बुधवार, 21 जुलाई 2021

India China LAC News: मॉनसून में पहले क्यों आए सैनिक? चमोली में LAC पर चीन की चाल! दिखे PLA के 35-40 जवान

देहरादून उत्तराखंड में एलएसी (वास्तविक नियंत्रण रेखा) पर चीन की पीपल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के सैनिकों को देखा गया है। सूत्रों के मुताबिक हाल ही में 35-40 चीनी सैनिकों ने चमोली जिले के बाराहोटी इलाके में एलएसी का दौरा किया। हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि पीएलए के सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की या नहीं। 'घोड़े पर सवार होकर आए पीएलए के सैनिक' एक वरिष्ठ अधिकारी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'बाराहोटी के पास चीन की गतिविधियों का यह ताजा मामला है। चार से पांच दिन पहले पीएलए के सैनिक घोड़े पर सवार होकर आए और अपने वहां पहुंचने के सबूत के तौर पर कुछ चीजें छोड़ गए।' 'एलएसी पर गतिविधि बढ़ी, इस बार वे जल्दी आए' सीनियर अफसर ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'आम तौर पर वे (चीनी सैनिक) मॉनसून के बाद वहां आते रहे हैं। लेकिन इस बार वे जल्दी आए हैं।' एक और सरकारी अधिकारी ने नाम ना छापने की शर्त पर बताया कि चीनी सेना की एलएसी के पास ऐक्टिविटी बढ़ गई है। 2018 में भारतीय सेना (Indian Army) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) ने सरकार को जानकारी दी थी कि बाराहोटी के कई इलाकों में चीन ने हवाई घुसपैठ की। इसके बाद भारत ने हालात का जायजा लेने के लिए कई विभागों की एक टीम वहां भेजी थी। आम तौर पर ये टीम साल में तीन बार उस इलाके का दौरा करती है। बाराहोटी से दिखाई देता है तिब्बत एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'दो हफ्ते पहले जिला प्रशासन की एक टीम ने बाराहोटी का दौरा किया था।' बताते चलें कि बाराहोटी उत्तराखंड में चीन की सीमा पर स्थित है। प्रदेश की राजधानी देहरादून से यह तकरीबन 397 किलोमीटर दूर है। चमोली जिले का यह खूबसूरत ग्रासलैंड सड़क के रास्ते जोशीमठ से जुड़ा हुआ है। तीन किलोमीटर की ट्रेकिंग के बाद बाराहोटी चोटी तक पहुंचा जा सकता है, जहां से तिब्बत दिखाई देता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ixtpA1

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें