शनिवार, 17 जुलाई 2021

Rain in Uttarakhand: उत्तराखंड में भारी बारिश, देहरादून, बागेश्वर, उत्तराशी समेत कई इलाकों में अलर्ट

देहरादून उत्तराखंड में शनिवार रात से लगातार बारिश हो रही है। आलम यह है कि देहरादून समेत कई इलाकों में सड़कें लबालब हो गई हैं। कई इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा मंडरा रहा है। लोग डरे हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक लगातार मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है। बागेश्वर जिले में भारी बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। कांडा तहसील के बास्ती गांव में भारी बारिश के बाद लोगों दहशत में हैं। कई लोगों ने पूरी रात जागकर काटी। राज्य में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। देहरादून में भरा आसन बैराज इधर भारी बारिश होने की चेतावनी के चलते मौसम विभाग की ओर से हरियाणा के पड़ोसी राज्यों उत्तराखंड़ और हिमाचल प्रदेश में अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड के देहरादून में स्थित आसन बैराज अब पानी से लबालब हो चुका है और अब जितनी भी बारिश होगी उसका पानी सीधे यमुना नदी में आएगा। 20 जुलाई को इस इलाकों में भारी बारिश कुमाऊं क्षेत्र में भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जनपदों में 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून हरिद्वार नैनीताल पौड़ी जनपद में भी भारी बारिश की आशंका है। 20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ikQzJB

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें