध कराकर रोजगार के अवसर पैदा करने और कृषि को आर्थिक रूप से आजीविका विकल्प बनाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। कांग्रेस विधायक राजकुमार ने नकदी फसलों की खेती को प्रोत्साहित करने पर जोर देते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था बदल सकती है।

विधानसभा के सदस्यों ने इस तरह के जनहित के गंभीर विषय पर सदन में सकारात्मक बहस कराने और इस पर अपने विचार साझा करने का अवसर देने के लिए अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को धन्यवाद दिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zrxLzS

शुक्रवार, 27 अगस्त 2021

धामी से मिले सेन्ट्रल कमान के जीओसी इन चीफ डिमरी

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को सेन्ट्रल कमान के जीओसी इन चीफ लेफ्टिनेंट जनरल योगेन्द्र डिमरी ने भेंट की ।

मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान लेफ्टिनेंट जनरल डिमरी ने राज्य के सीमान्त क्षेत्रों में संचार सुविधाओं एवं सड़कों के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

उन्होंने जोशीमठ-औली तक सड़क चौड़ीकरण, पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्रों तक सड़क निर्माण एवं सुधारीकरण की भी जरूरत बताते हुए मुख्यमंत्री से इसमें सहयोग की अपेक्षा की ।

सैन्य अधिकारी ने रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, बागेश्वर जैसे स्थानों पर सेना द्वारा सेंट्रल गवर्नमेंट हेल्थ स्कीम पॉलीक्लीनिक की स्थापना के लिये भूमि उपलब्ध कराने का अनुरोध किया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3BopsFH

उत्तराखंड विस में सतत विकास लक्ष्य पर शनिवार को विशेष बहस

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र शुक्रवार को समाप्त हो गया लेकिन सदन में शनिवार को 'सतत विकास लक्ष्य' (एसडीजी) पर विशेष चर्चा होगी ।

विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य विधानसभा का पांच दिवसीय सत्र आज समाप्त हो गया लेकिन सदस्यों को कल सतत विकास लक्ष्य पर विशेष चर्चा करने के लिए आने को कहा गया है ।

उन्होंने कहा, ‘'उत्तराखंड विधानसभा में कई जानकार सदस्य हैं । मैं सभी सदस्यों को आमंत्रित करता हूं कि वे कल विशेष चर्चा के लिए विधानसभा आएं और इस विषय पर अपने विचारों को साझा करें ।'’ अग्रवाल ने कहा कि सदस्यों द्वारा यहां व्यक्त किए गए विचारों का निचोड़ और उनके सुझाव लोकसभा को भेजे जाएंगे ।

उन्होंने कहा कि मानसून सत्र बिना किसी व्यवधान के शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ ।

अध्यक्ष ने सदन में ज्यादातर समय उपस्थित रहने तथा जनहित में अनेक घोषणाएं करने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी प्रकट किया। उन्होंने विपक्षी सदस्यों को भी सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Ws6YVp

उत्तराखंड में चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रू बकाया

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड की चार चीनी मिलों पर गन्ना किसानों का 231.45 करोड़ रुपये बकाया है जिसमें से अकेले इकबालपुर चीनी मिल पर 179.30 करोड रू का भुगतान शेष है ।

राज्य विधानसभा के यहां जारी मॉनसून सत्र में भाजपा सदस्य देशराज कर्णवाल द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में गन्ना विकास मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने बताया कि हरिद्वार जिले की इकबालपुर चीनी मिल पर पेराई सत्र 2017—18 और 2018—19 का 179.30 करोड़ रू का भुगतान शेष है जबकि 2020—21 का लिब्बरहेडी मिल पर 18.83 करोड रू और लक्सर मिल का 33.32 करोड़ रू बकाया है ।

उन्होंने कहा कि हांलांकि, पेराई सत्र 2019—20 के गन्ना मूल्य का पूरा भुगतान गन्ना कृषकों को किया जा चुका है ।

मंत्री ने बताया कि इकबालपुर के खिलाफ उत्तराखंड उच्च न्यायालय में मामला लंबित है और वहां से आदेश मिलने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी जबकि लिब्बरहेडी और लक्सर मिलों से अवशेष गन्ना मूल्य के भुगतान के प्रयास किए जा रहे हैं ।

आगामी पेराई सत्र के गन्ना मूल्य के बारे में पूछे जाने पर यतीश्वरानंद ने कहा कि इसके लिए राज्य परामर्शी समिति गठित कर दी गयी है जिसकी संस्तुति के आधार पर गन्ना मूल्य घोषित किया जाएगा ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38iEbVX

प्रदेश में 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की अनिवार्यता का पालन न करने वालों को नोटिस

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के सितारगंज औद्योगिक आस्थान सिडकुल में स्थापित उद्योगों में न्यूनतम 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने की अनिवार्यता का पालन न करने के लिए गुजरात अंबुजा सहित 10 इकाइयों को राज्य सरकार ने नोटिस भेजे गये हैं ।

हालांकि, इनमें से केवल एक इकाई को छोडकर अब तक सभी ने इस बाध्यता को पूरा कर लिया है ।

राज्य विधानसभा भाजपा सदस्य सौरभ बहुगुणा द्वारा इस संबंध में पूछे गए एक सवाल के जवाब में औद्योगिक विकास मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि सिडकुल में स्थापित उद्योगों में राज्य के लोगों को न्यूनतम 70 प्रतिशत सेवा योजन उपलब्ध कराने के दिशा निर्देशों के पालन की लगातार निगरानी की जाती है और इसे पूरा न करने वालों पर क्षेत्रीय प्रबंधक स्तर से नोटिस जारी किए जाते हैं ।

उन्होंने बताया कि आखिरी बार औद्योगिक इकाइयों का भौतिक सत्यापन इस वर्ष जुलाई—अगस्त में किया गया था और सितारगंज सिडकुल में इसका पालन न करने के लिए गुजरात अंबुजा तथा नौ अन्य औद्योगिक इकाइयों को नोटिस जारी किए गए थे । केवल एक इकाई को छोडकर अब तक सभी इकाइयां 70 प्रतिशत स्थानीय बेरोजगारों को सेवायोजन दे चुकी हैं ।

एक अन्य सवाल के जवाब में, जोशी ने कहा कि औद्योगिक इकाइयों को 70 प्रतिशत रोजगार स्थानीय लोगों को देने के दिशानिर्देश हैं लेकिन इसमें कुशल और अकुशल बेरोजगारों हेतु पृथक—पृथक व्यवस्था नहीं है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y4o1ha

Uttarakhand rainfall: उत्‍तराखंड में भारी बारिश ने तहस-नहस की जिंदगी की डोर, सड़कें-पुल बहे... लोग लापता

देहरादूनउत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन के मलबे में दबकर एक महिला लापता हो गई जबकि देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर एक पुल टूट गया। राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अनेक मार्गो पर मलबा आने और पुश्ते टूटने के कारण ट्रैफिक रुक गया और सामान्‍य जनजीवन अस्‍तव्‍यस्‍त हो गया। प्रदेश के पिथौरागढ के धारचूला क्षेत्र के जोशी गांव में भारी बारिश के दौरान एक मकान पर भूस्खलन का मलबा गिरने से एक महिला उसके नीचे दब गई । धारचूला के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि गुरुवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 23 वर्षीय पशुपति देवी की तलाश के लिए एक टीम भेजी गई है। हालांकि, अभी तक उनका पता नहीं चल सका है। उन्होंने बताया कि भूस्खलन का मलबा गिरने से क्षेत्र के 13 अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं। सीएम धामी मौके पर पहुंचे देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी में आए ज्यादा पानी से सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसका स्थलीय निरीक्षण किया और देहरादून के जिलाधिकारी राजेश कुमार को नदी को चैनेलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए। रानी पोखरी पुल‍ भी टूटा देहरादून से ऋषिकेश के रास्ते में पड़ने वाला रानी पोखरी पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया। जाखन नदी पर बने रानीपोखरी पुल के दो स्लैब भारी बारिश से बह गए। ऋषिकेश छोर की तरफ 15 फुट का स्लैब जब सुबह बहा, उस समय उस पर तीन वाहन भी थे जो उसी के साथ नदी में गिर गए। इनमें सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए। मौके पर पहुंचे देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया कि स्लैब के साथ जाखन नदी में गिरे वाहनों में से सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त पुल पर आवाजाही बंद करने तथा मॉनसून खत्म होने पर जाखन नदी पर आवागमन के विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं । इस बीच, ऋषिकेश के नटराज चौक पर पुलिस देहरादून, हरियाणा, हिमाचल की तरफ जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म के तिराहे की तरफ मोड़ रही है। इसके अलावा, नरेंद्र नगर से थोड़ा आगे टिहरी की तरफ जाने वाले मार्ग आगराखाल के पास टूट कर बह गया जिससे टिहरी व उत्तरकाशी का आल वेदर रोड के जरिये ऋषिकेश- देहरादून- हरिद्वार से संपर्क कट गया । एनएच 58 पर मलबा आया दूसरी तरफ, भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 मलबा आने और पुश्ते टूटने से जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया। टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनसुरक्षा की दृष्टि से उसे टिहरी जिले में तपोवन से मलेथा तक सभी वाहनों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश-गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगडधार और हिंडोलाखाल सहित कई स्थानों पर बडे़-बडे़ बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं, फकोट के निकट बेमुंडा और सोनी गांवों के बीच राजमार्ग का एक बड़ा हिस्सा बह गया। जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश-बदरीनाथ राजमार्ग भी भूस्खलन से कई जगह बाधित हुआ है। पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के ज्यादा स्थानों पर भारी बारिश हो रही है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3znadft

ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी की 2 छात्राओं को एडोबी ने 48 लाख सालाना का पैकेज ऑफर किया

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड की ग्राफ़िक एरा यूनिवर्सिटी की दो छात्राओं ने प्रदेश का नाम रोशन किया है। यूनिवर्सिटी से बीटेक कर रहीं छात्राओं को एडोबी कंपनी ने 48-48 लाख रुपये का सालाना पैकेज ऑफर किया है। ग्राफ़िक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की दो छात्राओं को लाखों रुपये का पैकेज ऑफर हुआ है। छात्रा वंशिका कुच्छल 2018-2022 बैच की छात्रा हैं और अदिति मित्तल 2019-2023 की छात्रा हैं। इन दोनों छात्राओं को बहुराष्ट्रीय कंपनी एडोबी ने 48.5-48.5 लाख सालाना का पैकेज ऑफर दिया है। ग्राफ़िक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने बताया कि इन दोनों छात्राओं को एडोबी ने पहले एक लाख रुपये प्रतिमाह के स्टाइपेंड पर इंटर्नशिप के लिए चुना था। इंटर्नशिप के दौरान इनके शानदार कार्य और तकनीकों की उच्च स्तरीय जानकारी के कारण इंटर्नशिप के बाद कंपनी ने इन दोनों को 48.50 लाख रुपये वार्षिक का प्री-प्लेसमेंट ऑफर दिया है। इंजीनियरिंग पूरी करने के बाद वंशिका और अदिति इस शानदार पैकेज पर एडोबी ज्वाइन कर सकती हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2XTzHDc

भारी बारिश से उत्तराखंड में सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त, महिला लापता

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में लगातार भारी बारिश के कारण भूस्खलन के मलबे में दबकर एक महिला लापता हो गई जबकि देहरादून—ऋषिकेश मार्ग पर एक पुल क्षतिग्रस्त होने तथा राष्ट्रीय राजमार्गों सहित अनेक मार्गो पर मलबा आने और पुश्ते टूटने के कारण यातायात अवरूद्ध होने से सामान्य जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया है ।

प्रदेश के पिथौरागढ के धारचूला क्षेत्र के जोशी गांव में भारी बारिश के दौरान एक मकान पर भूस्खलन का मलबा गिरने से एक महिला उसके नीचे दब गई ।

धारचूला के उपजिलाधिकारी ए के शुक्ला ने बताया कि बृहस्पतिवार देर रात हुई इस घटना की जानकारी मिलने के बाद 23 वर्षीय पशुपति देवी की तलाश के लिए एक टीम भेजी गयी है ।

हांलांकि, उसका अभी तक पता नहीं चला है । उन्होंने बताया कि भूस्खलन का मलबा गिरने से क्षेत्र के 13 अन्य मकान भी क्षतिग्रस्त हुए हैं ।

देहरादून में भारी बारिश के कारण नदी में आए ज्यादा पानी से सहस्त्रधारा-मालदेवता मार्ग भी क्षतिग्रस्त हो गया ।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उसका स्थलीय निरीक्षण किया और देहरादून के जिलाधिकारी राजेश कुमार को नदी को चैनेलाईज करने और सड़क के क्षतिग्रस्त भाग को जल्द से जल्द ठीक करने के निर्देश दिए ।

देहरादून से ऋषिकेश के रास्ते में पड़ने वाला रानी पोखरी पुल भी भारी बारिश से क्षतिग्रस्त हो गया ।

जाखन नदी पर बने रानीपोखरी पुल के दो स्लैब भारी बारिश से बह गए । ऋषिकेश छोर की तरफ 15 फुट का स्लैब जब सुबह बहा, उस समय उस पर तीन वाहन भी थे जो उसी के साथ नदी में गिर गए । इनमें सवार तीन लोग मामूली रूप से घायल हुए।

मौके पर पहुंचे देहरादून के जिलाधिकारी ने बताया कि स्लैब के साथ जाखन नदी में गिरे वाहनों में से सभी सवारियों को बाहर निकाल लिया गया है ।

उन्होंने बताया कि लोकनिर्माण विभाग को क्षतिग्रस्त पुल पर आवाजाही बंद करने तथा मॉनसून खत्म होने पर जाखन नदी पर आवागमन के विकल्पों पर विचार करने के निर्देश दिए गए हैं ।

इस बीच, ऋषिकेश के नटराज चौक पर पुलिस देहरादून, हरियाणा, हिमाचल की तरफ जाने वाले यातायात को नेपाली फार्म के तिराहे की तरफ मोड़ रही है ।

इसके अलावा, नरेंद्र नगर से थोड़ा आगे टिहरी की तरफ जाने वाले मार्ग आगराखाल के पास टूट कर बह गया जिससे टिहरी व उत्तरकाशी का आल वेदर रोड के जरिये ऋषिकेश- देहरादून- हरिद्वार से संपर्क कट गया ।

इस बीच, अत्यधिक बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 58 मलबा आने और पुश्ते टूटने से जगह—जगह क्षतिग्रस्त हो गया । टिहरी की जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव ने जनसुरक्षा की दृष्टि से उसे टिहरी जिले में तपोवन से मलेथा तक सभी वाहनों के लिए तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित कर दिया है ।

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश—गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग बगडधार और हिंडोलाखाल सहित कई स्थानों पर बडे़—बडे़ बोल्डर आने के कारण क्षतिग्रस्त हो गया है जबकि फकोट के निकट बेमुंडा और सोनी गांवों के बीच राजमार्ग का एक बडा हिस्सा बह गया।

जिलाधिकारी ने बताया कि ऋषिकेश—बदरीनाथ राजमार्ग भी भूस्खलन से कई जगह बाधित हुआ है ।

पिछले कुछ दिनों से उत्तराखंड के ज्यादा स्थानों पर भारी बारिश हो रही है ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DjB7Y9

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने विधानसभा में कई घोषणाएं की

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) चुनावी वर्ष में लगातार लोक लुभावन घोषणाओं के क्रम में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को सरकारी डिग्री कालेजों के छात्रों को टेबलेट देने, पुलिस और राजस्व विभाग के कर्मचारियों को कोविड प्रोत्साहन राशि देने और समूह 'ख' के पदों पर अभ्यर्थियों को अधिकतम आयुसीमा में एक साल की छूट देने की घोषणा की ।

विधानसभा के मॉनसून सत्र में धामी ने कहा कि प्रदेश के सरकारी डिग्री कॉलेजों में पढ़ने वाले सभी एक लाख छात्रों को भी मोबाइल टैबलेट दिया जाएगा और इस पर 100 करोड रू का व्यय आएगा ।

इस संबंध में उन्होंने कहा कि सरकार 10 वीं और 12 वीं के छात्रों को पहले ही ऐसे टैबलेट देने की घोषणा कर चुकी है जिनमें उनका पूरा पाठयक्रम भी लोड रहेगा ।

मुख्यमंत्री ने सदन में 2020—21 के दौरान कोविड-19 के दृष्टिगत विधायक निधि में की गई एक करोड रू की कटौती को भी इस साल जारी करने की घोषणा की।

धामी ने कहा कि कैंट बोर्डों में निवास करने वाले पूर्व सैनिकों के लिए भवन कर माफ करने के लिए यथोचित कार्यवाही होगी ।

प्रदेश में भू उपयोग को लेकर लोगों द्वारा सोशल मीडिया, पत्राचार और विभिन्न माध्यमों के जरिए जताई जा रही चिंता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रदेश हित में एक कानून बनाने के लिए पूर्व मुख्य सचिव सुभाष कुमार की अध्यक्षता में एक समिति बनाई जाएगी । उन्होंने कहा कि यह समिति सभी पक्षों को सुनकर ऐसी रिपोर्ट तैयार करेगी जिससे न केवल औद्योगिक विकास पर प्रभाव पडे़ बल्कि पलायन भी रूके ।

कोविड-19 के दौरान पुलिस, राजस्व तथा ग्राम्य विकास अधिकारियों के योगदान की सराहना करते हुए धामी ने कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल, उपनिरीक्षक, निरीक्षक, राजस्व विभाग में पटवारी, लेखपाल, राजस्व निरीक्षक एवं नायब तहसीलदार, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत विकास अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी को दस हजार रूपये की एकमुश्त प्रोत्साहन राशि देने की भी घोषणा की ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समूह 'ग' के पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयुसीमा में एक वर्ष की छूट दी थी जिसे अब समूह 'ख' के पदों के लिए भी लागू कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि इसके लिए शुक्रवार को शासनादेश भी जारी हो गया है ।

उन्होंने अटल उत्कर्ष विद्यालयों सहित सभी सरकारी विद्यालयों में एक से 14 सितंबर तक प्रवेश पखवाडा मनाने तथा 15 सितंबर को नवप्रवेशी बच्चों के लिए स्वागतोत्सव मनाने की घोषणा भी की ।

धामी ने प्रदेश के सभी विद्यालयों में छात्राओं के लिए अलग से शौचालय बनाने की घोषणा की । उन्होंने मेधावी बच्चों के लिए शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि 250 रू प्रतिमाह से बढाकर 1500 रू प्रतिमाह करने के साथ ही इसके लाभान्वितों की संख्या 11 से बढाकर 100 करने की घोषणा की । उन्होंने कहा कि श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्र वृत्ति को भी 150 रू प्रतिमाह से बढाकर 1000 रू किया जाएगा ।

इसके अलावा, उन्होंने 600 अतिरिक्त विद्यालयों में वर्चुअल कक्षाएं आरंभ करने की भी घोषणा की ।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gzhTnq

देहरादून-ऋषिकेश मार्ग पर अचानक ढह गया साल 1964 का बना पुल, कई गाड़ियां नदी में समाईं

विनीता कुमार, ऋषिकेश उत्तराखंड के ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ने वाला जाखन नदी पर बना रानीपोखरी पुल भारी बारिश के कारण गिर गया। इसमें कई वाहन भी चपेट में आ गए और नदी के बहाव में बह गए। कई दशक पुराना जाखन नदी पर बना रानीपोखरी पुल भारी बारिश के चलते शुक्रवार सुबह अचानक ढह गया। इस दौरान पुल पर से कई वाहन गुजर रहे थे, जो पुल टूटने के कारण नदी में जा गिरे। साल 1964 में बना यह पुल ऋषिकेश को राजधानी देहरादून से जोड़ता है। पुल टूटने के बाद से ऋषिकेश का राजधानी देहरादून और जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भी संपर्क कट गया है। पुल के गिरने से दोनों तरफ वाहनों की कतारें लग गई हैं। पुलिस ने एहतियातन उक्त मार्ग पर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। साथ ही भानियावाला से ऋषिकेश आने और जाने का वैकल्पिक मार्ग खोला गया है। यह पुल साल 1964 में बना था। बताया जा रहा है कि यह अपनी समय सीमा को पूरा कर चुका था। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इस पुल की जगह नए पुल को बनाने के लिए दो साल पहले डीपीआर तैयार की गई थी लेकिन पुल निर्माण की कवायद पूरी नहीं हो सकी। इस बीच पुराना पुल धराशायी हो गया। थाना रानीपोखरी प्रभारी जितेन्द्र चौहान ने मौके पर पहुंच कर वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है। साथ ही उपजिलाधिकारी ऋषिकेश डॉ. अपूर्वा सिंह और तहसीलदार अमृता सिंह ने पहुंचकर मौके का जायजा लिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jllabE

UP के बाहुबली नेता को नैनीताल कोर्ट से मिली जमानत, हत्या के मामले में मिली है आजीवन कारावास की सजा

विनीता कुमार, नैनीताल उत्तर प्रदेश के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद डीपी यादव, गाजियाबाद के विधायक महेन्द्र भाटी की हत्या के आरोप में देहरादून जेल में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहे हैं। इन्हें गुरुवार को उच्च न्यायालय नैनीताल ने मेडिकल ग्राउंड के आधार पर एक महीने के लिए शॉर्ट टर्म बेल दे दी है ताकि वह अपना उपचार और ऑपरेशन करा सकें। उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध जिले के सर्राफा गांव निवासी डीपी यादव (धर्मपाल यादव) पर 13 सितम्बर 1992 को अपने राजनीतिक गुरु और गाजियाबाद के विधायक महेन्द्र भाटी की हत्या का आरोप लगा था। इसका मामला लंबे अर्से तक देहरादून की सीबीआई की अदालत में चला। इस पर सीबीआई कोर्ट की अदालत ने 15 फरवरी 2015 को महेंद्र भाटी की हत्या में डीपी यादव समेत अन्य लोगों को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लंबे वक्त से देहरादून की जेल में बंद आजीवन कारावास की सजा काट रहे उत्तर प्रदेश के तत्कालीन बाहुबली नेता डीपी यादव को वीरवार को हाईकोर्ट नैनीताल ने मेडिकल के आधार पर शॉर्ट टर्म बेल देते हुए हत्या के मामले में अग्रिम सुनवाई के लिए आगामी 7 सितम्बर की तिथि तय की है। इस दौरान उन्हें अपना उपचार और ऑपरेशन कराने की अनुमति उच्च न्यायालय द्वारा दी गई हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/38hjZUp

गुरुवार, 26 अगस्त 2021

कुंभ मेले में फर्जी जांच घोटाले के मामले में उत्तराखंड के दो अधिकारी निलंबित

देहरादून, 27 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में दो अधिकारियों को हरिद्वार के कुंभ मेले के दौरान फर्जी कोविड -19 जांच घोटाले में शामिल होने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है।

राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर मेला अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. अर्जुन सिंह सेंगर और तत्कालीन प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) डॉ. एन के त्यागी को बृहस्पतिवार रात निलंबित कर दिया गया।

यह कार्रवाई फर्जी जांच घोटाले की छानबीन के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी द्वारा गठित एक समिति की सिफारिश के आधार पर की गई है।

धामी ने कहा, ''किसी भी स्तर पर भ्रष्टाचार और लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। घोटाले के संबंध में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।''

जांच समिति ने पाया कि अधिकारियों ने हरिद्वार में कुंभ मेले के दौरान नकली रैपिड एंटीजन जांच करने में शामिल कंपनियों के साथ मिलीभगत की थी।

समिति ने लापरवाही बरतने और राज्य को वित्तीय नुकसान पहुंचाने के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की थी।

हरिद्वार के मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली जांच समिति ने 16 अगस्त को अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी।

इस बीच, हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सेंथिल अवूदई कृष्ण राज एस को फर्जी परीक्षण घोटाले में शामिल कंपनियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई करने के लिए कहा गया है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jln2RL

Punjab Political crisis: पंजाब की कलह उत्तराखंड में हरीश रावत के लिए बनी मुसीबत

देहरादूनकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने तय कर लिया है कि वे कांग्रेस नेतृत्व से मिलकर पंजाब के प्रभारी पद से खुद को रिलीव करने का आग्रह करेंगे। इसके दो कारण वे गिना रहे हैं। पहला, उनका स्वास्थ्य पोस्ट कोविड दिक्कतों के चलते उन्हें ऐसा करने को इजाजत नहीं दे रहा। दूसरा, उत्तराखंड के आगामी चुनावों के मद्देनजर उनको अब राज्य पर अधिक फोकस करना जरूरी है। कैप्टन बनाम सिद्धू विवाद न सिर्फ पंजाब में कांग्रेस की चुनावी जीत की संभावनाओं पर असर डाल रही, बल्कि उत्तराखंड में भी इसका असर दिखने लगा है। उत्तराखंड में हरीश रावत को कैंपेन कमिटी का अध्यक्ष बनाने के बावजूद कांग्रेस नेतृत्व ने पंजाब में भी उनको पार्टी प्रभारी बनाए रखा है। देहरादून पहुंच रहे नाराज विधायक उत्तराखंड में धामी सरकार और बीजेपी नेताओं के खिलाफ हरीश रावत के हमलावर तेवरों की धार पंजाब विवाद के चलते कुंद होती दिखती है। पंजाब कांग्रेस के असंतुष्ट नेता और विधायकों के देहरादून पहुंचने और हरीश रावत के स्तर पर उनकी मान-मनौव्वल शुरू होने का असर यह हुआ कि पंजाब का कलह उत्तराखंड पहुंच गया। पंजाब की कलह शांत करने में लगे हरीश रावत इससे बीजेपी को विपक्षी दल की एकजुटता की पोल खोलने का मौका मिल गया। वह भी ऐसे वक्त में जबकि उत्तराखंड में विधानसभा का मॉनसून सत्र चल रहा है। ऐसे में हरीश रावत को सदन के बाहर से बीजेपी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में ताकत लगानी थी वो पंजाब की कलह को शांत करने की कवायद में ही व्यर्थ होती दिख रही है। अब पंजाब की कलह के चलते उनको दिल्ली का रुख करना पड़ सकता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bjltdw

उत्तराखंड : डीपी यादव को अल्प अवधि की जमानत मिली

नैनीताल, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड उच्च न्यायालय ने पूर्व सांसद डीपी यादव को अल्प अवधि के लिये जमानत प्रदान की है। यादव पूर्व विधायक महेंद्र भाटी की हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं।

अदालत ने यादव को जमानत चिकित्सा आधार पर दी।

भाटी की 13 सितंबर 1992 को हत्या कर दी गई थी। इस मामले में अदालत ने 2015 में यादव एवं अन्य को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3DiOKGR

उत्तराखंड सरकार का ऐक्शन! कुंभ मेले में फर्जी कोरोना जांच मामले में 2 अधिकारियों को किया निलंबित

हरिद्वार हरिद्वार कुंभ 2021 में फर्जी कोरोना जांच मामले में मेलाधिकारी स्वास्थ्य डॉ. अर्जुन सेंगर और नोडल अधिकारी डॉ. एन. के. त्यागी को उत्तराखंड सरकार ने निलंबित कर दिया है। वहीं, हरियाणा निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि कुंभ मेला में फर्जी आरटी-पीसीआर कोरोना की जांच का मामला सामने आया था। जिसमें फर्जी नंबर के आधार पर लाखों लोगों की कोरोना जांच कर दी गई थी। जिसके बाद से सरकार पर लगातार सवाल उठ रहे थे। हालांकि, उत्तराखंड सरकार ने इस मामले में सख्ती दिखाते हुए जांच के आदेश पारित किए। हरिद्वार जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सीडीओ ने जांच शुरू की। सरकार के आदेश के बाद एसआईटी का गठन भी किया गया। अभी एसआईटी की जांच चल ही रही है कि इसी बीच हरियाणा से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया। वहीं, सीडीओ की जांच रिपोर्ट के आधार पर दो अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने नवभारतटाइम्स ऑनलाइन को बताया की हमारी सरकार जीरो टॉलरेंस की नीति पर चलती है। अभी जांच चल रही है। अधिकारी बड़ा हो या छोटा, कोई नेता हो या कोई भी अन्य व्यक्ति, जांच में जिसका नाम आएगा, उस पर कार्रवाई होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jiuhde

उत्तराखंड में खाई में गिरी कार , दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत

कोटद्वार, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के पौड़ी जिले के लैंसडाउन एवं जयहरीखाल के बीच एक कार के एक गहरी खाई में गिर जाने की घटना में दिल्ली के दो पर्यटकों की मौत हो गयी जबकि तीसरा घायल हो गया । पुलिस ने यह जानकारी दी ।

लैंसडाउन कोतवाली के एसएचओ संतोष कुंवर ने बताया कि यह घटना बुधवार की रात 11 बजे हुयी ।

उन्होंने बताया कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दिल्ली के द्वारका सेक्टर 22 निवासी तरूण कुमार (32) और कापसहेड़ा निवासी विकास राणा (33) के रूप में की गयी है। कुंवर ने बताया कि हादसे में घायल नजफगढ़ निवासी अनुज वत्स का उपचार चल रहा है । उन्होंने बताया कि पीड़ितों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गयी है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3krpSUI

उत्तराखंड: चंद्रभागा नदी उफान पर, 90 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया

ऋषिकेश, 26 अगस्त (भाषा) पिछले कुछ दिन से हो रही भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के उफान पर आने के बाद इसके तट पर रहने वाले करीब 90 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। अधिकारियों ने बताया कि इन लोगों को बुधवार रात को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया क्योंकि उनके घरों के किसी भी समय पानी में डूबने का संकट उत्पन्न हो गया था।

देहरादून के जिलाधीश आर राजेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बाढ़ग्रस्त इलाकों का दौरा किया और अधिकारियों से बात की। कुमार ने उप जिलाधिकारी अपूर्वा सिंह से उन 90 परिवारों के विस्थापन के लिए जमीन की पहचान करने और विस्तृत योजना बनाने को कहा है जिनके घर डूब गए हैं।

कुमार ने कहा कि नदियों में बाढ़ आने के कारण भूमि के कटान से कृषि भूमि को हुए नुकसान का पता लगाने के लिए सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zyKKzX

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री ने विभिन्न क्षेत्रों में उपभोक्ताओं के लिए राहत उपायों की घोषणा की

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को बिजली समेत कई क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए राज्य विधानसभा में विभिन्न घोषणा की ।

धामी ने कहा कि उपभोक्ताओं को देर से भुगतान पर अधिशुल्क और बिजली बिलों के नियत शुल्क में तीन महीने की छूट दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले छह माह तक सार्वजनिक वाहन सेवा कर तथाा पंजीयन एवं फिटनेस प्रमाण पत्र, परमिट एवं ड्राइविंग लाइसेंस के नवीनीकरण में देरी पर लगने वाले विलंब शुल्क में भी छूट दी जायेगी।

उन्होंने कहा कि लगभग 8,300 "पर्यावरण मित्रों" को पांच महीने के लिए प्रत्येक को 2,000 रुपये की मासिक नकद प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि पीएम स्वनिधि के तहत पंजीकृत सभी लाभार्थियों को पांच महीने के लिए 2,000 रुपये दिए जाएंगे।

मुख्यमंत्री धामी ने यह भी घोषणा की कि पानी और सीवर उपभोक्ताओं से दिसंबर तक एक बार में सभी बकाया भुगतान करने पर कोई विलंब शुल्क नहीं लिया जाएगा।

कोविड महामारी के दौरान सराहनीय कार्य के लिए आशा कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए धामी ने कहा कि राज्य सरकार उन्हें पांच महीने के लिए प्रति माह 2,000 रुपये का भुगतान कर रही है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें उनके काम में मदद करने के लिए एक-एक टैबलेट डिवाइस भी दिया जाएगा।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mx8LDL

उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही के सीधे प्रसारण को जानबूझकर बाधित किया गया: नेता प्रतिपक्ष

देहरादून, 26 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि सदन की कार्यवाही का सीधा प्रसारण जानबूझकर बाधित किया गया क्योंकि सरकार अपनी नाकामियों को छिपाना चाहती है।

विधानसभा की कार्यवाही बृहस्पतिवार को प्रश्नकाल के दौरान स्थगित कर दी गई थी, जब विपक्षी दल के सदस्य हरिद्वार जिले के भगवानपुर में एक मेडिकल कॉलेज बनाने में राज्य सरकार की ''विफलता'' का विरोध करते हुए आसन के समक्ष आ गए थे।

सिंह ने विधानसभा के बाहर संवाददाताओं से कहा, ''मानसून सत्र के पहले दिन दिवंगतों को श्रद्धांजलि देने का बिना किसी रुकावट के प्रसारण किया गया। लेकिन उसके बाद से कार्यवाही का सीधा प्रसारण या तो पूरी तरह से बाधित हो गया या बार-बार बाधित हुआ।''

उन्होंने आरोप लगाया, ''ऐसा जानबूझकर किया गया है क्योंकि सरकार अपनी विफलताओं को छिपाना चाहती है। वह नहीं चाहती कि तथ्य लोगों या मीडिया के सामने आएं।''



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gBRipX

बुधवार, 25 अगस्त 2021

उत्तराखंड: धामी ने महंगाई भत्ते के भुगतान पर लगी रोक हटायी, बढ़ाकर 28 प्रतिशत किया

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य सरकार के कर्मचारियों को महंगाई भत्ते (डीए) के भुगतान पर लगी रोक बुधवार को हटा दी और इसे 17 से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया।

धामी ने राज्य विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान घोषणा करते हुए कहा कि बढ़ा हुआ डीए एक जुलाई से लागू होगा और इसका भुगतान बकाये के साथ किया जाएगा।

यह घोषणा लगभग 1,60,000 सरकारी कर्मचारियों और लगभग 1,50,000 पेंशनभोगियों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आई है, जो इससे लाभान्वित होंगे।

केंद्र के इसी तरह के फैसले को ध्यान में रखते हुए पिछले साल डीए पर रोक लगायी गई थी।

धामी ने कहा कि पुलिस कर्मियों के ‘ग्रेड पे’ पर भी जल्द ही उचित फैसला लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जो भी पुलिस कर्मियों और राज्य के हित में होगा, वह किया जाएगा।

उन्होंने कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए भीषण गर्मी के महीनों के दौरान सराहनीय काम करने के लिए पुलिस बल की प्रशंसा की।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jgCkap

उत्तराखंड के गांव में बादल फटा, बाढ़ का पानी घरों में घुसा

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड में शहर की बाहरी सीमा पर स्थित खाबड़ाला गांव में सातला देवी मंदिर के पास बादल फटने से नदियों और धाराओं में बाढ़ आ गई।

राज्य आपदा प्रबंधन अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि मंगलवार देर रात बादल फटने के बाद बाढ़ का पानी घरों में घुस आया, बिजली के खंभे और पेड़ कई जगहों पर गिर गए और दो पहिया वाहन पानी में बह गए।

हालांकि, उन्होंने बताया कि किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नुकसान का जायजा लेने के लिए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ बुधवार को इलाके का दौरा किया और प्रभावित लोगों के बीच राहत सामग्री वितरित की।

उन्होंने जिलाधिकारी से भविष्य में इलाके में प्राकृतिक आपदा से होने वाले नुकसान को रोकने के लिए कार्य योजना तैयार करने को कहा।

देहरादून में मंगलवार रात भारी बारिश हुई जिससे रिसपाना और बिंदल नदियों में बाढ़ आने के साथ ही कई इलाकों में भारी जलजमाव हो गया।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3mwhCFz

इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन कला, पर्यटन, संस्कृति के लिए उत्तराखंड के ब्रांड एंबेसडर बने

देहरादून, 25 अगस्त (भाषा) इंडियन आइडल के विजेता पवनदीप राजन को कला, पर्यटन और संस्कृति के लिए उत्तराखंड का बुधवार को ब्रांड एंबेसडर बनाया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राजन से यहां अपने आधिकारिक आवास पर मुलाकात करने के बाद यह घोषणा की।

धामी ने कहा, “अपनी साधारण पृष्ठभूमि के बावजूद, पवनदीप ने अपनी प्रतिभा से संगीत जगत में छाप छोड़ी है। उन्होंने देश और दुनिया में उत्तराखंड को लोकप्रिय बनाया है।”

15 अगस्त को संगीत कार्यक्रम इंडियन आइडल का 12वां संस्करण जीतने वाले 23 वर्षीय राजन उत्तराखंड में कुमाऊं क्षेत्र के चंपावत के रहने वाले हैं।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UNU57K

Uttarakhand rain: उत्तराखंड में फटा बादल, घरों में घुसा पानी और मलबा, लैंडस्लाइड और फंसे लोग..रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देहरादून उत्‍तराखंड की राजधानी देहरादून में मंगलवार देर रात बादल फटने से मूसलाधार बारिश हुई। तेज बारिश के आठ घंटे से ज्यादा बीत चुके हैं। देहरादून के अधिकांश इलाके पानी से घर गए हैं। पानी के सैलाब के संग पत्थर भी लोगों के घरों में जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बादल संतला देवी क्षेत्र के खाबड़वाला में फटे। अचानक मूसलाधार बारिश हुई और लोगों के घरों में कई फुट मलबा और कीचड़ भर गया। मौके पर राहत कार्यों के लिए टीमें भेजी गई हैं। फंसे कई लोग लगातार हो रही बारिश से रिस्पना और बिंदाल नदियां उफान पर आ गई हैं। नदियों के किनारे बसे सैकड़ों घरों में पानी भर गया है। कई मकानों के ढहने का खतरा मंडराने लगा है। नदी पुल के ऊपर से बह रही हैं। कई गाड़ियां फंस गई हैं। घरों में घुसा पानी और मलबा कहा जा रहा है कि फंसे लोगों को रेस्क्यू करने के लिए एसडीआरएफ की टीमें आधी रात से जुटी हैं। शहर में कई जगहों पर भारी बारिश के कारण घरों और इमारतों में नाले का पानी घुस रहा है। लोगों को रेस्क्यू कराने में लगी टीमें एसडीआरएफ की टीम ने इलाके में भारी जलभराव के कारण आईटी पार्क स्थित राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की इमारत में फंसे 10-12 लोगों को रेस्क्यू किया। एसडीआरएफ की टीम ने बिंदल पुल के नीचे नदी के दोनों किनारों पर बनी झोपड़ियों में रहने वाले लोगों को भी सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया। राज्य में 28 अगस्त तक अलर्ट भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तराखंड में 24 अगस्त से 28 अगस्त तक पांच दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट भी जारी किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bg2Jvr

मंगलवार, 24 अगस्त 2021

धामी ने उत्तराखंड के 56 लोगों की अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया

देहरादून, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राज्य के 56 लोगों की युद्ध ग्रस्त अफगानिस्तान से सुरक्षित वापसी का स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि वह राज्य के लोगों की वापसी के लिए केंद्र के निरंतर संपर्क में हैं। धामी ने इन लोगों की सुरक्षित उत्तराखंड वापसी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के मजबूत नेतृत्व की प्रशंसा की।

गौरतलब है कि अबतक मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले करीब 400 लोगों को अफगानिस्तान से सुरक्षित लाया गया है। धामी ने कहा कि इन लोगों को स्वरोजगार प्राप्त करने में मदद की जाएगी।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3zgjiqq

देवस्थानम बोर्ड को पुजारियों के हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी: धामी

देहरादून, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि देवस्थानम बोर्ड को किसी भी कीमत पर पुजारियों और ‘हक-हकूकधारियों’ के हितों को नुकसान पहुंचाने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

देवस्थानम बोर्ड पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान अस्तित्व में आया और इसके पास चारधाम सहित 51 मंदिरों के प्रबंधन का जिम्मा है।

धामी ने देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी और केदारनाथ से पूर्व विधायक शैला रानी रावत के नेतृत्व में पुजारियों, ‘हक-हकूकधारियों’ और पंडा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल को यह आश्वासन दिया।

धामी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी को तीर्थ पुरोहितों को सुनने और उनकी आशंकाओं को जानने के बाद ही राज्य सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपने के लिए कहा गया है।

धामी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सभी पक्षकारों की बातें सुनेगी और उनकी चिंताओं को दूर करेगी। देवस्थानम बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों और पंडा समाज के हितों को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। बातचीत के जरिए समाधान निकाला जाएगा। सभी संदेहों को दूर किया जाएगा और जहां भी जरूरी होगा संशोधन किए जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि बदरीनाथ मास्टर प्लान लागू होने से पहले सभी संबंधित पक्षों को सुना जाएगा। तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी और पंडा समाज के सदस्य देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि इससे उनके अधिकारों का हनन हो रहा है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3gsXEYm

देवस्थानम बोर्ड को पुजारियों के हितों पर आघात नहीं करने दिया जाएगा : धामी

देहरादून, 24 अगस्त (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कहा कि देवस्थानम बोर्ड को किसी भी कीमत पर पुजारियों और ‘हक-हकूकधारियों’ के हितों पर आघात नहीं करने दिया जाएगा।

मंदिरों में और उसके आसपास के संसाधनों पर ‘हक-हकूकधारियों’ का पारंपरिक अधिकार है। वे मंदिरों को आसपास के जंगलों से एकत्रित ‘पूजा सामग्री’ प्रदान करते हैं और बदले में उन्हें दस्तूर के रूप में भोग का एक हिस्सा दिया जाता है। देवस्थानम बोर्ड, तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के कार्यकाल के दौरान अस्तित्व में आया था और यह चारधाम सहित 51 मंदिरों का प्रबंधन करता है।

धामी ने देवप्रयाग से विधायक विनोद कंडारी और केदारनाथ से पूर्व विधायक शैला रानी रावत के नेतृत्व में पुजारियों, ‘हक-हकूकधारियों’ और पंडा समाज के सदस्यों के एक प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि किसी भी कीमत पर उनके हितों को नुकसान नहीं पहुंचने दिया जायेगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मनोहर कांत ध्यानी को तीर्थ पुरोहितों की बात सुनने और उनकी आशंकाओं को जानने के बाद ही राज्य सरकार को अपनी सिफारिशें सौंपने के लिए कहा गया है। धामी ने कहा, ‘‘राज्य सरकार सभी पक्षों को सुनेगी और उनकी चिंताओं को दूर करेगी। देवस्थानम बोर्ड को तीर्थ पुरोहितों, हक हकूकधारियों और पांडा समाज के हितों को ठेस पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।’’

उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा, ‘‘कोई संवादहीनता नहीं होनी चाहिए। बातचीत के माध्यम से समाधान निकाला जाएगा। सभी संदेहों को दूर किया जाएगा और जहां भी आवश्यक होगा, संशोधन किए जाएंगे।’’

उन्होंने आश्वासन दिया कि ‘बद्रीनाथ मास्टर प्लान’ लागू करने से पहले सभी संबंधित पक्षों को सुना जाएगा।

गौरतलब है कि तीर्थ पुरोहित, हक हकूकधारी और पंडा समाज के सदस्य देवस्थानम बोर्ड को भंग करने की मांग को लेकर महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। उनका कहना है कि यह उनके अधिकारों का हनन है।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2WcX8XV