![](https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/84408111/photo-84408111.jpg)
यहां एक कार्यक्रम में मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) द्वारा बनाए गए 240 आवासों में से 10 के कब्जे से संबंधित कागजात लाभार्थियों को सौंपने के बाद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि गरीबों के कल्याण के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस योजना से अनेक जरूरतमंद लोगों का अपने घर का सपना पूरा हो रहा है।
इस योजना को गरीबों के लिए वरदान बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहत लाभार्थियों को केवल साढे़ तीन लाख रुपये में आवास मिल रहा है। आवास की कीमत छह लाख रुपये है जिसमें से डेढ लाख केन्द्रांश एवं एक लाख रुपये राज्यांश के रूप में दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाले आवासों के कार्य में तेजी लाई जायेगी।
यहां सहस्रधारा रोड पर आमवाला तरला में बनाए गए इन आवासों के बाकी लाभार्थियों को एमडीडीए से कागजात मिलेंगे।
एमडीडीए के उपाध्यक्ष रणवीर सिंह चौहान ने अताया कि यहां आवासीय इकाइयों का सुपर क्षेत्रफल 505.04 वर्ग फुट एवं आच्छादित क्षेत्रफल 237.56 वर्ग फुट है। नगर निगम द्वारा चिह्नित पात्र अभ्यार्थियों में से लॉटरी द्वारा आंवटियों का चयन किया गया है।
from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r7RbX7
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें