शनिवार, 17 जुलाई 2021

उत्तराखंड को 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है : मुख्यमंत्री धामी

देहरादून, 17 जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को कहा कि राज्य को 2027 तक पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा कि पर्यटन और ऊर्जा क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे को मजबूत बनाया जाएगा जबकि सड़क और रेल परियोजनाओं में तेजी लायी जाएगी ताकि उत्तराखंड को पर्यटन के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जा सके।

धामी ने कहा कि दिल्ली की अपनी हालिया यात्रा में उन्होंने केन्द्रीय रेल और सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री के साथ राज्य के करीब 6,000 गांवों में इंटरनेट संपर्क बढ़ाने और ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लिंक परियोजना के काम में तेजी लाने पर चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री के साथ अपनी बैठक में उन्होंने टनकपुर-बागेश्वर ब्रॉडगेज रेल लाइन के सर्वेक्षण में तेजी लाने पर भी चर्चा की।



from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3etwT54

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें