![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84406587/photo-84406587.jpg)
देहरादून कोरोना महामारी की दूसरी लहर थोड़ी शांत क्या हुई, लोग अपने परिवार के साथ पर्यटन स्थलों पर घूमने निकल गए। हिल स्टेशनों पर जमकर भीड़ उमड़ रही है। लोग इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते भी नजर आ रहे हैं। सैलानियों की भीड़ की तस्वीरें दिखाकर केंद्र सरकार अपनी चिंता जता चुकी है। अब इसके साइड इफेक्ट सामने आने लगे हैं। मसूरी में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। नोडल अधिकारी डॉ प्रदीप राणा ने बताया कि ये तीनों लोग छावनी बोर्ड इलाके में रहते हैं और इन्हें क्वारंटीन कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आए अन्य 17 लोगों का भी आरटीपीसीआर टेस्ट किया गया जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। सड़कों पर दिखी वाहनों की लंबी कतार गौरतलब है कि कोरोना की तीसरी लहर के भी जल्द आने की चर्चा चल रही है। खतरे के बावजूद भी नैनीताल, मसूरी और मनाली जैसे हिल स्टेशनों पर पर्यटकों की भीड़ लगातार उमड़ रही है। पिछले दिनों कई ऐसे वीडियो सामने आए जिनमें मसूरी और नैनीताल की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहनों की लंबी कतारें दिखीं। भीड़ के बीच लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी नहीं रखा। फर्जी रिपोर्ट लेकर उत्तराखंड घूमने आ रहे लोग इस बीच, उत्तराखंड में दूसरे राज्यों से घूमने आ रहे लोग फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट लेकर भी आ रहे हैं। यूपी-उत्तराखंड बॉर्डर पर आशारोड़ी चेकपोस्ट पर कोरोना की फर्जी जांच रिपोर्ट का खुलासा हुआ है। पिछले पांच दिनों के भीतर स्वास्थ्य महकमे ने करीब पांच सौ फर्जी कोरोना जांच रिपोर्ट जब्त किए हैं।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3B151PB
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें