देहरादून उत्तराखंड में सीएम की कुर्सी संभालने के बाद से ही एक्टिव मोड में नजर आ रहे पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के इंटर्न डॉक्टरों को बड़ा तोहफा दिया है। लंबे समय राज्य के मेडिकल कॉलेजों के इंटर्न डॉक्टरों के स्टापेंड बढ़ाने की चली आ रही मांग को मान लिया है। खुद सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इसकी जानकारी दी। बता दें उत्तराखंड के मेडिकल इंटर्नों का स्टापेंड पूरे देश में सबसे कम था। ₹7,500 से बढ़ाकर ₹17,000 किया गया स्टापेंड सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ट्वीट कर लिखा कि राज्य के मेडिकल कॉलेजों के MBBS इन्टर्न डॉक्टरों के स्टाईपेंड को ₹7,500/माह से बढ़ाकर ₹17,000/माह किये जाने की स्वीकृति प्रदान की है। कोरोना के प्रभाव को कम करने व पीड़ितों को त्वरित उपचार उपलब्ध कराने में हमारे चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा है। 10 साल के बाद बढ़ा स्टापेंड इससे पहले भी उत्तराखंड में मेडिकल इंटर्न कई बार विरोध प्रदर्शन करके स्टापेंड बढ़ाने की मांग कर चुके हैं। पिछली बार इसे साल 2011 में संशोधित किया गया था जब स्टापेंड को ₹2,500 रुपये से बढ़ाकर ₹7,500 रुपये कर दिया गया था। अब इसे लगभग 10 साल बाद दोबारा बढ़ाया गया है। बाकि के राज्यों में क्या है स्थिति? उत्तर प्रदेश में मेडिकल इंटर्न को 12,500 रुपये प्रति माह, तमिलनाडु और तेलंगाना में 20,000 रुपये, हरियाणा और हिमाचल में 17,000 रुपये, जबकि दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में मेडिकल इंटर्न को 28,000 रुपये प्रति माह मिलते हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36Og5By
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें