विनिता कुमार, ऋषिकेश उत्तर प्रदेश के ऋषिकेश पुलिस ने 5 घंटे के भीतर 12 साल के बच्चे का अपहरण करने वाले आरोपी को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया है। शनिवार को शिकायतकर्ता की ओर से पुलिस को जानकारी दी गई कि उसके 12 साल के बेटे को राजमिस्त्री भोलाराम अपहरण कर अपने साथ ले गया है। शिकायत दर्ज करते ही पुलिस ने तत्तपरता दिखाते हुए अपहरण के आरोपी भोलाराम को बिजनौर से 5 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस की ओर से की गई पूछताछ में आरोपी भोलाराम ने बताया कि उसने लगभग एक साल पहले शिकायतकर्ता का ऋषिकेश के श्यामपुर में मकान बनाने का कार्य किया था। उसे जानकारी थी कि शिकायतकर्ता के पास काफी पैसा है। लॉकडाउन के कारण उसे कहीं काम नहीं मिला तो उसने सोचा कि शिकायतकर्ता के बेटे को बहला-फुसलाकर ले जाकर उसके पिता से पैसा मांगेगा। इसके चलते उसने शिकायतकर्ता के नाबालिग पुत्र को खिलौना दिलाने के बहाने अपने साथ ले आया। इसके बाद उसने शिकायतकर्ता को फोन करके बताया कि उसके बेटे का अपहरण कर लिया है। 15 लाख रुपये न देने पर उसके बेटे को जान से मारने की धमकी दी। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में यह भी बताया कि वह नाबालिग बच्चे को लेकर बस से मुरादाबाद जा रहा था। इसके बाद ट्रेन से आगे जाना था लेकिन तब तक पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि राजमिस्त्री भोलाराम बिहार के चंपारण का रहने वाला है और ऋषिकेश में काफी समय से राजमिस्त्री का कार्य करता था। पुलिस टीम में पुलिस क्षेत्राधिकारी डीसी ढोडियाल, प्रभारी कोतवाल ऋषिकेश शिशुपाल सिंह नेगी, एसओजी प्रभारी ओमकांत भूषण, वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनमोहन सिंह नेगी, उपनिरीक्षक एसओजी देहात शांति प्रसाद चमोली, चौकी प्रभारी श्यामपुर राम नरेश शर्मा, चौकी प्रभारी आईडीपीएल कुलदीप पंत, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट उत्तम रमोला, उपनिरीक्षक शिव प्रसाद डबराल, आरक्षी नवनीत नेगी, कमल जोशी, नीरज कुमार, संदीप छाबड़ी, सचिन सैनी, गौरव पाठक, शीशपाल, सचिन राणा, अनित कुमार, विकास कुमार व महिला आरक्षी जमुना नेगी शामिल रही।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3y8jh7h
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें