![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84709196/photo-84709196.jpg)
करन खुराना, हरिद्वार भगवान भोले को प्रिय सावन महीना रविवार से शुरू हो रहा है। ऐसे में कांवड़ियों को देखते हुए हरिद्वार बॉर्डर पर सख्ती बढ़ा दी गई है। कोरोना महामारी की तीसरी लहर के संभावनाओं के मद्देनजर राज्य सरकार ने कांवड़ मेला रद्द कर दिया है। कांवड़ियों के प्रवेश पर प्रतिबंध है। कोई भी कांवड़िया हरिद्वार में प्रवेश नहीं करेगा, अगर कोई कांवड़िया किसी अन्य रास्ते से प्रवेश करता है तो उसको हरिद्वार में 14 दिन के लिए क्वारंटीन रहना होगा। साथ ही कानूनी कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी। शनिवार को एसएसपी हरिद्वार सेंथिल अवुडई राज एस और जिलाधिकारी वी रविशंकर ने पुलिस बल को ब्रीफ किया और महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। एसएसपी हरिद्वार ने बताया कि चूंकि कांवड़ यात्रा प्रतिबंधित है, इस दौरान कानून व्यवस्था में कोई व्यवधान न आए और यातायात सुचारु रूप से चलती रहे, इसी कारण सम्पूर्ण मेला क्षेत्र को 4 सुपर जोन, 18 जोन और 41 सेक्टरों में बांटा गया है। सभी जोन प्रभारी और सेक्टर प्रभारियों को आपसी समन्वय बनाकर काम करने के निर्देश दिए गए हैं। बॉर्डर पर आने वाले शिवभक्तों से मधुर व्यवहार के साथ उनको लौटाने के आदेश दिए हैं। डीजीपी अशोक कुमार ने कहा कि पुलिस कप्तान को आदेश जारी कर दिए गए हैं। बॉर्डर पर पहुंचने वाले कांवड़ियों से निवेदन किया जाएगा कि वो अपने गंतव्य की ओर लौट जाएं। अगर कोई व्यक्ति जिद्द करेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। गंगा जल के कंटेनर भेजने पर विचार विमर्श हो चुका है, अगर कोई प्रदेश या प्रशासन कंटेनर भिजवाएगा तो हम कंटेनर भरवाने में पूरी मदद करेंगे।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iC4Q4U
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें