रविवार, 31 जनवरी 2021

कॉर्बेट में हाथी की करंट लगने से मौत

देहरादून, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट पार्क की बिजरानी रेंज में करंट लगने से एक हाथी की मौत हो गई। बिजरानी रेंज के अधिकारी राजकुमार ने बताया कि रामनगर क्षेत्र के एक गांव में लगी बाड़ में करंट आ रहा था जिसकी चपेट में आने से हाथी की मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि हाथी के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3r8IzhH

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये

देहरादून, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 61 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 96,129 हो गई। इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 2,437 और लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 31,228 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। यहां राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार नये मामलों में से सर्वाधिक 28 मामले देहरादून जिले में दर्ज किये गये जबकि हरिद्वार में 12, नैनीताल में 10, उधमसिंह नगर में नौ और चंपावत और रूद्रप्रयाग में एक—एक मामला सामने आया। प्रदेश के 13 में से सात जिलों में इस महामारी का कोई नया मामला सामने नहीं आया है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में रविवार को एक और मरीज की मौत हो गयी। अब तक महामारी से 1644 मरीज जान गंवा चुके हैं। इसके अनुसार प्रदेश में 86 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91,966 लोग स्वस्थ हो चुके हैं और इस समय उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1175 है। बुलेटिन के अनुसार कोविड-19 के 1344 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YwjPE0

उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना में पांच लोगों की मौत

नई टिहरी, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के टिहरी जिले में रविवार को एक कार के गहरे खड्ड में गिरने से पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग—58 के ऋषिकेश—श्रीनगर मोटर मार्ग पर सांकणीधार के समीप एक कार 150—200 मीटर गहरे खड्ड में गिर गई जिससे उसमें सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के अनुसार हादसे के वक्त कार श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही थी। हादसे के कारण का अभी पता नहीं चल सका है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3jeZZGV

नैनीताल में बनी शिवालिक की पुष्प विविधता को दर्शाने वाली वाटिका

देहरादून, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में नैनीताल जिले के ज्योलीकोट में रविवार को शिवालिक पहाड़ियों की पुष्प विविधता को दर्शाने वाली एक वनस्पति-वाटिका का उद्घाटन किया गया। प्रसिद्ध पर्यावरणविद् अजय रावत द्वारा इस वाटिका का उद्घाटन किया गया। इस वाटिका की अनूठी बात यह है कि यहां खड़े वृक्ष आगंतुकों को स्वयं अपना परिचय देते हैं। वाटिका के इस असाधारण पहलू को स्पष्ट करते हुए मुख्य वन संरक्षक संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि हर वृक्ष पर टंगी तख्तियों पर उनके गुणों के बारे में इस प्रकार से वर्णन किया गया है जैसे वह स्वयं अपनी कहानी बता रहा हो। उन्होंने कहा कि उदाहरण स्वरूप ‘कोएलरियूटेरिया पैनीकुलेटा’ नाम के वृक्ष पर टंगी तख्ती पर लिखा है, ‘‘मेरा सामान्य नाम गोल्डन रेन ट्री है। मैं सैपिंडेसिया परिवार से संबंध रखता हूं। मेरे पुष्पों का उपयोग कनजेक्टिवाइटिस और एपिहोरा (आंखों के रोगों) के उपचार में होता है। मेरे पुष्पों से पीला रंग प्राप्त किया जाता है। मेरे पुष्पों से कीटों को रस प्राप्त होता है। मैं सजावटी वृक्ष के रूप में भी उगाया जाता हूं।’’ चतुर्वेदी ने कहा कि वर्णनात्मक तरीके से वृक्षों का परिचय देने के पीछे मंशा यह है कि इससे लोगों का वृक्षों से सीधा भावनात्मक जुड़ाव हो और साथ ही उनमें वृक्षों को बचाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रति चेतना भी पैदा हो। उन्होंने बताया कि तीन एकड़ से अधिक जमीन पर विकसित यह वाटिका राज्य की सबसे बड़ी वाटिकाओं में से एक है जहां शिवालिक में पाई जाने वाली 200 से अधिक वृक्ष और झाड़ियां मौजूद हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ozdylw

अनोखी बारात... ट्रैक्‍टर पर बैठे दूल्‍हा-दुल्‍हन, किसान आंदोलन के समर्थन में झंडे लिए बाराती

पुलकित शुक्ला, काशीपुर शादियों में आलीशान कार और सजी-धजी गाड़ियों से बारात जाते हुए तो आपने बहुत देखी होगी। लेकिन उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में काशीपुर से आई एक बारात में दूल्हा ट्रैक्टर पर सवार होकर पहुंचा। जिस ट्रैक्टर पर सवार होकर दूल्हा दुल्हन को लेने पहुंचा उसे भी फूल मालाओं से आलीशान ढंग से सजाया गया था। विवाह की सभी रस्में निभाने के बाद दुल्हन भी ट्रैक्टर पर ही दूल्हे के साथ विदा हुई। ट्रैक्टर पर निकली अनूठी बारात देखकर शहरवासी दंग रह गए। इस समय देश भर में किसान आंदोलन का मुद्दा छाया हुआ है। राजधानी दिल्ली के अलावा अलग-अलग शहरों में किसान आंदोलन का असर देखा जा सकता है। ऐसे में किसान परिवारों से जुड़े लोग अपने अपने ढंग से किसान आंदोलन को समर्थन दे रहे हैं। उत्तराखंड के बाजपुर में किसान आंदोलन का समर्थन करती हुई एक अनूठी शादी देखने को मिली। कृषि आंदोलन को समर्थन देती यह शादी काशीपुर के सिवलजीत सिंह और बाजपुर की संदीप कौर की है। ट्रैक्‍टर पर दूल्‍हा-दुल्‍हन, बारातियों के हाथ में झंडेकृषि परिवारों से संबंध रखने वाले दूल्हा दुल्हन ने अपने विवाह समारोह को ही किसान आंदोलन के समर्थन का जरिया बना लिया। बारात में दूल्हा खुद स्टेयरिंग संभाले ट्रैक्टर पर चल रहा था। वहीं पीछे चल रहे बाराती कृषि आंदोलन के समर्थन में झंडे लेकर चल रहे थे। दुल्‍हन पक्ष का भी मिला समर्थन शादी में दूल्हा बने सिवलजीत सिंह ने बताया कि वह किसान परिवार से हैं। इस समय कृषि कानूनों के विरोध में बड़ी संख्या में किसान दिल्ली में धरना दे रहे हैं। लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है। ऐसे में उन्होंने अपने परिवार के साथ कृषि आंदोलन को समर्थन देने के लिए ट्रैक्टर पर बारात ले जाना तय किया। दुल्हन पक्ष ने भी इसमें उनका साथ दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pCqCHX

शनिवार, 30 जनवरी 2021

उत्तराखंड में छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे, CM की अध्यक्षता में लिया गया फैसला

देहरादून उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री ने शनिवार को बताया कि राज्य में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए आठ फरवरी से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्री कौशिक ने बताया कि यह फैसला सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। इससे पहले नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला था। उन्होंने कहा कि स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल खरीदने हेतु सभी वर्ग की छात्राओं को 2,800 रुपये की राशि दी जाएगी। मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण बंद होने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर राज्य में स्कूली कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36qSbwv

उत्तराखंड में छठी से 12वीं कक्षा तक के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे

देहरादून, 30 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार को बताया कि राज्य में छठी से 12वीं कक्षा तक के छात्रों के लिए स्कूल आठ फरवरी से खुलेंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में यह फैसला लिया गया। मंत्री ने बताया कि यह फैसला सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए है। इससे पहले नवंबर, 2020 में राज्य सरकार ने सिर्फ 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल खोला था। मार्च, 2020 में कोविड-19 के कारण बंद होने के बाद पहली बार इतने व्यापक स्तर पर राज्य में स्कूली कक्षाओं को शुरू करने का फैसला किया गया है। कौशिक ने कहा कि स्कूल आने-जाने के लिए साइकिल खरीदने हेतु सभी वर्ग की छात्राओं को 2,800 रुपये की राशि दी जाएगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3oAf6vg

Uttrakhand News: पिथौरागढ़ में आदमखोर तेंदुए के हमले में 3 महिलाओं की मौत, गांववालों ने मारने की मांग की

पिथौरागढ़ उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के देवलथल इलाके में हाल ही में एक तेंदुए के हमलों में तीन महिलाओं की मौत हो गई। शनिवार को तेंदुए को मारने की मांग को लेकर इलाके के लोगों ने प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने कहा कि उनके बीच भय का माहौल है क्योंकि तेंदुआ अक्‍सर इलाके में नजर आ जाता है। रामकोट गांव में प्रदर्शन की अगुवाई करने वाले जगदीश कुमार ने कहा, ‘हम तेंदुए को मारने और तीन दिन पहले ही तेंदुए के हमले में जान गंवाने वाली तीसरी महिला के तीन बेटों में एक के लिए सरकारी नौकरी की मांग कर रहे हैं।’ जिला पंचायत सदस्य रह चुके कुमार ने कहा कि वन विभाग इन घटनाओं को गंभीरता से नहीं ले रहा है और उसने उस तेंदुए को मारने के लिए केवल एक शिकारी को लगाया है। जगदीश कुमार ने कहा, ‘हमने डीएफओ से कुशल शिकारियों का एक दल तैनात करने की अपील की है क्योंकि अकेला शिकारी उन सभी स्थानों पर नहीं पहुंच पाएगा जहां तेंदुए छिपता होगा।’


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MaDGpK

Uttarakhand Schools Reopen News: उत्तराखंड में 8 फरवरी से फिर खुलेंगे 6वीं से लेकर 12वीं क्लासेज तक के लिए स्कूल

देहरादून उत्तराखंड में 6 वीं से लेकर 12 वीं क्लास तक के लिए स्कूल फिर से आठ फरवरी से खुलेंगे। उत्तराखंड सरकार में मंत्री मदन कौशिक ने शनिवार को बताया कि मंत्रिमंडल ने 8 फरवरी से 6 वीं से 12 वीं कक्षा के लिए स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है। इसके साथ ही सभी स्कूलों को कोरोना गाइडलाइंस का अनिवार्य रूप से पालन करने के लिए कहा गया है। मदन कौशिक ने कहा कि स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद अब छात्रों को परीक्षाओं और प्रैक्टिकल की तैयारियों के लिए खोला जा रहा है। उन्होंने अधिकारियों को स्कूलों और कॉलेजों में जाकर कोरोना से बचाव के सभी नियमों का पालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। कहा कि हर क्लास में सामाजिक दूरी का पालन किया जाए। सैनिटाइजर की उपलब्धता हो। मास्क लगाना जरूरी हो। दिल्ली में 5 फरवरी से खुल रहे स्कूल उत्तराखंड के अलावा दिल्ली में 10वीं और 12वीं की कक्षाएं खुलने के बाद अब 9वीं और 11वीं की कक्षाएं खोलने का ऐलान हो गया है। डेप्युटी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा है कि 5 फरवरी से 9वीं और 11वीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले जाएंगे। उन्होंने डिग्री, पॉलिटेक्निक और आईटीआई संस्थाओं को भी खोलने की घोषणा की है। सिसोदिया ने अधिकारियों को कोरोना से सभी स्टूडेंट्स की सुरक्षा सुनिश्चित करने और पूरे परिसर में सफाई के बेहतर इंतजाम का निर्देश दिया। हरियाणा में 6वीं से 8वीं कक्षा तक के स्कूल एक फरवरी से खुलेंगे हरियाणा में छठी कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूल दोबारा एक फरवरी से खुलेंगे । स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शुक्रवार को जारी एक आदेश में इसकी जानकारी दी गयी है। इस आदेश में कहा गया है कि स्कूल का समय सुबह दस बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक होगा । इसमें यह भी कहा गया है कि छात्रों को किसी भी स्वास्थ्य केंद्र या डॉक्टर से एक प्रमाण पत्र लाना होगा कि उनमें कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं है। आदेश के अनुसार स्कूल आने से पहले छात्रों को उनके माता पिता से एक लिखित सहमति पत्र लाना होगा। गुजरात में नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्र भी एक फरवरी से जा सकेंगे स्कूल गुजरात सरकार ने दसवीं और 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए स्कूल खोलने के कुछ सप्ताह बाद बुधवार को नौवीं और 11वीं कक्षा के छात्रों को भी एक फरवरी से स्कूल जाने की अनुमति प्रदान की। गांधीनगर में मंत्रिमंडल की एक बैठक के बाद राज्य के शिक्षा मंत्री भूपेंद्र सिंह चूडास्मा ने इस फैसले का ऐलान किया। मंत्री ने कहा कि इसके अतिरिक्त राज्य सरकार ने नौवीं से 12वीं कक्षा के छात्रों के लिए एक फरवरी से कोचिंग दोबारा खोलने की अनुमति देने का भी निर्णय लिया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2MhDgxG

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले, एक मरीज की मौत

देहरादून, 30 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 82 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 96,068 तक पहुंच गई। वहीं, एक मरीज की मौत के बाद इस घातक वायरस से अब तक 1,643 लोग जान गंवा चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। इस बुलेटिन के मुताबिक, देहरादून में सबसे अधिक 37 मामले, नैनीताल में 17, हरिद्वार में 11, उधमसिंह नगर में 11, पौड़ी में तीन, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग में एक-एक मामला शामिल है। बुलेटिन के मुताबिक, राज्य में अब तक 91,880 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं और 1,343 राज्य से बाहर जा चुके हैं जबकि 1,202 मरीज उपचाराधीन हैं। इस बीच, शनिवार को 2,973 स्वास्थ्यकर्मियों को कोविड-19 टीका लगाया गया। राज्य में अब तक 28,791 स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण किया गया है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YqTPcY

Uttrakhand Government SOP: उत्तराखंड आने वालों के लिए खुशखबरी, 1 फरवरी से यात्रा के लिए नहीं लेनी पड़ेगी परमिशन

देहरादून कोरोना वायरस का खौफ कम होने के बाद उत्‍तराखंड में अब धीरे-धीरे हालात सामान्‍य हो रहे हैं। लॉकडाउन के समय लगाई गई कई पाबंदियों को अब हटाया जा रहा है। शनिवार को उत्‍तराखंड सरकार ने एक और गाइडलाइन (एसओपी) जारी की। इसमें 1 फरवरी से राज्‍य में सभी गतिविधियों को कुछ शर्तों के साथ अनुमति दे दी गई है। हालांकि कंटेनमेंट जोन को यह सुविधा नहीं दी गई है। इन इलाकों में पहले की तरह ही पाबंदी जारी रहेगी। गाइडलाइंस के मुताबिक, उत्‍तराखंड के भीतर और अन्य राज्यों से लोगों और माल की आवाजाही से रोक हटा ली गई है। अब परिवहन के लिए अलग से किसी भी तरह की अनुमति की आवश्यकता नहीं होगी। मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने यह एसओपी जारी की है। उन्‍होंने बताया कि हरिद्वार कुंभ मेले के लिए कोरोना से बचाव उपाय के दिशा-निर्देशों को अलग से जारी किया जाएगा। यह स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से तय एसओपी पर आधारित होंगे। साथ ही, सभी जिलों के प्रशासन को कोविड-19 बचाव संबंधी जागरूकता अभियान चलाने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया है। इसके अलावा, सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वालों पर जुर्माना लगाने के निर्देश दिए गए हैं। एसओपी के मुताबिक, सामाजिक, धार्मिक, खेल, मनोरंजन, शैक्षिक, सांस्कृतिक आदि कार्यक्रमों में केंद्र सरकार और जिला प्रशासन की तरफ से तय दिशा-निर्देशों के अनुसार ही लोग एकत्र हो सकेंगे। 25,818 लोगों को लग चुका है टीका गौरतलब है कि पूरे देश में कोरोना वैक्‍सीनेशन का काम शुरू हो चुका है। पहले चरण में फ्रंटलाइन पर काम करने वाले कोरोना वॉरियर्स को टीका लगाया जा चुका है। देश के साथ साथ अब उत्‍तराखंड में भी कोरोना वायरस के मामलों में कमी आ गई है। उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 95,986 हो गई। 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 6301 और लोगों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गई। इसके साथ अब तक कुल 25,818 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39yPNW8

शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नये मामले सामने आये

देहरादून, 29 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 95,986 हो गई। इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 6301 और लाभार्थियों को कोविड के टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 25,818 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नये मामलों में सर्वाधिक 35 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 21, हरिद्वार में 13 और उधमसिंह नगर में पांच मामले दर्ज किये गये। प्रदेश के 13 में से छह जिलों में शुक्रवार को इस महामारी का कोई मामला नहीं मिला। प्रदेश में अब तक महामारी से 1642 लोग जान गंवा चुके हैं। बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में 116 और लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91,713 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1289 है। इसके अनुसार 1342 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3px49Mj

उत्तराखंड सरकार ने शिवालिक एलीफेंट रिजर्व की अधिसूचना निरस्त करने पर रोक लगाई

देहरादून, 29 जनवरी (भाषा) उच्च न्यायालय के आदेश का अनुपालन करते हुए उत्तराखंड सरकार ने प्रदेश में शिवालिक एलीफेंट रिजर्व की अधिसूचना निरस्त करने पर रोक लगा दी है। प्रदेश के प्रमुख सचिव (वन) आनंद बर्धन ने बृहस्पतिवार को इस संबंध में आदेश जारी करते हुए रिजर्व की अधिसूचना रद्द करने संबंधी आठ जनवरी के शासनादेश पर रोक लगा दी। प्रदेश सरकार का यह आदेश उत्तराखंड उच्च न्यायालय के उस आदेश के अनुपालन में जारी किया गया है जिसमें उसने राज्य वन्यजीव बोर्ड की अधिसूचना रद्द करने संबंधी सिफारिश पर रोक लगा दी थी। बोर्ड ने देहरादून के जौलीग्रांट हवाई अड्डे के विस्तारीकरण सहित अन्य विकास परियोजनाओं के लिए रास्ता साफ करने के मद्देनजर शिवालिक एलीफेंट रिजर्व की अधिसूचना रद्द करने की सिफारिश की थी। बोर्ड की सिफारिश के आधार पर राज्य सरकार ने आठ जनवरी को इस संबंध में शासनादेश जारी कर गढ़वाल और कुमाऊं दोनों क्षेत्रों में फैले रिजर्व की अधिसूचना रद्द कर दी थी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Yqqv6l

गुरुवार, 28 जनवरी 2021

Uttarakhand News: गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की केदारखंड झांकी को मिला तीसरा स्थान

देहरादून में राजपथ पर निकाली गई उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला है। नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों यह पुरस्कार उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि और झांकी के दल नायक के एस चौहान ने प्राप्त किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य गठन के बाद उत्तराखंड ने अनेक बार गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया है लेकिन यह पहला अवसर है जब प्रदेश की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी अधिक भव्य रूप प्रदान किया गया है। रावत ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों के अलावा इससे जुडे अधिकारियों, झांकी बनाने वाले और इसमें सम्मलित सभी कलाकारों को बधाई भी दी। उत्तराखंड सूचना विभाग में उपनिदेशक एवं झांकी के दल नायक चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों के दल ने झांकी में हिस्सा लिया था। झांकी का थीम सांग 'जय जय केदारा' था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3otGhrF

प्रदर्शन के दौरान मरे किसान की आई ऑटोप्सी रिपोर्ट, शॉक और खून बहने से हुई मौत, परिजन ने किया खारिज

रुद्रपुर/नई दिल्ली दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन किसानों की रैली के दौरान उत्तराखंड के किसान की हुई मौत की ऑटोप्सी रिपोर्ट आ गई है। इसमें सिर के जख्म की वजह से शॉक और खून बहने की वजह से बताई गई है। रिपोर्ट में 6 जगहों पर चोट का जिक्र है। वहीं दूसरी तरफ मृतक के परिजन का कहना है कि मौत गोली लगने की वजह से हुई है। मृतक किसान की ऑटोप्सी में भौंह के ऊपर, ठुड्डी, खोपड़ी, कान की हड्डी, छाती, जांघ में जख्म की बात की गई है। हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के पास इस ऑर्डर की एक कॉपी है। परीक्षण करने वाले डॉक्टर्स ने जख्म को लेकर किसी तरह का कॉमेन्ट करने से इनकार कर दिया है। मृतक के परिजन का कहना है कि मौत गोली लगने से हुई। गोली ठुड्डी में लगी और दाहिने कान से बाहर निकली। अंकल इंद्रजीत सिंह ने कहा, 'एक डॉक्टर ने हमसे कहा कि बुलेट के जख्म के निशान दिख रहे हैं। आश्वस्त किए जाने के बाद हमने शांतिपूर्ण तरीके से शव का अंतिम संस्कार किया। हमें नहीं लगा था कि धोखा किया जाएगा।' के बाद ऑटोप्सी 27 जनवरी की तारीख में रात में 2 बजे किया गया। ठुड्डी के बाएं तरफ और मुंह से थोड़ा नीचे 2x1 सेंटीमीटर की साइज का जख्म का निशान मिला। वहीं एक और रिपोर्ट में दाहिने कान के ऊपर 6x3 सेंटीमीटर का जख्म मिला है। इस जगह से कान और दिमाग के कुछ हिस्से बाहर आए हैं। परिवार का कहना है कि ये निशान गोली लगने और बाहर निकलने के हैं। वहीं डेप्युटी सीएमओ मनोज शुक्ला ने कहा कि यह चोट ट्रैक्टर के जमीन से टकराने की वजह से हुआ। घटना के वीडियो में बैरिकेड के पास आते ही ट्रैक्टर अचानक पलटता नजर आ रहा है। लेकिन ये साफ नहीं हो पा रहा कि आखिर ट्रैक्टर पलटा किस वजह से। बता दें कि मृत किसान की पहचान नवनीत सिंह के रूप में हुई है। वह उत्तराखंड के रुद्रपुर के रहने वाले थे। तीस साल के नवनीत की एक साल पहले ही शादी हुई थी। किसानों ने नवनीत का शव आईटीओ चौक पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया और कथित तौर पर गोली चलाने वाले पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की। पुलिस ने प्रदर्शनकारियों के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iTvy8U

ऋषिकेश: 60 साल से गुफा में रह रहे थे 83 साल के साधु, राम मंदिर के लिए दिए 1 करोड़

एमएस नवाज, हरिद्वार ऋषिकेश के 83 साल के संत स्‍वामी शंकर दास ने जब अयोध्‍या में बनने वाले रुपये दान किए तो सभी दंग रह गए। वह पिछले 60 वर्षों से गुफा में रह रहे हैं। स्‍वामी शंकर दास ने बताया कि उनके गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से उन्‍होंने यह रकम जुटाई है। बुधवार को ऋषिकेश के स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच के कर्मचारी उस समय हैरान रह गए जब शंकर दास एक करोड़ का चेक लेकर पहुंचे। जब उन्‍होंने उनका अकाउंट चेक किया तो इस बात की पुष्टि हो गई कि उनका चेक सही है। इसके बाद आरएसएस के पदाधिकारी बुलाए गए ताकि प्रक्रिया पूरी हो सके। पहुंचे आरएसएस के पदाधिकारी ऋषिकेश के आरएसएस प्रमुख सुदामा सिंघल ने हमारे सहयोगी टाइम्‍स ऑफ इंडिया को बताया, 'जैसे ही हमें सूचना मिली हम फौरन बैंक पहुंचे। स्‍वामी सीधे पैसा दान नहीं कर सकते इसलिए यह चेक हमें दिया गया और हमने उन्‍हें रसीद दे दी। अब बैंक मैनेजर ट्रस्‍ट के अकाउंट में चेक जमा कर देगा।' स्‍वामी शंकर दास का कहना था कि वह गुप्‍त दान करना चाहते थे लेकिन दान की राशि जाहिर करने पर यह सोच कर सहमत हुए कि इससे मंदिर निर्माण के लिए औरों को प्रेरणा मिलेगी। स्‍वामी शंकर दास को स्‍थानीय लोग फक्‍कड़ बाबा कहते हैं, इन्‍हीं के दान-दक्षिणा से उनका जीवन चलता है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Mdvuoy

गणतंत्र दिवस समारोह में उत्तराखंड की झांकी को तीसरा स्थान

देहरादून, 28 जनवरी (भाषा) गणतंत्र दिवस समारोह में राजपथ पर निकाली गई उत्तराखंड की ‘केदारखंड’ झांकी को तीसरा पुरस्कार मिला है । नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय रंगशाला शिविर में केंद्रीय राज्य मंत्री किरेन रिजिजू के हाथों यह पुरस्कार उत्तराखण्ड सरकार के प्रतिनिधि और झांकी के दल नायक के एस चैहान ने प्राप्त किया। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य गठन के बाद उत्तराखण्ड द्वारा अनेक बार गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया गया है लेकिन यह पहला अवसर है जब उत्तराखण्ड की झांकी को पुरस्कार के लिए चुना गया है। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि 2013 में आई प्राकृतिक आपदा के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में केदारनाथ धाम का पुनर्निर्माण कर इसे पहले से भी अधिक भव्य रूप प्रदान किया गया है। रावत ने झांकी को पुरस्कार के लिए चुने जाने पर प्रदेशवासियों के अलावा इससे जुडे अधिकारियों, झांकी बनाने वाले और इसमें सम्मलित सभी कलाकारों को बधाई भी दी । उत्तराखण्ड सूचना विभाग में उपनिदेशक एवं झांकी के दल नायक चैहान के नेतृत्व में 12 कलाकारों के दल ने झांकी में हिस्सा लिया था । झांकी का थीम सांग “जय जय केदारा” था।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iSF642

रावत ने चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का किया हवाई निरीक्षण

देहरादून, 28 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के निकट चैखुटिया में प्रस्तावित हवाई पट्टी का हवाई निरीक्षण किया और कहा कि प्रदेश में हवाई संपर्क बढ़ाने के साथ ही भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण यह सेना के लिए भी बहुत उपयोगी होगा । हैलीकॉप्टर से अल्मोड़ा से पौड़ी आते समय प्रस्तावित हवाई पट्टी का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि गढ़वाल और कुमाऊं का मध्य क्षेत्र होने तथा गैरसैंण के समीप होने के साथ ही सीमान्त क्षेत्र से जुड़ा होने के कारण भी चैखुटिया सैन्य सुरक्षा की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण क्षेत्र है और इसीलिए इसके निर्माण का प्रस्ताव भारत सरकार को प्रेषित किया गया था। उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने भी सामरिक दृष्टि से चैखुटिया में हवाई पट्टी की नितान्त आवश्यकता बतायी है । हवाई पट्टी के निर्माण को पूरी तरह से राज्यहित में बताते हुए रावत ने कहा कि भारत-चीन सीमा के नजदीक होने के कारण सेना को भी उससे बहुत सुविधा होगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39p4omZ

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 82 नए मामले सामने आए, तीन और मरीजों की मौत

देहरादून, 28 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को 82 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि तीन अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया । इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 4827 और लाभार्थियों को टीके की पहली खुराक दी गयी जिसके साथ अब तक कुल 19,517 लोगों को कोरोना वायरस का टीका लगाया जा चुका है । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 82 नए मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढकर 95,908 हो गयी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 44 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में 17, नैनीताल में 11 और उधमसिंह नगर में पांच मरीज मिले । प्रदेश के 13 में से छह जिलों में बृहस्पतिवार को कोविड-19 का कोई मरीज नहीं मिला। संक्रमण से तीन और मरीजों की मृत्यु हो गई जिससे इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1642 हो गई । प्रदेश में 178 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 91,597 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1338 है । कोविड-19 के 1331 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qXVSS3

विधायक को बेटी का पिता बताने वाली महिला ने अब उनसे गुजारा भत्ता मांगा

देहरादून, 28 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में सत्ताधारी भाजपा के विधायक महेश नेगी पर कथित तौर पर दुष्कर्म करने और अपनी बेटी का पिता होने का आरोप लगाने वाली महिला ने अब अपने बच्चे के लिए उनसे मासिक गुजारा भत्ता मांगा है । महिला के वकील एस पी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि उनकी मुवक्किल ने अपनी बेटी के लिए विधायक से साठ हजार रुपये प्रतिमाह गुजारा भत्ता की मांग की है और इसके लिए उन्होंने परिवार अदालत का दरवाजा खटखटाया है । उन्होंने बताया कि अदालत ने महिला की याचिका स्वीकार कर ली है और नेगी को इस संबंध में एक नोटिस भेजा है । सिंह ने बताया कि अदालत ने महिला की याचिका पर सुनवाई के लिए 17 फरवरी की तारीख नियत की है । याचिका में महिला ने अपनी पुत्री के पिता का नाम महेश नेगी लिखा है । अल्मोड़ा जिले की द्वाराहाट सीट से विधायक नेगी पर पिछले साल अगस्त में महिला ने कथित तौर पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था और दावा किया था कि वह उसकी पुत्री के जैविक पिता हैं । अपने दावे की पुष्टि के लिए डीएनए जांच की मांग करते हुए उसने यहां एक स्थानीय अदालत से प्रार्थना की थी । यहां के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने विधायक नेगी से डीएनए जांच के लिए अपने रक्त का नमूना देने की खातिर अदालत में बुलाया था लेकिन स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए वह अदालत में पेश नहीं हुए । इस बीच, विधायक नेगी ने निचली अदालत के आदेश पर रोक के लिए उत्तराखंड उच्च न्यायालय का रूख किया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3cfsD9f

हरिद्वार महाकुंभ के स्‍वरूप पर संशय बरकरार... सीएम बोले- कोरोना से लड़ना पहली प्राथमिकता

पुलकित शुक्ला, हरिद्वार आधिकारिक रूप से मेला शुरू होने में महज 1 महीने का समय बचा है, लेकिन कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर संशय अभी बरकरार है। कोरोना का वैक्सीनेशन शुरू होने के बाद जहां कुंभ मेले के पूर्ण रूप से आयोजित होने की उम्मीद की जा रही थी वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कुंभ मेले के सीमित आयोजन के संकेत दिए हैं। बुधवार को मुख्यमंत्री ने मीडिया से बात करने के दौरान कहा, 'हमारी पहली प्राथमिकता कोरोना से लड़ाई है। ऐसे में कुंभनगरी हरिद्वार को वुहान बनाने का जोखिम नहीं लिया जा सकता। केंद्र सरकार की ओर से इन सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर कुंभ मेले के लिए गाइडलाइन जारी की गई है। केंद्र की गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।' श्रद्धालुओं की संख्‍या में हो सकती है कमीमुख्यमंत्री के इस बयान से स्पष्ट है कि राज्य सरकार कोरोना को लेकर किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। हालांकि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने यह पहले ही कह दिया था कि फरवरी महीने में समीक्षा करने के बाद ही कुंभ मेले का स्वरूप तय किया जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार की ओर से जारी एसओपी के लागू होने से निश्चित ही श्रद्धालुओं की संख्या के लिहाज से कुंभ मेले के स्वरूप पर असर पड़ेगा। केंद्र की एसओपी के विरोध में स्थानीय व्यापारीकुंभ मेले को सुरक्षित संपन्न कराने के लिए केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में एक एसओपी जारी की गई है। हरिद्वार के स्थानीय व्यापारी इस गाइडलाइन को अव्यावहारिक बता रहे हैं। बुधवार को स्थानीय व्यापारियों के एक समूह ने गाइडलाइन में बदलाव के लिए प्रधानमंत्री के नाम जिला प्रशासन को ज्ञापन भी सौंपा। कोविड र‍िपोर्ट पर है आपत्ति व्यापारी नेता संजीव नैयर का कहना है कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन व्यवहारिकता से कोसों दूर है। गाइडलाइन में श्रद्धालुओं को कोविड रिपोर्ट लाना अनिवार्य किया गया है जोकि व्यवहारिक नहीं है। राजनीतिक रैलियों और किसान आंदोलनों के लिए कोई एसओपी जारी नहीं की जाती है। अगर कुंभ के लिए जारी एसओपी में बदलाव नहीं होता तो व्यापारी वर्ग इसके खिलाफ खुलकर विरोध करेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36Brs0n

बुधवार, 27 जनवरी 2021

सल्ट में बनेगा ’जीना स्मारक : मुख्यमंत्री

देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को दिवंगत विधायक सुरेंद्र सिंह जीना की स्मृति मे उनके विधानसभा क्षेत्र सल्ट में एक स्मारक बनाने तथा एक राजकीय महाविद्यालय का नामकरण उनके नाम पर करने की घोषणा की । अल्मोडा में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए मुख्यमंत्री रावत ने जीना और उनकी पत्नी को भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि जनहित के कार्यों व प्रदेश के विकास में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता और उनके अधूरे कार्यों को राज्य सरकार पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने सल्ट क्षेत्र में जीना की स्मृति में एक स्मारक बनाने की घोषणा की । इसके अलावा, उन्होंने राजकीय महाविद्यालय मनीला को सुरेंद्र सिंह के नाम पर करने की भी घोषणा की । सरकारी विज्ञप्ति के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा कि दिवंगत जीना से सबका बहुत ही सहज और सरल रिश्ता तथा गहरा लगाव था। उन्होंने कहा कि उनके कहने पर इस क्षेत्र के लिए 63 विकास योजनाओं की उन्होंने घोषणा की है जिसमें से 42 पूर्ण हो चुकी है और बाकी भी जल्द पूरा हो जायेंगी। पिछले साल नवंबर में पत्नी की मृत्यु के एक पखवाडे बाद ही 50 वर्षीय भाजपा विधायक जीना की भी कोविड 19 से मृत्यु हो गई थी ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2M06SzD

मेले को सीमित करने पर संत भी हो सकते हैं नाराज : हरीश रावत

हरिद्वार, 27 जनवरी (भाषा) कांग्रेस महासचिव और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बुधवार को केंद्र एवं राज्य सरकार पर यहां आयोजित होने वाले कुंभ मेले की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि मेले को सीमित किए जाने से संत नाराजगी जता सकते हैं । यहां हर की पौड़ी पर स्नान करने और गंगा की पूजा अर्चना करने के बाद रावत ने संवाददाताओं से कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार कुंभ मेले की उपेक्षा कर रही हैं जिससे वह बेहद दुखी हैं। इससे पहले उन्होंने यहां पहुंचकर साधु संतों से भी मुलाकात की । कुंभ के मामले को लेकर रावत ने 24 जनवरी को हरिद्वार में साधु संतों के बीच जाने का ऐलान किया था लेकिन उनका यह कार्यक्रम स्थगित हो गया था जिसके बाद उन्होंने बुधवार को निरंजनी अखाड़ा, निर्वाणी अखाड़ो के संतों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि कुंभ को लेकर केंद्र सरकार की मानक संचालन प्रक्रिया और इसके बाद जारी पत्र से ऐसा लगता है कि कुम्भ को सीमित किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस बात पर संत नाराजगी भी जता सकते हैं। रावत ने आरोप लगाया कि संस्कृति के महान पर्व को लेकर राज्य व केंद्र सरकारें उदासीन हैं और उन्होंने कुंभ की बेहतर तैयारी नही की है। उन्होंने कोरोना संक्रमण के बीच स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े किये ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3t1h8Ih

उत्तराखंड में कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आये

देहरादून, 27 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में बुधवार को कोविड-19 के 85 नये मामले सामने आये जबकि तीन और मरीजों की मौत हो गई। इस बीच, 16 जनवरी से जारी टीकाकरण अभियान के तहत 144 और लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके की पहली खुराक दी गयी जिससे राज्य में अभी तक टीका लेने वाले लाभार्थियों की कुल संख्या बढ़कर 14690 हो गई। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 85 नये मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95826 हो गयी। कोविड-19 के नये मामलों में सर्वाधिक 44 मामले देहरादून जिले में सामने आए। वहीं नैनीताल में 20, हरिद्वार में 11 और ऊधमसिंह नगर में छह नये मामले सामने आये। प्रदेश के 13 में से छह जिलों में बुधवार को कोविड-19 का कोई नया मामला सामने नहीं आया। तीन और मरीजों की मृत्यु होने से राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1639 हो गई। प्रदेश में 96 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91419 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1439 है। कोविड-19 के 1329 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39jOWZw

मंगलवार, 26 जनवरी 2021

Kisan Andolan: दिल्ली में हुई हिंसा के बाद उत्तराखंड में अलर्ट, कई जिलों के प्रवेश द्वारों पर भारी पुलिस बल तैनात

देहरादून दिल्ली में किसान रैली के दौरान हुई झड़प के बाद हुई एक किसान की मौत के बाद उत्तराखंड पुलिस भी अलर्ट हो गई है। पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने एसएसपी देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए। वहीं डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए एजेंसियों को अलर्ट रहने को कहा है। मंगलवार को गणतंत्र दिवस पर राजधानी दिल्‍ली में किसानों कि ट्रेक्टर रैली में यूपी उत्तराखंड कि सीमा के निवासी किसान नवदीप सिंह की मौत के बाद उत्‍तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। जिलों के प्रवेश द्वार पर कड़ी सुरक्षा इस संबंध में आज मंगलवार को उत्‍तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने देहरादून, हरिद्वार, उधम सिंह नगर व नैनीताल के एसएसपी को निर्देशित किया है कि जिलों के प्रवेश द्वारों पर सुरक्षा कड़ी की जाए।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3a5j75L

उत्तराखंड में 1 दिन की मुख्यमंत्री बनीं सृष्टि गोस्वामी से खास बातचीत, हरीश रावत ने इस वजह से कहा- धन्यवाद

करन खुराना, हरिद्वारहरिद्वार जनपद के ग्राम दौलतपुर की निवासी और रुड़की बीएसएम पीजी कॉलेज में बीएससी के अंतिम वर्ष की छात्रा सृष्टि गोस्वामी से एनबीटी ऑनलाइन ने बात की। इस दौरान सृष्टि से उनसे एक दिन के मुख्यमंत्री बनने के अनुभव के बारे में जानकारी ली गई। उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनीं सृष्टि गोस्वामी आत्मविश्वास से लबरेज हैं। सृष्टि ने बताया कि प्लान इंडिया संस्था, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग की ओर से बालिकाओं को प्रेरित करने के लिए यह कार्यक्रम तय किया गया था। 2018 में बाल विधानसभा में भी वो बाल मुख्यमंत्री का पदभार संभाल चुकी हैं। सृष्टि गोस्वामी ने बताया, 'एक हफ्ते पहले ही मुझे पता चला कि इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पद पर मेरा चयन हुआ है और भिन्न-भिन्न प्रकार के विभाग मेरे सामने प्रस्तुति देंगे। जिस तरह से कार्यक्रम हुआ ऐसा मैंने नहीं सोचा था। एक मुख्यमंत्री की तरह मुझे फ्लीट और एस्कॉर्ट मिला था। विधानसभा में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। तीन घंटे के कार्यक्रम में तेरह विभागों ने समीक्षा रिपोर्ट दी। इसके बाद मैंने अपने सुझाव दिए। सृष्टि ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव में डेम्स का सेफ्टी ऑडिट, पुलों की जर्जर व्यवस्था को दुरुस्त करना, बालिका और महिला सशक्तिकरण, नशे के विरुद्ध अभियान चलाना, सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा आदि पर अपने महत्वपूर्ण विचार दिए।' हरीश रावत ने आभार व्यक्त किया सोमवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अपने फेसबुक वॉल पर सृष्टि गोस्वामी की प्रशंसा की और डेम्स सेफ्टी ऑडिट संबंधित मुद्दा उठाने पर सृष्टि गोस्वामी का आभार व्यक्त किया। सृष्टि गोस्वामी ने बताया कि उनकी संविधान में खासी रुचि है इसलिए वह बीएससी करने के बाद कानून की पढ़ाई या पॉलिटिकल साइंस में आगे की पढ़ाई करने की सोच रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Mvb2iw

रावत ने गणस पर दिल्ली तंत्र दिवमें हिंसा की निंदा की

देहरादून, 26 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली में हुई हिंसा की निंदा करते हुए उसे किसानों के नाम पर किया गया अराजक तत्वों का कृत्य बताया । भारत विकास परिषद द्वारा यहां आयोजित सामूहिक वन्दे मातरम गायन कार्यक्रम में हिस्सा लेते हुए अपने संबोधन में मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘26 जनवरी को दिल्ली में किसानों के नाम पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा जो कृत्य किया गया, वह नहीं होना चाहिए था।’’ उन्होंने कहा, 'जो किसान 26 जनवरी के पर्व पर ऐसा कदम उठाये वह किसान नहीं हो सकता। इस प्रकार की घटना हम सबके लिये चिन्ता का विषय है।' रावत ने हालांकि कहा कि उत्तराखंड में इस प्रकार की कोई घटना न होने देने के लिए राज्य सरकार कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अराजकता फैलाने और उपद्रव करने में शामिल नहीं होने वाले किसानों को वह नमन करते हैं। उन्होंने कहा, ' दिल्ली में जो कुछ हुआ, उससे हमारे किसान भाई अच्छी तरह समझ चुके हैं कि इस प्रकार सरकारी सम्पत्ति का नुकसान करने का कोई तर्क नहीं हो सकता। ' केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों को पूर्णतः किसानों के हित में बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे उनकी आय दुगनी होने का लक्ष्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार किसानों के व्यापक हित लिये प्रतिबद्ध है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NDNXLn

उत्तराखंड में केवल 39 नए कोविड मामले

देहरादून, 26 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में मंगलवार को 39 नए मरीजों में कोविड 19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि एक अन्य ने महामारी से दम तोड़ दिया । यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 39 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,741 हो गयी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 27 देहरादून जिले में सामने आए जबकि हरिद्वार में छह और नैनीताल में तीन मरीज मिले । प्रदेश के 13 में से सात जिलों में मंगलवार को कोई कोविड मरीज नहीं मिला । मंगलवार को प्रदेश में एक कोविड मरीज की मृत्यु हुई जिसके साथ इस महामारी से मरने वालों की संख्या 1,636 हो गई । प्रदेश में 102 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 91323 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1455 है । कोविड-19 के 1327 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2KPYNwF

भाजपा को हराने के लिए हरीश रावत को सीएम प्रत्याशी बनाना जरूरी : कांग्रेस सांसद

पिथौरागढ़, 26 जनवरी (भाषा) कांग्रेस सांसद प्रदीप टम्टा ने मंगलवार को कहा कि उत्तराखंड में 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराने के लिए हरीश रावत को मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में नामित करना जरूरी है । यहां एक संवाददाता सम्मेलन में टम्टा ने कहा, “हरीश रावत उत्तराखंड से एकमात्र राष्ट्रीय नेता हैं । अगर उन्हें मुख्यमंत्री पद का प्रत्याशी घोषित किया जाता है तो कांग्रेस पक्के तौर पर यह लड़ाई जीतेगी।” राज्यसभा सांसद ने कहा कि राज्य में और कोई पार्टी नेता ऐसा नहीं है जिसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया जा सके क्योंकि उनका कद रावत के कद से छोटा है । टम्टा ने कहा, “इंदिरा ह्रदयेश और प्रीतम सिंह जैसे नेताओं का कद स्थानीय है जबकि रावत एक राष्ट्रीय नेता हैं । मुख्यमंत्री के चेहरे के रूप में रावत के होने से कांग्रेस मतदाताओं को इकट्ठा करना मुश्किल नहीं होगा।” उन्होंने दावा किया कि उत्तराखंड में जबरदस्त सत्ता—विरोधी लहर है और राज्य की जनता भाजपा शासन से मुक्ति चाहती है । हाल में एक मीडिया हाउस द्वारा कराए गए ओपिनियन पोल का जिक्र करते हुए टम्टा ने कहा कि वर्तमान मुख्यमंत्री को देश में सबसे खराब मुख्यमंत्रियों के रूप में आंका गया है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/36gHqN3

Farmers Protest in Delhi: 'किसानों ने लाल किला फतह किया' ट्वीट करके घिरी कांग्रेस, अब किया ये काम

देहरादून गणतंत्र दिवस पर किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान दिल्ली में खूब बवाल हुआ। इस बीच कुछ किसानों ने लाल किले की प्राचीर से अपना झंडा फहराया दिया। किसानों के इस कदम से जहां लोगों में गुस्सा पैदा हुआ, वहीं कांग्रेस की उत्तराखंड इकाई ने तारीख की। ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से मंगलवार को ट्वीट किया, 'किसानों ने किया लाल किला फतेह। इंकलाब जिंदाबाद। हालांकि बाद में ट्वीट पर हुए हंगामे के बाद इसे हटा दिया गया। दरअसल 26 जनवरी के मौके पर किसानों ने दिल्ली में ट्रैक्टर रैली निकालने की घोषणा की थी। इस पर दिल्ली पुलिस ने तय रूट से ट्रैक्टर रैली निकालने की अनुमति भी दे दी थी। लेकिन मंगलवार को अचानक से सब कुछ बदल गया। ट्रैक्टर रैली में निकले कुछ किसानों ने जगह-जगह जमकर उत्पाद मचाया। इस दौरान कुछ किसानों ने लाल किले पर कब्जा जमाते हुए वहां पर अपना झंडा फहरा दिया। बवाल बढ़ा तो डिलीट किया ट्वीट लाल किले पर किसानों के झंडा फहराने की हर तरफ से आलोचना होने लगी। इस बीच उत्तराखंड यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट किया, 'किसानों ने किया लाल किला फतेह। इंकलाब जिंदाबाद। कांग्रेस के इस ट्वीट पर लोगों ने गुस्सा जाहिर की। मुसीबत बढ़ते देख कांग्रेस आलाकमान के फरमान पर फौरन ट्वीट को डिलीट कर दिया गया।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qU5dtY

Success Story : बचपन में दिव्यांगों को पढ़ाया, कमजोरों के लिए बनाया स्टार्टअप

फार्ब्स ने एशिया के अंडर 30 बिजनेसमैन में हकदर्शक के महज 30 साल के फाउंडर अनिकेत डोगरे को शामिल किया, छह साल पहले शुरू किया था स्टार्टअप. कोरोना काल में मजदूरों के कागजात बनाने से लेकर 10 हजार छोटे उद्यागों की मदद. 300 नई नौकरियां भी दी. हर माह एक लाख कमजोर परिवारों को मिलती है सरकारी मदद. सरकार व सामाजिक संगठनों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के अनूठे आइडिया पर करते हैं काम.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/36e17VO

Success Story : बचपन में दिव्यांगों को पढ़ाया, कमजोरों को हक दिलाने शुरू किया हकदर्शक स्टार्टअप, अब 12 करोड़ का टर्नओवर

फार्ब्स ने एशिया के अंडर 30 बिजनेसमैन में हकदर्शक के महज 30 साल के फाउंडर अनिकेत डोगरे को शामिल किया, छह साल पहले शुरू किया था स्टार्टअप. कोरोना काल में मजदूरों के कागजात बनाने से लेकर 10 हजार छोटे उद्यागों की मदद. 300 नई नौकरियां भी दी. हर माह एक लाख कमजोर परिवारों को मिलती है सरकारी मदद. सरकार व सामाजिक संगठनों को एक प्लेटफॉर्म पर लाने के अनूठे आइडिया पर करते हैं काम.

from Latest News सक्सेस स्टोरी News18 हिंदी https://ift.tt/3cdNqd5

उत्तराखंड में हर्षोल्लास से मना गणतंत्र दिवस, फहराया गया तिरंगा, झांकी में दिखी संस्कृति की झलक

देहरादून उत्तराखंड में मंगलवार को 72वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया और परेड ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने तिरंगा फहराने के बाद परेड की सलामी ली। इस मौके पर सुरक्षा बलों के जवानों ने शानदार ‘मार्च पास्ट’ करते हुए राज्यपाल को सलामी दी। मार्च पास्ट में 20 कुमाऊं रेजिमेंट, भारत तिब्बत सीमा पुलिस, 46वीं वाहिनी पीएसी महिला, प्रदेश पुलिस, होमगार्ड, अश्व दल, पुलिस संचार, दंगा नियंत्रण वाहन, अग्नि शमन वाहन आदि शामिल रहे। दिखी संस्कृति की झलक समारोह में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, लोकसभा सांसद महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, राज्य सभा सांसद नरेश बंसल, देहरादून के महापौर सुनील उनियाल गामा, स्थानीय विधायक खजान दास, मुख्य सचिव ओम प्रकाश, प्रदेश के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इस दौरान, विभिन्न सांस्कृतिक दलों द्वारा छोलिया, गढ़वाली, कौथिक, हारूल, पौणा नृत्यों का शानदार प्रदर्शन किया गया। परेड में दिखीं ये झांकियां समारोह में वन विभाग, राज्य आपदा प्रतिवादन बल, ग्राम्य विकास व उरेडा, स्मार्ट सिटी, शिक्षा विभाग, पर्यटन, उद्यान, स्वास्थ्य एवं उद्योग विभागों की योजनाओं और नीतियों पर आधारित झांकियों का भी प्रदर्शन किया गया। सीएम ने अपने आवास में फहराया तिरंगा गणतंत्र दिवस के अवसर पर चार पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को उत्कृष्ट सेवा के लिए राज्यपाल उत्कृष्ट सेवा पदक प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री रावत ने गणतंत्र दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री आवास में ध्वजारोहण किया और वहां उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पुलिस के जवानों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। फ्रीडम फाइटर्स को दी गए श्रद्धांजलि रावत ने प्रदेश की जनता को शुभकामनाएं देते हुए राज्य की सुख-समृद्धि की कामना की तथा स्वतंत्रता आन्दोलन में अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले एवं देश की एकता एवं अखण्डता के लिए कार्य करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iNtxuM

सोमवार, 25 जनवरी 2021

उत्तराखंड में 62 नए कोविड-19 के मामले

देहरादून, 25 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में सोमवार को 62 नए मरीजों में कोविड-19 महामारी की पुष्टि हुई जबकि चार अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इस बीच, प्रदेश में कोविड के खिलाफ टीकाकरण अभियान में बृहस्पतिवार को 58 जगहों पर 4,032 लोगों को टीका लगाया गया। 16 जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 14,546 लोगों को टीके का पहला इंजेक्शन लग चुका है। यहां प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 62 मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,702 हो गयी है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 28 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 13, और हरिद्वार में 10 मरीज मिले। सोमवार को प्रदेश में चार और कोविड-19 मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक प्रदेश में 1,635 मरीज जान गंवा चुके हैं। प्रदेश में सोमवार को 254 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 91,221 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1,523 है। प्रदेश में कोविड-19 के 1,323 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Yg9ETy

तेंदुए के हमले में महिला की मौत

देहरादून, 25 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले के देवलथाल क्षेत्र में सोमवार को तेंदुए ने हमला कर एक महिला को मार डाला। पिथौरागढ़ के उपप्रभागीय वन अधिकारी नवीन पंत ने बताया कि हराली अगर गांव निवासी 40 वर्षीया सीमा देवी गांव की अन्य महिलाओं के साथ खेत में घास काट रही थी उसी वक्त तेंदुए ने उनपर हमला किया। तेंदुआ महिला को कुछ मीटर दूर तक घसीटता ले गया लेकिन साथी महिलाओं द्वारा शोर मचाए जाने पर उसे छोड़कर जंगल में भाग गया। तेंदुए के हमले में बुरी तरह घायल सीमा की कुछ देर बाद ही मौत हो गई। वन अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र में पिछले तीन महीने में तेंदुए के हमले में यह तीसरी मौत है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iO7Quz

रविवार, 24 जनवरी 2021

डीजीपी अशोक कुमार ने उत्तराखंड पुलिस को दी यह नसीहत, बोले- निडर होकर काम करें, किसी के दबाव में नहीं

करन खुराना, देहरादून उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिसकर्मियों को संदेश दिया है कि पुलिसकर्मी बिना किसी दबाव के काम करें। अशोक कुमार ने जबसे पुलिस महानिदेशक का कार्यभार संभाला है पुलिस अमले को लेकर बहुत संजीदगी से कार्य कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस को निडर होकर काम करने के लिए प्रेरित करते हुए यह संदेश दिया है कि वो मेरे नाम से किसी के भी प्रभाव में ना आएं बल्कि निर्भीक होकर काम करें। ने कहा, 'अगर कोई व्यक्ति यह बोले कि वो मेरा भाई है या मेरा रिश्तेदार है या मेरे गांव से है आदि, उससे आप यह कहें कि डीजीपी मेरे भी डीजीपी हैं।' डीजीपी ने कहा, 'मैं सबसे नजदीक अपनी पुलिस का हूं और रहूंगा।आपको प्रभाव या दबाव में आकर कोई गलत कार्य नहीं करना है।' इस बारे में जब डीजीपी अशोक कुमार से बात की गई तो उनका कहना था कि जो लोग असल में आपके करीबी होते हैं तो वे ऐसी हरकत नहीं करते। बल्कि फेक लोग अपना प्रभाव जमाने के लिए इस तरह की हरकत करते हैं। कानून सबके लिए एक समान है, चाहे वो हमारा रिश्तेदार हो या न हो। कानून विधिवत कार्य करेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3c92OYy

हरिद्वार महाकुंभ के लिए आ गए दिशा-निर्देश, श्रद्धालुओं को साथ में लानी होगी कोरोना निगेटिव रिपोर्ट

देहरादून हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। इस बीच केंद्र सरकार ने कुंभ के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर दिया है। इसके तहत श्रद्धालुओं को निगेटिव कोविड रिपोर्ट को साथ लाना अनिवार्य कर दिया गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से यह एसओपी जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपने साथ 72 घंटे पहले की कोविड-मुक्त होने की जांच रिपोर्ट लानी होगी। एसओपी के अनुसार, कुंभ के दौरान छह फीट की सामाजिक दूरी, चेहरे पर मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। इस दौरान कोई प्रदर्शनी, मेला या प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं होगा। कुंभ मेले में किसी भी स्थान पर थूकना प्रतिबंधित होगा। दिशा-निर्देशों में 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र वालों के अलावा गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कुंभ मेले में आने से रोकने के लिए प्रदेश सरकार को पर्याप्त प्रचार करने को कहा गया है। कुंभ मेले में मेला प्रशासन को पर्याप्त एंबुलेंस की व्यवस्था करनी होगी और एक हजार बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल बनाना होगा। इसे बाद में 2000 बिस्तर तक का अस्‍पताल बनाया जा सके, इसकी तैयारी भी करने रखने के लिए कहा गया है। इसके अलावा, दून अस्पताल, जौलीग्रांट अस्पताल और अन्‍य पास के अस्‍पतालों में परीक्षण की सुविधा को भी मजबूत करना होगा। 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक चल सकता है महाकुंभ एसओपी में साफ किया गया है कि स्वास्थ्यकर्मी और अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद ही मेले में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। महाकुंभ मेले के आयोजन की संभावित तिथियां 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक हैं। इस दौरान बड़े स्नान पर्वों जैसे 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 21 अपैल रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Mlz9QI

कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को लानी होगी नेगेटिव कोविड रिपोर्ट

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) केंद्र ने हरिद्वार में होने वाले कुंभ के लिए जारी मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में श्रद्धालुओं को नेगेटिव कोविड रिपोर्ट को साथ लाना अनिवार्य कर दिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी में कहा गया है कि कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को अनिवार्य रूप से अपने साथ 72 घंटे पहले की कोविड-मुक्त होने की जांच रिपोर्ट लानी होगी । कुंभ के दौरान छह फीट की सामाजिक दूरी, चेहरे पर मास्क पहनने, सैनिटाइजेशन सहित सभी प्रकार के कोविड प्रोटोकॉल का पालन अनिवार्य होगा। इस दौरान कोई प्रदर्शनी, मेला या प्रार्थना सभा का आयोजन नहीं होगा। कुंभ मेले में किसी भी स्थान पर थूकना प्रतिबंधित होगा। दिशा-निर्देशों में 65 वर्ष से अधिक और 10 वर्ष से कम उम्र वालों के अलावा गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को कुंभ मेले में आने से हतोत्साहित करने के लिए प्रदेश सरकार को पर्याप्त प्रचार करने को कहा गया है। कुंभ मेले में मेला प्रशासन को पर्याप्त एंबुलेंस की व्यवस्था करनी होगी और एक हजार बिस्तर वाला अस्थाई अस्पताल बनाना होगा जिसे विस्तारित कर 2000 बिस्तर तक पहुंचाने की गुंजाइश भी होनी चाहिए। इसके अलावा, दून अस्पताल, जौलीग्रांट अस्पताल तथा अन्य निकटवर्ती अस्प्तालों में परीक्षण की सुविधा को भी मजबूत करना होगा। एसओपी में साफ किया गया है कि स्वास्थ्यकर्मी तथा अग्रिम मोर्चे पर रहकर काम करने वाले अन्य कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद ही मेले में ड्यूटी पर तैनात किया जाएगा। महाकुंभ मेले के आयोजन की संभावित तिथियां 27 फरवरी से 30 अप्रैल तक हैं। इस दौरान बड़े स्नान पर्वों जैसे 27 फरवरी को माघ पूर्णिमा, 11 मार्च को महाशिवरात्रि, 21 अपैल रामनवमी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3iFm697

हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी बनीं ‘उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री’

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर रविवार को हरिद्वार जिले की छात्रा सृष्टि गोस्वामी ने उत्तराखंड की ‘एक दिन की बाल मुख्यमंत्री’ बनकर विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली और उनका प्रस्तुतिकरण देखा। गोस्वामी ने बैठकों के दौरान बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान किए जाने, कॉलेजों के नजदीक मादक पदार्थों की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाने जैसे अपने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत की प्रेरणा तथा मुख्य सचिव ओमप्रकाश और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष ऊषा नेगी के समन्वित प्रयासों से हुए इस कार्यक्रम के तहत सृष्टि की अध्यक्षता में उत्तराखंड विधानसभा में बाल विधायक सदन का आयोजन किया गया। इसमें न केवल बाल नेता प्रतिपक्ष आसिफ हसन ने सदन में सरकार के समक्ष प्रश्न उठाया बल्कि बाल मुख्यमंत्री सृष्टि तथा उनके बाल मंत्रियों ने उनका क्रमवार उत्तर भी दिया। मुख्यमंत्री रावत ने बाल सदन की कार्यवाही को प्रदेश की बालिकाओं का सम्मान बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से बालिकाओं को अपनी पहचान नाने में मदद मिलेगी। रावत ने कहा, ‘‘बालक कल के नागरिक हैं। हमारे ये भावी कर्णधार देश को बेहतर दिशा की ओर ले जाएं, इसके लिए आवश्यक है कि इन्हें समसामायिक विषयों के साथ ही विधायिका के स्तर पर होने वाले कार्यों की जानकारी भी रहे।’’ कार्यक्रम में बाल विकास विभाग ने जहां महिलाओं और बच्चों से सबन्धित अपराध तथा उनके उन्मूलन के लिए उठाए जा रहे कदमों के बारे में बताया वहीं पुलिस विभाग ने बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा मुक्ति अभियान के लिए ‘ऑपरेशन सत्य’ तथा बाल तस्करी मुक्ति हेतु ‘ऑपरेशन स्माइल’ के उदाहरण प्रस्तुत किये। इसके अतिरिक्त उद्योग, स्मार्ट सिटी, शिक्षा, आदि विभागों ने भी प्रस्तुतिकरण दिया। इस मौके पर उत्तराखण्ड बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्षा ऊषा नेगी ने मुख्यमंत्री रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि बालिकाओं और बच्चों को इस तरह के बाल सदन में अवसर देने से उन्हें जीवन में और आगे बढने तथा कुछ करने की प्रेरणा मिलती है। विभागों की समीक्षा और प्रस्तुतिकरण के दौरान बाल मुख्यमंत्री सृष्टि ने कई महत्वपूर्ण सुझाव साझा किये। उन्होंने बालिकाओं को विद्यालय आने जाने के लिए खासतौर से वाहनों में सुरक्षित माहौल बनाने, घरेलू हिंसा, नशाखोरी और बाल अपराधों पर लगाम लगाने तथा महिलाओं के लिए सुरक्षित, सहज और सर्व स्वीकार्य वतावरण बनाने के सुझाव दिये। बाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए सृष्टि ने अपनी तुलना फिल्म ‘नायक’ के हीरो से किए जाने पर कहा कि वह तो सिनेमा था और असल जीवन में बाल मुख्यमंत्री बनकर वह बहुत उत्साहित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बाल सदन से निकले सुझावों को राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग को सौंपा जाएगा जिन्हें वह आगे मुख्यमंत्री रावत को सौंपेगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pilPLQ

उत्तराखंड में कोविड मामलों में भारी गिरावट, रविवार को मिले केवल 54 नए मामले

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में रविवार को कोविड-19 के केवल 54 नए मामले सामने आये जो पिछले सात महीने में सबसे कम है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। उत्तराखंड में जुलाई माह में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस पीडि़तों की संख्या 100 के पार हुई थी । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 54 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 95640 हो गयी है । इसमें कहा गया है कि ताजा मामलों में सर्वाधिक 23 नैनीताल जिले में सामने आए जबकि देहरादून में 15, और हरिद्वार में 10 मरीज मिले । बुलेटिन के अनुसार रविवार को प्रदेश में दो और संक्रमित मरीजों ने दम तोड दिया जिसके बाद प्रदेश में महामारी से अब तक मरने वालों की संख्या 1631हो गयी है। इसमें कहा गया है कि प्रदेश में रविवार को 57 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए और अब तक कुल 90967 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और राज्य में उपचाराधीन मामलों की संख्या 1725 है । प्रदेश में कोविड 19 के 1317 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pkNpYU

दिव्य, भव्य और सुरक्षित होगा हरिद्वार कुंभ-मुख्यमंत्री

देहरादून, 24 जनवरी (भाषा) मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि हरिद्वार में आयोजित होने वाला कुम्भ मेला पूरी तरह ’बेदाग’ होगा और देश एवं दुनिया से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की हर अपेक्षा पर हमारी सरकार पूरी तरह खरा उतरेगी। हरिद्वार में कुंभ मेला क्षेत्र में चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने के के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से बातचीत में बताया कि कुंभ मेला क्षेत्र में कुल 86 निर्माण कार्य स्वीकृत थे जिनमें से दो बाद में निरस्त किये गए थे। उन्होंने बताया कि शेष 84 में से अधिकतर काम पूरा हो गया है और सभी कार्य बढ़िया एवं व्यवस्थित तरीके से किए गए हैं। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने कहा कि कोरोना का संक्रमण अभी खत्म नहीं हुआ है बल्कि अब वह नए रूप में आ गया है । उन्होंने कहा कि ऐसे में कुम्भ को दिव्य और भव्य के साथ सुरक्षित बनाना भी राज्य सरकार की जिम्मेदारी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिये केंद्र सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं और उसी के मुताबिक ही कोरोना से बचाव के अनुकूल कुंभ की व्यवस्थाएं होंगी। उन्होंने कहा कि कुंभ में श्रद्धालुओं को स्वच्छता, आस्था, धार्मिक परम्पराएं व लोक संस्कृति देखने को मिलेगी। इससे पहले, निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी कार्यों के सुव्यवस्थित तरीके से किये जाने पर संतोष जताया । रावत ने इसके अलावा अपूर्ण कार्यों को समय पर पूरा करने का अधिकारियों को निर्देश दिया । उन्होंने अधिकारियों से काम को पूरा करने में आ रही दिक्कतों तथा उनके पूरा होने के समय को लेकर भी जानकारी ली । प्रदेश के मुख्य सचिव ओमप्रकाश व अन्य अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग से हरिद्वार पहुंवने के दौरान मुख्यमंत्री ने रास्ते में लालतप्पड़ फ्लाई ओवर का भी निरीक्षण किया ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/39cI2Fh

Srishti Goswami one day CM: एक दिन की मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने संभाला कार्यभार, देहरादून में शुरू हुई विधानसभा

करन खुराना,देहरादून नैशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हरिद्वार की ने एक दिन के लिए उत्तराखंड के सीएम पद की कुर्सी संभाली। देहरादून पहुंच कर बाल विधानसभा में सृष्टि ने एक दिन का मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण किया। मुख्यमंत्री बनने के बाद सभी विधायकों और अधिकारियों ने सृष्टि को शुभकामनाएं दीं। मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद बाल विधानसभा शुरू हुई जहां पर विभागीय अधिकारियों ने अपनी विभाग की समीक्षा रिपोर्ट पेश की। इसके बाद मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी ने नेता प्रतिपक्ष से निवेदन किया कि अगर आपके कोई सवाल है तो वे सरकार के समक्ष रखे ताकि उनपर विचार किया जा सके। कार्यक्रम में बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी और उच्च शिक्षा राज्यमंत्री धन सिंह रावत मौजूद रहे। बालिकाओं को प्रेरित करने का है लक्ष्य इस दौरान बाल सरंक्षण आयोग की अध्यक्ष उषा नेगी ने बताया कि राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में यह आयोजन किया गया है। इस आयोजन का मूल उद्देश्य बालिकाओं को प्रेरित करना है। उषा नेगी ने बताया कि साथ ही किस तरह से सत्र, शासकीय और प्रशासनिक कार्य होते है और किस तरह से उन कार्यो पर अमली जामा पहनाया जाता है,इन सब की जानकारी बच्चों तक पहुंचाना इस कार्यक्रम का मकसद है। इसीलिए विभागीय स्तर पर बात करके यह कार्यक्रम तय किया गया था। बीएसी एग्रीकल्चर की स्टूडेंट हैं सृष्टि 19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के BSM पीजी कॉलेज से ‌BSc एग्रीकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी की गांव में छोटी सी दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरणा बनीं सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाइलैंड में भारत की अगुआई कर चुकी हैं। वह दो साल से 'आरंभ' नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3c6MhnS

शनिवार, 23 जनवरी 2021

Uttarakhand news : त्रिवेंद्र रावत कैबिनेट ने 15 प्रस्तावों पर लगाई मुहर, लिए कई बड़े फैसले

देहरादून उत्तराखंड में त्रिवेंद्र सिंह रावत नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने कई बड़े अहम फैसले लिए हैं। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में होने वाली इस मीटिंग में कई योजनाओं और प्रस्तावों पर मुहर लगी। इसके साथ ही बैठक में आवास, राजस्व, वित्त, ऑडिट, उच्च शिक्षा, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग समेत कई दूसरे विभागों से संबंधित सेवा नियमावली से जुड़े मसलों पर चर्चा के बाद अहम मुहर लगाई गई। दरअसल राज्य के प्रीमैट्रिक स्तर के 42 हजार से ज्यादा छात्रों की पिछले दो साल की छात्रवृत्ति सरकार खुद अदा करेगी। समाज कल्याण विभाग की विभिन्न छात्रवृत्तियों के सत्यापन की प्रक्रिया को भी सरकार ने इस साल के लिए सरल कर दिया। कुंभ मेले में तय समय पर सभी निर्माण कार्य पूरे करने के लिए सरकार ने कमिश्नर और मेलाधिकार के अधिकार भी बढ़ाने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दे दी गई। शुक्रवार शाम सीएम आवास में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। छात्रों की स्कॉलरशिप खुद अदा करेगी सरकार रिपोर्ट्स के मुताबिक उत्तराखंड में 2017-18 और 2018-19 के दौरान केंद्र से छात्रवृत्ति आवंटन नहीं मिलने से अनुसूचित जाति के 22492 छात्र-छात्राएं छात्रवृत्ति से वंचित रह गए थे। इसको लेकर उत्तराखंड सरकार ने तय किया कि वह छात्रवृत्ति की इस 3.79 करोड़ की धनराशि को अपने चालू वित्तीय वर्ष 2020-21 के बजट से भुगतान करेगी। इसी तरह ओबीसी छात्रवृत्ति योजना के तहत 20149 छात्र-छात्राओं को भी उक्त छात्रवृत्ति की 4.36 करोड़ की राशि के भुगतान को भी मंजूरी दी गई। कुंभ मेले की तैयारी पर भी फोकस इसके साथ ही मेलाधिकारी को किसी काम की अहमियत को देखते हुए उसका 50 फीसदी विस्तार करने का अधिाकर भी दे दिया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश के अनुसार कुंभ मेले के लिए एसओपी तय करने के लिए केंद्र सरकार से एक दौर की वार्ता कर ली गई है। निकाय में घर होने पर भी नहीं जाएगी जिपं अध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख सदस्यता परिसीमन के कारण जिला पंचायत और क्षेत्र पंचायत के अध्यक्षों, ब्लाक प्रमुखों, व सदस्यों के घर यदि शहरी निकाय में आए हैं तो उनकी सदस्यता समाप्त नहीं होगी। प्रदेश मंत्रिमंडल ने पंचायती राज अधिनियम के तहत संशोधन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कौशिक के मुताबिक, जब वे चुने गए थे, तब वे उनके घर ग्रामीण क्षेत्र में थे। अशासकीय स्कूलों और कॉलेजों के संस्कृत शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगा प्रदेश के अशासकीय स्कूल और कॉलेजों के संस्कृत के शिक्षकों का मानदेय बढ़ेगा। बृहस्पतिवार को कैबिनेट की बैठक में इसके प्रस्ताव को पास किया गया। कहा गया कि संस्कृत शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह निर्णय लिया गया है। प्रदेश में अशासकीय स्कूलों में पढ़ा रहे संस्कृत के शिक्षकों को अब तक दस हजार रुपये मानदेय मिलता था, लेकिन अब पांच साल से बच्चों को पढ़ाने वाले शिक्षकों को 15 हजार रुपये मानदेय मिलेगा। 16 प्रस्तावों में से 15 पर लिया गया फैसला शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने बताया कि बैठक में कुल 16 प्रस्ताव आए, जिनमें से 15 पर निर्णय हुआ, जबकि एक प्रस्ताव स्थगित हुआ। उन्होंने कहा कि उत्तरप्रदेश राज्य के लिए आवंटित ऐसे कर्मचारी जो लंबे समय से उत्तराखंड में कार्यरत हैं, उन्हें यह लिखकर देना होगा कि वे उत्तराखंड कैडर में रहना चाहते हैं, लेकिन वरिष्ठता सूची में उन्हें उत्तराखंड मूल संवर्ग के कर्मचारियों से नीचे रहना होगा। ऐसा करने पर उनके वेतन या भत्तों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने दिया जाएगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3oasJB9

Srishti Goswami one day CM: 'नायक' की तरह आज उत्तराखंड में एक दिन की सीएम बनेंगी हरिद्वार की सृष्टि

देहरादून फिल्म 'नायक' के एक दिन के सीएम की कहानी आज उत्तराखंड में दिखेगी। संडे को नैशनल गर्ल्स चाइल्ड डे पर हरिद्वार की सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की एक दिन की सीएम बनेंगी। खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में विधानभवन में बाल विधानसभा सत्र के आयोजन के दौरान सृष्टि को सीएम पद की जिम्मेदारी देंगे। सृष्टि फिर रावत सरकार में चल रही योजनाओं जैसे आयुष्मान योजना, स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट, होम स्टे आदि की समीक्षा करेंगी। इस दौरान सृष्टि के सामने करीब एक दर्जन विभागीय अधिकारी अपने-अपने प्रोजेक्ट से जुड़ा 5-5 मिनट का प्रेजेंटेशन देंगे। सृष्टि खुद बाल विभाग पर प्रेजेंटेशन देंगी। 19 साल की सृष्टि हरिद्वार के दौलतपुर गांव की रहने वाली हैं और रुड़की के BSM पीजी कॉलेज से ‌BSc एग्रिकल्चर में 7वें सेमेस्टर की छात्रा हैं। उनके पिता प्रवीण पुरी की गांव में छोटी सी दुकान है और मां सुधा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हैं। बच्चों की पढ़ाई के लिए प्रेरणा बनीं सृष्टि गोस्वामी को इससे पहले 2018 में हुई बाल विधानसभा में कानून निर्माता चुना गया था। साल 2019 में वह गर्ल्स इंटरनैशनल लीडरशिप कार्यक्रम में थाइलैंड में भारत की अगुआई कर चुकी हैं। वह दो साल से 'आरंभ' नामक योजना चला रही हैं। इसमें इलाके के गरीब बच्चों खासकर लड़कियों को पढ़ाई के लिए प्रेरित कर रही हैं।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3qQlJLt

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले

देहरादून, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 122 नये मामले सामने आये । इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 95,586 हो गयी है । एक सरकारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है। बुलेटिन के अनुसार संक्रमण के कारण प्रदेश में आज किसी की मौत नहीं हुयी है । बुलेटिन में कहा गया है कि उत्तराखंड में 90,942 लोग संक्रमण मुक्त हुये हैं । इसमें कहा गया है कि प्रदेश में 1,314 मरीज राज्य से बाहर चले गये हैं और प्रदेश में 1,701 लोगों का इलाज चल रहा है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2YbaroM

मुख्यमंत्री रावत ने देहरादून में 'सैन्य धाम' की आधारशिला रखी

देहरादून, 23 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शनिवार को देहरादून में ''सैन्य धाम'' की आधारशिला रखी। साथ ही उन्होंने कहा कि इसका निर्माण कुछ इस तरह किया जाना चाहिए कि आने वाले पर्यटकों के हृदय में देशभक्ति की भावना उत्पन्न हो। पुरकुल गांव में परियोजना के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान रावत ने कहा, '' इसके निर्माण में राज्य के शहीदों के गांवों, बड़ी नदियों और प्रमुख तीर्थस्थलों की मिट्टी एवं पत्थरों का प्रयोग किया जाए ताकि जिसके भी कदम यहां पड़ें, उसे प्रेरणा मिले।'' इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद जवानों और अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों की पत्नी को मिलने वाली अनुग्रह राशि को 10 लाख रुपये से बढ़ाकर 15 लाख रुपये किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक जनसभा में उत्तराखंड के लिए इस शब्द का उपयोग किया था, जिसके बाद सैन्य धाम के निर्माण की योजना बनाई गई। रावत ने कहा कि सैन्य धाम में एक संग्रहालय भी होगा, जिसमें शहीदों के जीवन से संबंधित यादगार वस्तुएं होंगी।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2NmjvoK

देहरादून में राजभवन की ओर कूच कर रहे किसानों और पुलिस में झड़प

करन खुराना, देहरादूनकृषि कानूनों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर किसानों के विरोध की गूंज अब देश के दूसरे हिस्सों में जोरदार तरीके से सुनाई दे रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कृषि कानूनों का विरोध करते हुए राजभवन की ओर कूच कर रहे किसानों और पुलिस में झड़प हो गई। देहरादून से पहले लच्छीवाला बॉर्डर पर किसानों को रोकने के लिए पुलिस अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने किसानों को समझाने का प्रयास किया गया, लेकिन किसान अपनी जिद पर अड़े थे और वापस लौटने को नहीं माने। इसी दैरान पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल मंडल नीरू गर्ग ने बताया कि अभी माहौल सामान्य है। पुलिसवालों को निर्देश दिया गया है कि अगर कानून का उल्लंघन हुआ है तो किसानों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करें। सभी अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और स्थिति नियंत्रण में है।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3ccmHxw

Srishti Goswami Uttarakhand: कौन हैं उत्तराखंड की एक दिन की मुख्यमंत्री बनने वाली सृष्टि, सीएम बनकर करेंगी यह काम

देहरादून 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर, हरिद्वार निवासी सृष्टि गोस्वामी उत्तराखंड की सीएम बनेंगी। उन्हे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत देहरादून में बाल सभा सत्र के दौरान एक दिन के लिए उत्तराखंड का सीएम बनाएंगे। सृष्टि के सामने सभी विभागीय अधिकारी अपने विभाग के कार्यों का प्रजेंटेशन देंगे। जानें सृष्टि गोस्वामी के बारे में..... रविवार को बाल विधानसभा दोपहर 12 बजे से तीन बजे तक आयोजित होगी। यह बाल विधानसभा तीन साल में एक बार आयोजित की जाती है। बाल विधानसभा में हर तीन वर्ष में बाल मुख्यमंत्री का चयन किया जाता है। इस बार बाल विधानसभा में मुख्यमंत्री सृष्टि गोस्वामी को बनाया जाएगा। सृष्टि खुद बाल विभाग का प्रजेंटेशन देंगी। बीएससी एग्रीकल्चर की हैं छात्रा सृष्टि गोस्वामी ग्राम दौलतपुर की निवासी है और रुड़की के बीएसएम पीजी कॉलेज से बीएससी एग्रीकल्चर में 7वे सेमेस्टर की छात्रा हैं। सृष्टि गोस्वामी ने अपना एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। जिसमें उन्होंने इस कार्य के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर की और सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद दिया। पिता चलाते हैं छोटी से दुकान, मां आंगनबाड़ी कार्यकत्री सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी गांव में एक छोटी सी दुकान चलाते हैं और उसकी मां सुधा एक आंगनवाड़ी कार्यकत्री हैं। इससे पहले 2018 में, सृष्टि को उत्तराखंड में बाल सभा के कानून निर्माता के रूप में चुना गया था। 2019 में, वह लड़कियों के अंतर्राष्ट्रीय नेतृत्व में भाग लेने के लिए थाईलैंड गई थीं। बालिका शिक्षा के लिए करती हैं काम सृष्टि के पिता प्रवीण पुरी ने बताया कि सृष्टि बहुत ही होनहार बच्ची है। वह हर जगह छात्राओं के उत्थान के लिए काम करना चाहती हैं। वह एक सामाजिक संगठन का हिस्सा भी हैं जो लड़कियों को शिक्षा प्राप्त करने के लिए प्रेरित करता है। वह लड़कियों की शिक्षा के लिए काम करती है और इसमें गर्व महसूस करती है। इन मुद्दों पर होगा सृष्टि का फोकस सृष्टि ने कहा कि एक दिन का सीएम बनने के बाद वह विभागों की समीक्षा करेंगी। प्रजेंटेशन देखने के बाद उन्हें अपना सुझाव देंगी। उनका फोकस बालिका सुरक्षा और उनके उत्थान से जुड़े मुद्दों पर होगा।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/3pasffX

शुक्रवार, 22 जनवरी 2021

देहरादून में बनेगा उत्तराखंड का सैन्यधाम

देहरादून, 22 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत शनिवार को यहां पुरकुल गांव में राज्य स्तरीय सैन्यधाम का शिलान्यास करेंगे जहां देश की आजादी के बाद से देश की रक्षा में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले वीर सपूतों का विवरण अंकित होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवे धाम के रूप में सैन्यधाम का नाम लिया था और अब देहरादून में सैन्यधाम बनने जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसके लिये पर्याप्त भूमि तथा धन की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि सैन्यधाम में राज्य की गौरवशाली सैन्य परम्परा के साथ ही इससे संबंधित सभी जानकारी भी आम जनता को उपलब्ध होगी। यहां जारी एक सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार, रावत ने सैनिकों के हित को सर्वोपरि बताते हुए कहा कि सैनिकों और पूर्व सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए प्रदेश स्तर पर अपर मुख्य सचिव और जिला स्तर पर अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि इसके अलावा, राज्य सरकार द्वारा देश की रक्षा में मारे गए सैनिकों व अर्ध सैनिकों के एक परिजन को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी में समायोजित करने की व्यवस्था भी की गई है। इस संबंध में उन्होंने बताया कि अब तक 14 आश्रितों को सेवायोजित किया जा चुका है जबकि छह अन्य की नियुक्ति प्रक्रिया गतिमान है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड वीरता पदक से अलंकृत सैनिकों के अनुदान में सबसे अधिक वृद्धि करने वाला राज्य हैं। उन्होंने कहा कि वीरता पदक प्राप्तकर्ता सैनिकों एवं उनकी विधवाओं को दी जाने वाली वार्षिकी राशि 30 वर्ष के स्थान पर अब आजीवन दिये जाने की व्यवस्था की गई है तथा विभिन्न युद्धों, सीमान्त झडपों तथा आन्तरिक सुरक्षा में मारे गए सैनिकों व अर्द्ध सैनिकों की विधवाआ या आश्रितों को एकमुश्त रू 10,000,00 अनुदान दिये जाने की व्यवस्था की गई हैं। रावत ने कहा कि युद्ध अपंगता के कारण सेवामुक्त हुए सैनिकों को आवासीय सहायता अनुदान दो लाख रू दिया जा रहा है ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/2Y27YNp

उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के 110 नए मामले

देहरादून, 22 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड में शुक्रवार को 110 नए मरीजों में कोविड -19 की पुष्टि हुई जबकि तीन अन्य संक्रमितों ने महामारी से दम तोड दिया । एक बुलेटिन में इसकी जानकारी दी गयी है। इस बीच, प्रदेश में कोविड-19 टीकाकरण अभियान में शुक्रवार को 35 जगहों पर 2308 लाभार्थियों को टीका लगाया गया । सोलह जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 10514 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है । प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 110 नए मरीजों के मिलने के साथ ही प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढकर 95464 हो गयी है । ताजा मामलों में सर्वाधिक 54 देहरादून जिले में सामने आए जबकि नैनीताल में 29, और हरिद्वार में 13 मरीज मिले । शुक्रवार को प्रदेश में तीन और कोविड मरीजों ने दम तोड दिया । महामारी से अब तक प्रदेश में 1629 मरीज जान गंवा चुके हैं । प्रदेश में शुक्रवार को 183 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए । अब तक कुल 90730 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 1795 है । प्रदेश में कोविड 19 के 1310 मरीज प्रदेश से बाहर चले गए हैं ।


from Uttarakhand News in Hindi, Uttarakhand News, उत्तराखंड समाचार, उत्तराखंड खबरें| Navbharat Times https://ift.tt/363yxXg