![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84727146/photo-84727146.jpg)
विनिता कुमार, हल्द्वानी ईद के अवसर पर नगर के वार्डों से कूड़ा न उठाए जाने से नाराज हल्द्वानी नगर निगम पार्षदों और आयुक्त के बीच विवाद छिड़ गया। नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त पर न मिलने का आरोप लगाते हुए हल्द्वानी नगर निगम कार्यालय में तालाबंदी कर दी। इसके बाद हल्द्वानी नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने तालाबंदी करने वाले छह पार्षदों सहित सात लोगों पर निगम कार्यालय में तालाबंदी करने, कर्मचारियों को बंधक बनाने और नगर निगम के गेट पर अनैतिक रूप से धरना देने के मामले में कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। शनिवार को मुकदमा दर्ज कराए जाने से नाराज पार्षदों ने नगर आयुक्त के इस्तीफे की मांग की है। साथ ही उन्होंने रात 12 बजे तक नगर आयुक्त के उनसे मुलाकात न करने पर वार्डों का कूड़ा नगर निगम में डालने की घोषणा कर दी। पार्षदों ने बताया कि नगर निगम प्रशासन ने ईद से पूर्व वार्डों से कूड़ा हटाने का आश्वासन दिया था, लेकिन कूड़ा नहीं हटा गया। इसके पीछे वजह यह है कि नगर निगम के पर्यावरण मित्र हड़ताल पर हैं। विरोध जताने पहुंचे पार्षदों ने नगर आयुक्त से मिलने की बात की तो उन्होंने 15 मिनट में आने की बात कही, लेकिन वह पार्षदों से मिलने नहीं आए। नाराज पार्षदों का मामला निगम कार्यालय के तालाबंदी तक पहुंच गया। पुलिस के अधिकारी पार्षदों को मनाने पहुंचे, लेकिन वे नहीं माने। मामला बढ़ता देख नगर आयुक्त सीएस मर्तोलिया ने पुलिस कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार की दोपहर तीन बजे मोहम्मद गुफरान, जीशान परवेज, लईक कुरैशी, रूमी वारसी, शकील अंसारी, महबूब आलम, मोहम्मद इस्लाम मिकरानी ने नगर निगम कार्यालय में अकारण तालाबंदी की। इससे नगर निगम कार्यालय के कर्मचारियों में डर का माहौल है। उन्होंने तालाबंदी के दौरान कर्मचारियों को बंधक भी बनाने का आरोप लगाया।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2UD4MKn
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें