सोमवार, 26 जुलाई 2021

AIIMS के डॉक्टर की कार की टक्कर से तीन भैंसों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

रजनीश कुमार, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड के वीरभद्र बैराज-चीला मार्ग पर गुज्जरों के डेरे के पास रविवार की देर रात तेज रफ्तार कार चालक डॉक्टर की कार से टकराने के बाद तीन भैंसों की मौत हो गई। दो अन्य भैसों के घायल होने की खबर है, जिनकी स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। वहीं कार चालक डॉक्टर सही सलामत बच गया। राजाजी नैशनल पार्क टाईगर रिजर्व में रात के दौरान मानवीय प्रवेश के प्रतिबंध के बावजूद भी गोहरी वन रेंज क्षेत्र में रविवार की देर रात वीरभद्र बैराज-चीला मार्ग पर सड़क किनारे पड़ी भैंसों को तेज रफ्तार कार ने जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे मौके पर तीन भैंसों की मौत हो गई जबकि दो भैंसों की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि कार चालक सुरक्षित बच गया। टक्कर की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे भैंसों के मालिक वन गुज्जर फिरोजदीन ने कार चालक को पकड़ लिया। साथ ही पुलिस और वन विभाग को जानकारी दी। वनक्षेत्राधिकारी गोहरी वन रेंज धीरसिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार चालक की पहचान एम्स ऋषिकेश के न्यूरोसर्जरी विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पीयूष के रूप में हुई है, जबकि बताया गया है कि रात को उक्त कार के साथ अन्य कारें भी थीं। फिलहाल कार चालक डॉक्टर और भैंसो के मालिक वन गुज्जर चीला पुलिस चौकी पहुंच गए हैं, जिनके बीच वार्ता जारी है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3BNmrPZ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें