हरिद्वार हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों को तो प्रशासन रोक ही रहा है, अस्थियां गंगा में प्रवाहित करने जा रहे लोगों से भी कोविड जांच रिपोर्ट मांगी जा रही है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, कोविड जांच की 72 घंटे पहले आरटीपीसीआर निगेटिव रिपोर्ट जरूरी है। यदि वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं और प्रमाणपत्र है तो निगेटिव रिपोर्ट की जरूरत नहीं होगी। इसके अलावा हरिद्वार आने के लिए स्मार्ट सिटी के पोर्टल पर पंजीकरण भी करवाना अनिवार्य होगा। जिलाधिकारी ने मंगलवार को कोविड कर्फ्यू की एसओपी जारी कर दी है। कोविड कर्फ्यू 3 अगस्त तक लागू इधर उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए और बढ़ा दिया गया है। 10 मई से शुरू हुआ कोविड कर्फ्यू को सोमवार को एक हफ्ते के लिए फिर से जारी रखने का फैसला लिया गया है। अब कोविड कर्फ्यू 3 अगस्त तक लागू रहेगा। वहीं सरकार ने प्रदेश में स्पा और सैलून खोलने का फैसला लिया है। इसके अलावा प्रदेश भर के तमाम सरकारी कार्यालयों को 100% की क्षमता के साथ खोलने का आदेश जारी किए गए हैं। राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा बाकी तमाम निर्देश और फैसले पूर्ववत जारी रहेंगे। इस बार के आदेश के मुताबिक, प्रदेश में राजनीतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो सकेगा लेकिन सक्षम अधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही इसे किया जाएगा। ट्रेनिंग संस्थान भी खुल सकेंगे। पिछले हफ्ते मॉल-मल्टीप्लेक्स खोलने का फैसला सरकार ने लिया था। इसके बाद स्पा और सैलून खोलने के आदेश भी सरकार ने जारी कर दिए हैं। कोरोना केसेस में आई है गिरावट पिछले तीन-चार दिन के आंकड़ों पर ध्यान दें तो 23 जुलाई को 11 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और एक भी मृत्यु नहीं हुई है। 24 जुलाई को 33 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और मृत्यु एक भी नहीं। 25 जुलाई को 51 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और एक भी मौत दर्ज नहीं की गई। 26 जुलाई को 54 कोरोना संक्रमित मरीज मिले और मृत्यु एक भी नहीं। आंकड़ो पर ध्यान दिया जाए तो कोरोना मरीजो में भारी गिरावट है। साथ ही मृत्यु दर शून्य चल रहा है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ybZZOz
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें