![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84579410/photo-84579410.jpg)
विनीता कुमार, उत्तराखंड में सोमवार का दिन आईएएस लॉबी के लिए बहुत ही खास रहा। राज्य के नए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड सचिवालय में सोमवार को 24 आईएएस अधिकारियों के विभागों में बड़े स्तर पर फेरबदल कर दिया गया है। सरकार ने आशीष श्रीवास्तव को हटाकर वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. आर राजेश कुमार को देहरादून को जिलाधिकारी की कमान सौंप दी है। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं डॉ. आर राजेश कुमारआईएएस आशीष श्रीवास्तव को अभी तक राज्य सरकार में कोई नई तैनाती नहीं दी गई है। डॉ. आर राजेश कुमार उत्तराखंड कैडर के 2007 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पूर्व डॉ आर राजेश उत्तराखंड सरकार में सचिव प्रभारी कौशल विकास एवं सेवा योजन सूचना प्रौद्योगिकी, पेयजल एवं सिंचाई तथा जल-जीवन मिशन का दायित्व संभाल रहे थे। डॉ. आर राजेश कुमार अपने सौम्य व्यवहार को लेकर जनता के मध्य खासे लोकप्रिय हैं। बृजेश कुमार संत बने MDDA के उपाध्यक्ष इसी तरह बृजेश कुमार संत को एमडीडीए के उपाध्यक्ष की भी जिम्मेदारी दी गई है। नीरज खैरवाल से ऊर्जा विभाग वापस लेकर उन्हें परिवहन निगम का प्रबंध निदेशक बनाया गया है। दीपक रावत को कुंभ मेला अधिकारी के पद से हटाकर यूपीसीएल और पिटकुल तथा उरेडा का प्रबंध निदेशक बना दिया गया है। रणवीर सिंह चौहान को आबकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। मनीषा पवार से कृषि विभाग हटाकर उन्हें अपर मुख्य सचिव वित्त बनाया गया है। आनंद वर्धन को गृह और कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। आरके सुधांशु से ग्रामीण निर्माण विभाग हटा दिया गया है। आर मीनाक्षी सुंदरम को कृषि विभाग दिया गया है। इन अधिकारियों का भी बदला गया विभाग नीतीश कुमार झा को पंचायती राज सचिव और निदेशक बनाया गया है। राधिका झा से ऊर्जा विभाग वापस लेकर उन्हें विद्यालय शिक्षा का सचिव और औद्योगिक विकास के सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। सौजन्या को ऊर्जा तथा वैकल्पिक ऊर्जा का सचिव बनाया गया है। मुरुगेशन को खेल और युवा कल्याण विभाग का भी सचिव बनाया गया है। जबकि हरीश चंद्र सेमवाल को सचिव सिंचाई बनाया गया और पंकज पांडे को सचिव राजस्व बनाया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3Bmv3go
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें