शनिवार, 24 जुलाई 2021

श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में नामांकन में अनियमितता की जांच के आदेश दिए गए

देहरादून, 24 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड की सरकार ने श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय के तहत आने वाले कुछ निजी कॉलेजों में नामांकन में अनियमितता के आरोपों की शनिवार को जांच के आदेश दिए। आरोप है कि इन कॉलेजों में उपलब्ध सीटों से कहीं अधिक संख्या में छात्रों का नामांकन किया गया।

हरिद्वार और देहरादून में विश्वविद्यालय से संबद्ध 14 कॉलेजों ने मंजूर सीटों की संख्या से करीब 700 अधिक छात्रों के नामांकन किए हैं।

उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने कहा, ‘‘आरोपों की जांच के आदेश दिए गए हैं और मामले को देख रही समिति से कहा गया है कि दो हफ्ते के अंदर वह रिपोर्ट सौंप दे।’’

उन्होंने कहा कि दोषी पाए जाने पर विश्वविद्यालय और कॉलेजों के अधिकारियों और कर्मचारियों को दंडित किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि बहरहाल छात्रों के हितों की रक्षा की जाएगी। विश्वविद्यालय के कुलपति पी पी ध्यानी ने कहा, ‘‘इस तरह के सभी नामांकन रद्द कर दिए गए हैं और कॉलेजों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।’’



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iIc2wv

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें