सोमवार, 19 जुलाई 2021

उत्तराखंड में भारी बारिश से 100 से ज्यादा मार्ग बंद, 227 JCB की मदद से खोलने का काम जारी

विनीता कुमार, नैनीताल उत्तराखंड में लगातार दो दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण राज्य के लगभग 107 मार्गों पर मलबा और बरसाती पानी आने से मार्ग अवरुद्ध हो गए है। इससे आवाजाही प्रभावित हो गई है। वहीं, प्रभावित मार्गों को खोलने के काम में भी बाधा आ रही है। कुछ मार्गों को काफी मशक्कत कर खोला जा सका है। बारिश की वजह से मार्गों को खोलने के कार्य में लगी जेसीबी मशीन के ऊपर भी पहाड़ी से निरन्तर मलबा गिर रहा है। राज्य के गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से मार्गों पर मलबा आने से यातायात पूरी तरह से प्रभावित हो गया है। पर्वर्तीय मार्गों पर राशन सामग्री लेकर जाने वाले वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गई हैं। जिस कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कुमाऊं मंडल के कपकोट ब्लॉक में भारी बारिश दर्ज की गई है। जिससे जिले के 12 मार्ग पूर्ण रूप से बाधित हैं। वहीं, सरयू नदी का जलस्तर बढ़ने से पेयजल पंपिंग योजना भी प्रभावित हो रही है। 227 जेसीबी को लगाया गया है लोक निर्माण विभाग के एचओडी हरिओम शर्मा ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण राज्य के कुल 107 मार्ग मलबा आने से बंद हो गए हैं। जिन्हें खोलने के लिए 277 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है। जिनमें से अब तक 40 सड़कों को ही खोला जा सका है। वहीं, लगातार हो रही बारिश से भूस्खलन के कारण मार्गों को खोलने के कार्य में बाधा हो रही है। कुमाऊं मंडल में काफी मशक्कत के बाद 12 मार्गों को खोला गया जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि कुमाऊं मंडल में बंद मार्गों को खोलने का काम लगातार चल रहा है। शीघ्र ही जिले के 12 मार्गों को खोल दिया जाएगा। स्वाला के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग करीब साढ़े चार घंटे तक बंद रहा। जिससे लोग जाम में फंसे रहे।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3wREnFF

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें