![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84013649/photo-84013649.jpg)
देहरादून उत्तराखंड में सीएम तीरथ सिंह रावत को पद पर बने रहने के लिए विधानसभा का सदस्य होना जरूरी है। अब ऐसे में राज्य की दो खाली सीटों में से एक पर उनके चुनाव लड़ने की बात तय है। कयास लगाए जा रहे हैं कि वह गंगोत्री से उपचुनाव लड़ सकते हैं। इस सीट पर आम आदमी पार्टी ने रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को खड़ा किया है और तीरथ सिंह रावत को यहीं से चुनाव लड़ने के लिए चैलेंज भी किया है। सीएम तीरथ सिंह रावत अभी विधानसभा के सदस्य नहीं हैं और उन्हें सीएम बने रहने के लिए 10 सितंबर से पहले विधानसभा का सदस्य बनना होगा। उत्तराखंड में अभी दो सीटें खाली हैं। एक गंगोत्री सीट जो गढ़वाल में है और दूसरी हल्द्वानी, जो कुमाऊं में है। गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं तीरथ बीजेपी के एक नेता के मुताबिक सीएम गंगोत्री से चुनाव लड़ सकते हैं। वह सीट सीएम के लिए सेफ बनाने की भी कोशिश हो रही है। वहां कांग्रेस के कुछ नेताओं से भी बीजेपी बातचीत कर रही है। सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस पर भी बात की गई कि अलग अलग बोर्ड में जो पद खाली हैं उन्हें भरा जाए। नए सीएम के आते ही पुराने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के कई करीबी लोग बिना पद के हो गए थे। हालांकि आप ने यहां से रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल को मैदान में उतारा है। पार्टी ने तीरथ सिंह रावत को चुनौती दी है कि वह इसी सीट पर रिटायर्ड कर्नल के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं। कांग्रेस ने भी चढ़ाया सियासी पारा इधर गंगोत्री सीट पर संभावित उपचुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व विधायक विजय पाल सजवाण ने चारधाम देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे तीर्थ पुरोहितों को अपना समर्थन देकर सियासी पारा चढ़ा दिया है। गंगोत्री उपचुनाव में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के मैदान में उतरने की प्रबल संभावना को देखते हुए सजवाण का यह कदम चुनावी अखाड़े में उनके ताल ठोंकने का संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों का मानना है कि पार्टी की गंगोत्री सीट से सजवाण के उम्मीदवार बनाने की प्रबल संभावना है। बीजेपी विधायक के निधन के चलते खाली हुई सीट पिछले विधानसभा चुनावों में गंगोत्री सीट से भाजपा के गोपाल सिंह रावत ने कांग्रेस विधायक सजवाण को 9,610 मतों से पराजित किया था। लेकिन कैंसर से लंबी लडाई के बाद इस साल 22 अप्रैल में रावत की मृत्यु के बाद यह सीट खाली हो गई। जबकि हल्द्वानी से कांग्रेस विधायक इंदिरा हृदयेश का 13 जून को निधन हो गया था।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3650k9c
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें