रविवार, 18 जुलाई 2021

ठग से 80 लाख रुपये के आभूषण बरामद

ऋषिकेश, 18 जुलाई (भाषा) यहां एक सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले साधु वेशधारी बदमाश से पुलिस ने 80 लाख रुपये के आभूषण बरामद करके सौ प्रतिशत माल बरामदग करने का दावा किया है।

ठग महेंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश से यह बरामदगी पुलिस द्वारा उसे हिरासत में लेने के बाद हुई।

ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र ढोंढियाल ने रविवार को मीडिया को बताया कि बरामद सामान मामले में दर्ज करायी गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार पूरा है जिसका मूल्य करीब 80 लाख रुपये है। उन्होंने बताया कि बरामद माल में 760 ग्राम सोने का एक हार सहित दो भारी ब्रेसलेट शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि हांलांकि, करीब 28 लाख रुपये की नकदी अभी बरामद नहीं हो पाई है और पूछताछ में आरोपी ने उससे मित्र के नाम से एक कार खरीदने की बात कही है।

ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक हितेंद्र पँवार की तहरीर पर उक्त ठग के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ikSVIt

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें